Quoteआधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए भाजपा सरकार केरल में कई परियोजनाओं पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है: कोच्चि में पीएम मोदी
Quoteहमारी सरकार देश के छोटे किसानों और मछली पालकों के हितों के प्रति भी बहुत संवेदनशील है: केरल में पीएम मोदी
Quoteपूरे देश में जहां-जहां राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार केरला के विकास को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है: कोच्चि में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल की कोचीन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केरल की धरती को ऐतिहासिक बताया और सभी को ओणम की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आज़ादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है। इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित और वंचितों के अलावा सभी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की है। भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र की एनडीए सरकार, केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। केंद्र सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग 2 लाख पक्के घर स्वीकृत हुए हैं। खास बात है कि इनमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे भी किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ की चर्चा करते हुए बताया कि केरल के 36 लाख मरीजों ने इस योजना के तहत इलाज कराया है। इससे केरल के करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होने से बचे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस अभियान का सबसे अधिक लाभ केरल के युवाओं और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बेटियों को होने वाला है। केरल की कनेक्टिविटी पर आज जितना केंद्र सरकार फोकस कर रही है, वो अभूतपूर्व है। रोड और हाईवेज से जुड़े 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर केरल में काम चल रहा है। केरल की हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है और अब हर गांव में तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। केंद्र सरकार मछलीपालकों के हितों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ केरल के 37 लाख किसान परिवारों को हो रहा है। पहली बार मछुआरों को किसानों की तरह ही किसान क्रेडिट कार्ड मिला है। पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों की सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।

पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार केरल के विकास को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। उन्होंने भारत में हो रहे तेज विकास पर बोलते हुए कहा कि आज जीडीपी और जीएसटी के आंकड़े हों या रोजगार के बढ़ते अवसर ये सभी भारत के तेज विकास के सूचक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तेज विकास की राह में अगर सबसे बड़ा कोई रोड़ा है तो वो है भ्रष्टाचार। इसलिए उसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है, देश की राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं। देश और केरल के लोगों को इनसे हमेशा सतर्क रहना है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि केरल के लोग अब बीजेपी को एक नई उम्मीद के रूप में देखने लगे हैं। वे समझने लगे हैं कि भाजपा बदलाव लाने और देश एवं राज्यों का विकास करने के प्रति संकल्पित है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Average Electricity Supply Rises: 22.6 Hours In Rural Areas, 23.4 Hours in Urban Areas

Media Coverage

India’s Average Electricity Supply Rises: 22.6 Hours In Rural Areas, 23.4 Hours in Urban Areas
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM pays tributes to revered Shri Kushabhau Thackeray in Bhopal
February 23, 2025

Prime Minister Shri Narendra Modi paid tributes to the statue of revered Shri Kushabhau Thackeray in Bhopal today.

In a post on X, he wrote:

“भोपाल में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनका जीवन देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहा है। सार्वजनिक जीवन में भी उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”