प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में शुक्रवार को बेल्लारी और तुमकुरु में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ ही सबके कल्याण के लिए संकल्पित है। राज्य की जनता ने अभी से ज्यादा मजबूत बीजेपी सरकार बनाने का मन बना लिया है। इसीलिए अब तो कांग्रेस को मेरे ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति हो रही है। इसी से पता चलता है कि तुष्टिकरण के लिए वो किस हद तक जा सकती है। इसी तुष्टिकरण और वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेके। कांग्रेस अपने निजी फायदे के लिए डिफेंस सेक्टर को भी इम्पोर्ट पर निर्भर रखना चाहती थी। लेकिन अब बीजेपी की सरकार है, जो देश में ही डिफेंस की आधुनिक फैक्ट्रियां लगाकर अपनी सेना को सशक्त बना रही है।
किसान कल्याण के कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार उनके हित में फैसले लेती रही है। हमने इस सीजन के लिए एमएमपी में फिर वृद्धि की है। कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने तो पेयजल और सिंचाई के पानी तक के लिए लोगों को परेशान किया। अपर भद्रा प्रोजेक्ट हो या येत्तिनाहोले प्रोजेक्ट कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने इन पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। कर्नाटक के लोगों की बरसों पुरानी मांगें हों या फिर उनके सपने, सभी बीजेपी ही पूरे कर रही है। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में अपर भद्रा प्रोजेक्ट के लिए 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। हर घर और हर खेत तक पानी पहुंचे, ये डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है।
बीजेपी सरकार के दौरान हुए चौतरफा विकास पर पीएम ने कहा कि हमारी सरकार यहां अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। हाल में ही तुमकुरु में साउथ इंडिया के पहले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ है। यहां इंडस्ट्रियल टाउनशिप्स के निर्माण पर भी तेज गति से काम हो रहा है। तुमकुरु-रायदुर्ग रेल लाइन हो या तुमकुरु-चित्रदुर्ग-दावणगेरे रेल लाइन हो, इनसे यहां विकास में और तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही पार्टियां यहां विकास के हर प्रोजेक्ट को रोकने की तैयारी में है। बिना 85 परसेंट कमीशन खाए, ये कोई काम आगे नहीं बढ़ने देंगे। इसलिए, आपको मेरी एक बात याद रखनी है। जेडीएस का हर कैंडिडेट कांग्रेस का ही कैंडिडेट है। जेडीएस को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश और विकास के लिए बाधा बन जाएगा।
प्रधानमंत्री ने आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में कहा कि इसरो के पूर्व चेयरमैन कस्तूरीरंगन जी की कमान में देश के करोड़ों लोगों के सुझावों के बाद हमारी सरकार ने इसको लागू किया। इस नीति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कन्नड़ जैसी स्थानीय भारतीय भाषाओं में भी पढ़ाई पर जोर दिया गया है। ताकि गरीबों के बच्चे भी मातृभाषा में पढ़ाई करके डॉक्टर-इंजीनियर बन सकें। लेकिन अब कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि वो इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोक देगी। क्योंकि कांग्रेस कर्नाटक में गरीब के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर नहीं बनने देना चाहती। आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर रोक लगाकर कांग्रेस यहां के बच्चों और युवाओं के भविष्य को तबाह करना चाहती है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार का मतलब तुमकुरु में बनी एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री भी है। ये इतनी बड़ी फैक्ट्री इसलिए बनी, क्योंकि हमने सेना के लिए ‘मेड इन इंडिया’ सिस्टम पर बल दिया। कांग्रेस पूरी तरह से देश को इंपोर्ट पर निर्भर रखना चाहती थी। क्योंकि कांग्रेस के लिए डिफेंस सेक्टर एक ऐसा क्लब रहा है, जहां मामा-चाचा और सगे संबंधी मिलकर उसको लूट सकते हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कमीशन के बगैर डिफेंस डील नहीं होती थी। ये बीजेपी की ही सरकार है, जो देश में ही डिफेंस की आधुनिक फैक्ट्रियां लगा रही है और देश की सेना को सशक्त कर रही है।
इससे पहले पीएम मोदी ने बेल्लारी की सभा में कहा कि बीजेपी का मेनिफेस्टो उसके लिए संकल्प पत्र है, जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोडमैप है। जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है। कांग्रेस के पूरे घोषणा पत्र में सिर्फ ये वापस ले लेंगे, ये हटा देंगे, वो निरस्त कर देंगे, इसे रोक देंगे, इस पर प्रतिबंध लगा देंगे यानि सारी नकारात्मक चीजों पर ही फोकस किया गया है। आतंकवाद के बदलते स्वरूप पर पीएम मोदी ने कहा कि स्मगलिंग और ड्रग्स का कारोबार हो या सांप्रदायिक उन्माद सबके तार आतंक से ही जुड़े होते हैं। बीते कुछ वर्षों में आतंक का एक और स्वरूप देखा गया है। बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है। देश के खूबसूरत राज्य को लेकर ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटबैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक भी शब्द बोलने की हिम्मत खो चुकी है। वोटबैंक की चाह में इस पार्टी ने आतंकवाद के सामने घुटने तक टेक दिए हैं। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी जरूरी है। बीजेपी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। लेकिन जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था, Law and Order सबसे जरूरी है। और देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज, समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इसीलिए कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और उसके सहयोगियों से बहुत सावधान रहना है।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या आपको पता है कि सूडान में चल रहे संकट में हजारों भारतीय वहां फंसे हुए थे। इसमें कर्नाटक के भी सैकड़ों साथी थे। कर्नाटक चुनावों में फायदा उठाने के लिए कांग्रेस सूडान में फंसे हमारे भाई-बहनों के जीवन को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आई। लेकिन हम ऑपरेशन कावेरी चलाकर ऐसी-ऐसी जगहों से भारतीयों को वापस लाए, जहां विमान तक उतरना मुश्किल था। कांग्रेस चाहती थी कि सूडान में भारतीयों के साथ कोई अनहोनी हो, ताकि वह इसका फायदा इस चुनाव में उठा सके। संकट के समय में राजनीति करने की इसी ओछी प्रवृत्ति के कारण ही कांग्रेस को एक बार फिर इस चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Congress encourages corruption, creates false narratives, misleads people. pic.twitter.com/d5PLO6SkGL
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
BJP's resolve - Make Karnataka the number one state.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
Congress' agenda - Make false promises, obstruct development. pic.twitter.com/JARs8lFMcF
The Congress has objection if I say 'Jai Bajrang Bali'.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
The people of the country and Karnataka are seeing to what extent the Congress is going for appeasement: PM @narendramodi pic.twitter.com/ckrOOCoFDY
Congress has surrendered itself to terrorism for the sake of its vote bank. Such a party can never work for keeping Karnataka secure. pic.twitter.com/bxxumpUZRu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
For vote bank politics, Congress is siding with anti-social elements. pic.twitter.com/lCGQqbg5x2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
Congress never takes pride in our tribal culture. pic.twitter.com/BHoZlKPc5E
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
Congress' hatred towards tribal community is so much that it did not support a woman belonging to tribal community as the Presidential candidate. pic.twitter.com/aycHZgoO6R
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
The forward-looking BJP government at Centre has implemented a new National Education Policy meeting the needs of the 21st century.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
But the Congress has announced that if it comes to power, it will not implement the new National Education Policy. pic.twitter.com/pqP2H6kFkc
HAL's new manufacturing facility in Tumakuru is an example of good governance of BJP's double engine government. pic.twitter.com/86WegJDJHT
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
For the Congress, the defence sector was a club of looting the country.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2023
It was the 85% commission government of the Congress, which ruined HAL. pic.twitter.com/oGQdEdbVlE