प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूपी के बहराइच में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोग जितनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं, इससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी इस धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे तेज विकास का उल्लेख करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। योगी जी की सरकार पिछले पांच सालों से हर वो प्रयास कर रही है, जिससे आपके जीवन में सहूलियत आ सके और गरीब को सम्मान मिल सके। भाजपा सरकार के प्रयासों की वजह से अब उत्तर प्रदेश में डर का माहौल दूर हो रहा है और आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्कूलों की स्थिति में सुधार लाया जा रहा है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और नए इंजीनियरिंग संस्थान बन रहे हैं। ITI और पॉलिटेक्निक में भी सीटों को बढ़ाया गया है। कारोबार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के जरिए मदद दी जा रही है। स्टार्ट अप योजना के जरिए पैसा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है, गांव-देहात में भी हेल्थ और वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। सामान्य लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमारी सरकार योजनाएं लागू कर रही है। ये सब काम बिना भेदभाव और तुष्टीकरण के हो रहे हैं। यही तो है सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।“
गरीबों के कल्याण के लिए सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गरीब की तकलीफ को समझते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। यूपी के साढ़े चार करोड़ से ज्यादा गरीब भाई-बहन इस योजना से जुड़े हुए हैं। हमारी सरकार संकट के समय साथ नहीं छोड़ती बल्कि गरीब परिवार का संबल बनती है। गरीबों के लिए सरकार की यही संवेदनशीलता कोरोना काल में भी दिखी। कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए सरकार ने अन्न के भंडार खोल दिए। आज यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। हमारी सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी गरीब वैक्सीन से छूट ना जाए। भाजपा की सरकार ने देशभर में 44 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। जनधन खातों के कारण अब छोटे किसानों, पशुपालकों-मछलीपालकों को भी बैंकों से आसानी से ऋण मिल रहा है। स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी, ठेलेवालों को भी बैंकों से बिना गारंटी लोन दिया जा रहा है। इस प्रकार के काम तभी होते हैं, जब सही मायने में गरीब को सशक्त करने का इरादा हो।“
यूपी में तेजी से बढ़ रहे रोजगार और कारोबार का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “योगी जी ने पांच साल में करीब 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में इंटरव्यू समाप्त करने का बहुत बड़ा लाभ यूपी के नौजवानों को हुआ है। सरकार ने सिर्फ बहराइच में गेहूं और धान के करीब 2 लाख किसानों से सरकारी खऱीद की है। वहीं यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को लेकर नए इंतजाम 10 मार्च को योगी जी सरकार की वापसी के बाद किए जाएंगे।“
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सरकार की कोशिश की चर्चा करते हुए कहा कि बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर जिलों में विकास को रफ्तार दी जा रही है। इसके लिए कई सौ करोड़ रुपए की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। बहराइच-गोंडा रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत का रास्ता खुल गया है। नए पुल बनाना हो या फिर कनेक्टिविटी के काम, हर कोशिश उत्तर प्रदेश के विकास के लिए है। 10 मार्च के बाद भाजपा की सरकार यूपी के लोगों की सेवा में नई ऊर्जा के साथ जुटेगी।
आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है।
आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।
सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा: PM @narendramodi
मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का कामकाज, कारोबार, कारनामे मैंने बहुत करीब से देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को स्वाहा कर देती हैं: PM @narendramodi
भाजपा सरकार के प्रयासों की वजह से अब उत्तर प्रदेश में डर का माहौल दूर हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
आपके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं, नए रास्ते बन रहे हैं।
आप बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए भाजपा सरकार स्कूलों की स्थिति सुधार रही है: PM @narendramodi in Bahraich
उन्होंने ये तक कह दिया कि ये वैक्सीन भाजपा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
इन लोगों ने आपको भी उकसाया।
और तो और इन लोगों ने तस्वीरें दिखाकर यूपी को बदनाम करने का भी काम किया: PM @narendramodi
परिवारवादी लोग किसानों की भी बात कर रहे हैं! उन्हें लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
लेकिन बहराइच का किसान इनकी सच्चाई जानता है।
ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दर्जनों चीनी मिलें बंद करवा दीं।
ये वो लोग हैं जिन्होंने यूरिया और खाद के लिए किसानों पर डंडे बरसाए: PM
बहराइच की ये धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त करती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती है।
लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन परिवारवादियों ने आतंकी हमला करने वालों अपना प्यार उड़ेला: PM @narendramodi