“भाजपा की, एनडीए की डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है। आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। उनको धुएं से मुक्ति मिली है। असम में एलपीजी कवरेज जो 5 साल पहले 50 प्रतिशत से भी कम थी, वह आज करीब शत-प्रतिशत होने को है। इसी तरह बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा भी असम के गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंची है। आयुष्मान भारत योजना के तहत असम के लाखों परिवारों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा से जोड़ा जा चुका है। कोशिश यह भी है कि असम की हर 3 लोकसभा सीटों के बीच एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। 5 सालों में 8 मेडिकल कॉलेज यहां बन चुके हैं। इनमें लखीमपुर और बिस्वनाथ चरिआली के मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को असम के बिहपुरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इसके साथ ही, उन्होंने सिपाझार में भी एक रैली को संबोधित किया। बिहपुरिया में अपने संबोधन में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “असम में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े 5 लाख से ज्यादा आवास स्वीकृत किए गए हैं। गांव में सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने में हमारी डबल इंजन की सरकार दोगुनी शक्ति से काम कर रही है। 5 साल पहले तक असम में करीब 13 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ था। बीते 5 साल में ही हमने असम में इससे भी ज्यादा यानि करीब 15 हजार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें बनाई हैं। इसमें से लखीमपुर जिले में ही लगभग 7 सौ किलोमीटर सड़कें बनी हैं। इसी तरह असम में सैकड़ों किलोमीटर के नए हाईवे बने हैं, पुराने हाईवे का चौड़ीकरण किया गया है।
पीएम मोदी ने कहा, “इस क्षेत्र में भारत की ऑर्गेनिक उत्पाद में आत्मनिर्भरता के लिए बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। ऑर्गेनिक उत्पादों की बहुत डिमांड देश में भी है और दुनिया में भी है। लखीमपुर सहित यह पूरा क्षेत्र तो बाओ-धान यानि लाल चावल के लिए मशहूर है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत इस चावल को देश और विदेश के बाजारों में बेहतर पैकेजिंग, बेहतर मार्केटिंग के लिए काम किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से भी यहां के किसान परिवारों को बहुत लाभ हो रहा है।”
पिछले पांच वर्षों में किए गए असम सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज असम को हिंसा, आतंक, घुसपैठ, अराजकता और अवैध कब्जों से मुक्ति मिल रही है। एनडीए की सरकार ने सिर्फ 5 साल में टी-वर्कर्स की मजदूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है। एनडीए की सरकार चाय जनजाति के साथियों को, विशेष रूप से बहनों को सम्मान का, गरिमा का जीवन देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस वर्ष केंद्र सरकार ने बजट में भी 1000 करोड़ रुपए की विशेष व्यवस्था सिर्फ और सिर्फ चाय बगान में काम करने वाले परिवारों के लिए की है।“ उन्होंने कहा, “बीते 5 साल हमने असम के विकास की नींव मजबूत की, अब असम को आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए हम काम करने वाले हैं। असम भाजपा का संकल्प पत्र अब सामने है। ये संकल्प पत्र, असम की आकांक्षाओं, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये संकल्प, असम के युवाओं के विकास, उनके लिए नए अवसर बनाने का है। ये संकल्प किसान परिवारों, यहां के मूल निवासियों के निरंतर विकास का है। ये संकल्प पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और आवाजाही बेहतर बनाने का है।“
लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कमल के निशान पर बटन दबाना है और डबल इंजन की सरकार को मजबूत बनाना है। असम में फिर एक बार, NDA सरकार!”
आज असम रायफल्स का 186वां Raising Day भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
असम रायफल्स का देश की रक्षा में गौरवमयी इतिहास रहा है।
मैं आज असम की धरती से, असम रायफल्स की शौर्य परंपरा का अभिनंदन करता हूं, सैल्यूट करता हूं: PM @narendramodi
भाजपा की, एनडीए की, डबल इंजन की सरकार का मतलब है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
संकल्प- असम के तेज़ विकास का, आत्मनिर्भरता का।
सम्मान- असम की भाषा-वेशभूषा, संस्कारों और संस्कृति का।
सुरक्षा- करप्शन से, हिंसा से, आतंक से, घुसपैठ से।
सुविधा- पढ़ाई की, दवाई की, कमाई की, आवाजाही की और सिंचाई की: PM
हमने संस्कृति के सेतु बांधे हैं- दर्जनों जनजातियों के सौहार्द को मज़बूत किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
बराक-ब्रह्मपुत्र-पहाड़ और भौयाम- आज सभी एक ही समान अपनी संस्कृति और परंपरा को साझा कर रहे हैं: PM @narendramodi
हमने शांति के सेतु बांधे हैं- 5 साल में हिंसा पर लगाम लगी है, जबकि कांग्रेस के शासन में हिंसा आम बात थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
हमने पूरी संवेदनशीलता और विश्वास के साथ ऐतिहासिक बोडो समझौते को करके असम में स्थाई शांति का मार्ग मजबूत किया है: PM @narendramodi
सोचिए!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
कांग्रेस के दशकों साल के शासन के बाद भी असम में सिर्फ 3 बड़े पुल बन पाए थे।
लेकिन एनडीए सरकार के 6 सालों के भीतर ही, असम में ढोला सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल आज काम करना शुरू कर चुके हैं।
इनके अलावा यहां अनेक पुलों पर काम तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- टी गार्डन में काम करने श्रमिकों को धोखा देना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- हिंसा और अलगाववाद।
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- घुसपैठियों को बढ़ावा देना: PM @narendramodi
आपने कांग्रेस की 15 साल की करप्ट सरकार भी देखी है और डबल इंजन की 5 साल की सरकार भी देखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
कांग्रेस के राज में उद्योग बंद हो रहे थे, नए उद्योग लगाने के लिए कोई तैयार नहीं था।
आज नए उद्योगों के लिए नई उम्मीदें यहां बनी हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस के पास आज ना नेता हैं, ना ही सही नीयत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
कांग्रेस अब एक ही नीति पर चल रही है- झूठ बोलो, भ्रम फैलाओ, और किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करो।
इसलिए आपको कांग्रेस से सावधान रहना है, सतर्क रहना है: PM @narendramodi
कोरोना की मुश्किल परिस्थिति को जिस प्रकार यहां की सरकार ने संभाला है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस सेवाभाव से काम किया है,
जिस प्रकार गरीब से गरीब की सहायता की है,
ये संस्कार श्रीमंत शंकरदेव की संत परंपरा से ही मिलते हैं: PM @narendramodi in Bihpuria, Assam
कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों, जिन नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि ‘बताद्रवा थान’ तक को इन्होंने नहीं छोड़ा था।
इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया: PM
NDA सरकार की प्रतिबद्धता है कि बताद्रवा थान में एक बड़ा संस्थान बने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
श्री श्री माधवदेव कलाक्षेत्र के लिए भी काम किया जा रहा है।
श्री माधवदेव यूनिवर्सिटी के लिए काम प्रगति पर है।
सिवसागर को देश की 5 महान धरोहरों में शामिल करने के लिए भी कदम उठाए गए हैं: PM @narendramodi
असम की शान काज़ीरंगा को भी कांग्रेस के पाले-पोसे कब्ज़ाधारियों से मुक्त किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
घुसपैठ को रोकने के लिए ढूबरी के बॉर्डर को सील किया जा चुका है।
जो हिस्सा बाकी रह गया है उसको सील करने के लिए काम जारी है: PM @narendramodi
जो दल असम के मूल निवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा हो, कांग्रेस आज उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है, किसी को भी धोखा दे सकती है: PM @narendramodi
कांग्रेस का हाथ आज एक ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार है असम की पहचान को तबाह करना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
जो दल घुसपैठ पर ही फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है: PM @narendramodi
यहां लखीमपुर में जिन वामपंथियों, जिन लेफ्ट के लोगों के साथ कांग्रेस गले मिल रही है, उन्हीं को केरल में जाकर गालियां दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
ऐसा महाझूठ जो हमारे सत्रों-नामघरों-अभ्यारण्यों में अवैध कब्जे की गारंटी देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
ऐसा महाझूठ जो अवैध शिकार की और करप्शन की गारंटी दे सकता है।
ये एक ऐसा महाझूठ है- जो अपनी सत्ता के लिए असम के गौरव को, असम की चाय तक को पूरी दुनिया में बदनाम कर सकता है: PM @narendramodi
ये कांग्रेस का महाजोत नहीं, कांग्रेस का महाझूठ है !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
ऐसा महाझूठ- जिसका ना विचार है, ना संस्कार है।
ऐसा महाझूठ- जिसके पास ना नेता है, ना नीति है।
ऐसा महाझूठ- जो सिर्फ और सिर्फ घुसपैठ की, लूट की गारंटी देता है: PM @narendramodi
एनडीए की सरकार ने सिर्फ 5 साल में Tea Workers की मज़दूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
अब वही कांग्रेस, बड़े-बड़े झूठ बोल रही है, श्रमिक भाई-बहनों में भ्रम फैला रही है: PM @narendramodi
दशकों तक कांग्रेस ने टी-गार्डन्स में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
15 साल के शासन में ये लोग Tea Workers की मज़दूरी को 100 रुपए के आसपास तक ही ला पाए।
कांग्रेस की ये सच्चाई, असम का हर टी-गार्डन वर्कर जानता है: PM @narendramodi
भाजपा की, एनडीए की , डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। उनको धुएं से मुक्ति मली है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि बहुत जल्द हर गरीब को अपनी पक्की छत मिले, किसी को भी घर के लिए तरसना ना पड़े।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
विशेषरूप से जो टी गार्डन में रहने वाले हमारे साथी हैं, उनतक ये मूल सुविधाएं जल्द से जल्द और तेज़ी से पहुंचाई जाएं, इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
5 साल पहले तक असम में करीब 13 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
यानि 70 साल में 13 हजार किलोमीटर।
बीते 5 साल में ही हमने इससे भी ज्यादा यानि करीब 15 हज़ार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें असम में बनाई हैं: PM @narendramodi