“आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं, पूरे विश्व को एक संदेश दिया है। कोरोना के इस संकट काल में, जब दुनिया भर में हड़कंप मचा है, बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यह पूरे विश्व के लिए बहुत भरोसा जगाने वाली बात है। ऐसे कठिन समय में, इतनी तैयारी के साथ, सारी सावधानियों के साथ चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। हमारे जो सुरक्षाबलों के लोग हैं, जो प्रशासन के लोग हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करा रहे हैं, वे भी बहुत अभिनंदन के पात्र हैं। पहले चरण के मतदान के बाद, और अभी जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके बाद एक बात साफ है- बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बीता दशक बिहार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए था। अब यह दशक बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के अररिया में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। पीएम मोदी ने अररिया के बाद सहरसा में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अररिया में उन्होंने कहा, “बीते दशक में बिहार में हर घर में बिजली पहुंची, अब यह दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है। बीते दशक में बिहार में घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचा, अब यह दशक बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का है। बीते दशक में बिहार के हर घर में शौचालय की सुविधा पहुंची। अब यह दशक बिहार के हर गरीब को पक्की छत देने का है। बीते दशक में शहर और गांव में सड़कों की स्थिति सुधरी, अब यह दशक नए एयरपोर्ट, वाटरपोर्ट देने का है। बीते दशक में जंगलराज के प्रभावों को कम किया गया, अब यह दशक बिहार की नई उड़ान का है, नई संभावनाओं का है। बिहार को जब फिर इस बार डबल इंजन की ताकत मिलेगी, तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा।“
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विकास से जुड़ी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए आज एनडीए सरकार बिना किसी भेदभाव लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। आज बिना किसी भेदभाव बिहार के 74 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। यहां अररिया के भी 2 लाख किसानों को यह मदद मिली है। बिना किसी भेदभाव बिहार की लगभग 90 लाख गरीब बहनों-बेटियों को गैस का मुफ्त कनेक्शन दिया गया है। यहां अररिया में भी साढ़े तीन लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिला है। बिना किसी भेदभाव बिहार में सवा करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए गए हैं। यहां अररिया में भी 4 लाख से ज्यादा शौचालय बने हैं। बिना किसी भेदभाव आज बिहार के हर गरीब को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है।
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार के विकास का सपना बिहार में कनेक्टिविटी सुधार कर ही पूरा किया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी अपने साथ उद्यम, उद्योग और रोजगार के नए अवसर, तीनों साथ लेकर आती है। यही वजह है कि अटल जी के समय, इस इलाके में सड़क संपर्क सुधारने पर बहुत ध्यान दिया गया था। यही वजह है कि जब पीएम पैकेज का ऐलान किया गया था, तो उसमें सबसे ज्यादा जोर बिहार में कनेक्टिविटी सुधारने पर दिया गया। फारबिसगंज-जोगबनी रोड हो या फारबिसगंज-सीतामढ़ी रोड, ऐसे अनेक हाइवे के निर्माण और चौड़ीकरण पर इस क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। जोगबनी-विराट नगर और अररिया-गलगलिया जैसी नई रेल लाइनों के आधुनिकीकरण पर यहां साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है। पूर्णिया में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार की कनेक्टिविटी को लेकर जितना काम आज हो रहा है, उतना बिहार में कभी नहीं हुआ। हमें इन कामों को रुकने नहीं देना है।“ नवनिर्मित कोसी महासेतु की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- कनेक्टिविटी को लेकर हमारे प्रयासों का एक बड़ा प्रमाण है- कोसी महासेतु। दशकों पहले कोसी का पुराना पुल टूटने के बाद फिर कोसी पर पुल बन नहीं पाया था। दशकों से मिथिलांचल बंटा हुआ था। अब कोसी महासेतु के निर्माण के बाद यह पूरा क्षेत्र फिर एक हुआ है। यह महासेतु अब लोगों का समय भी बचा रहा है और पैसा भी।
सहरसा में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, “रेलवे व्यवस्था में बिहार, देश की आत्मनिर्भरता का बहुत बड़ा केंद्र है। आज बिहार की बदौलत भारत बहुत ज्यादा शक्तिशाली रेल इंजन बनाने वाले दुनिया के बड़े देशों में शामिल हो चुका है। आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेनों के निर्माण में भी बिहार की बड़ी भूमिका है। मधेपुरा की फैक्ट्री ने तेज चलने वाली मालगाड़ियों के लिए इस कोरोना काल में भी बहुत काम किया है। आज जब पूरी दुनिया की कंपनियां मेक इन इंडिया के लिए भारत आ रही हैं, तो इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार को भी मिलने वाला है। जिस तरह बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ रही है, गांव-गांव सड़क पहुंचाने, इंटरनेट पहुंचाने का काम हो रहा है, उससे बिहार के विकास को और गति मिलने वाली है।“
मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं बिहार के हर युवा से, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि पूरी ताकत लगा दीजिए। हमें पूरी शक्ति के साथ एक-एक वोटर तक पहुंचना है, एनडीए के संकल्पों को, बिहार के लिए हमारे रोडमैप को उन तक पहुंचाना है। इस बार वोटिंग के भी और जीत के भी सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं। भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के हर उम्मीदवार के पक्ष में पड़ा हर वोट, इस दशक को बिहार के नाम करेगा। एनडीए की होने वाली रिकॉर्ड जीत बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं की जीत होगी।“
आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं, पूरे विश्व को एक संदेश दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
कोरोना के इस संकट काल में, जब दुनिया भर में हड़कंप मचा है, बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं: PM @narendramodi begins speech at Forbesganj
बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है: PM @narendramodi
आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए: PM @narendramodi
बिहार में एक कहावत है- सब कुछ खइनी, दुगो भुजा न चबइनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
यानि, भर पेट भोजन करने के बाद भी खाने वाले की नजर अब भूजा पर है।
यही इनकी सोच है: PM @narendramodi
आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, जनतंत्र फिर जीत रहा है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार में रंगबाज़ी और रंगदारी हार रही है, विकास फिर जीत रहा है: PM @narendramodi
आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है।
आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं: PM @narendramodi
बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग।
बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था: PM @narendramodi
गरीबों को घरों में कैद करके, उनके नाम से जंगलराज वाले खुद वोट दिया करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
तब मतदान नहीं होता था, ‘मत छीन लिया जाता था, वोट की लूट’ होती थी, गरीब के हक की लूट होती थी।
बिहार में गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया है: PM @narendramodi
अगर बिहार में पहले जैसे ही हालात होते, तो सच मानिए, गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता, आपका प्रधान सेवक नहीं बन पाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज जब गरीब को अपना अधिकार मिला है, तो वो उसने देश की राजनीति की दिशा तय करने की कमान भी खुद संभाल ली है: PM @narendramodi
बीते दशक में बिहार में हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते दशक में बिहार में घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचा, अब ये दशक बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का है: PM @narendramodi
बीते दशक में बिहार के हर घर में शौचालय की सुविधा पहुंची। अब ये दशक बिहार के हर गरीब को पक्की छत देने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते दशक में शहर और गांव में सड़कों की स्थिति सुधरी, अब ये दशक नए एयरपोर्ट, वॉटरपोर्ट देने का है: PM @narendramodi
बीते दशक में जंगलराज के प्रभावों को कम किया गया, अब ये दशक बिहार की नई उड़ान का है, नई संभावनाओं का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार को जब फिर इस बार डबल इंजन की ताकत मिलेगी, तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा: PM @narendramodi
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए आज एनडीए सरकार बिना किसी भेदभाव लोगों के हितों के लिए काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है, जिनका एकमात्र सपना है- किसी तरह लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर, समाज को बांटकर कैसे भी करके सत्ता हथिया लेना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इनकी तो बरसों से यही सोच है, इन्होंने यही देखा है, समझा है, सीखा है: PM @narendramodi
बिहार में कहा जाता है:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
अनकर धन पाईं, त नौ मन तौलाईं
स्वार्थ का भाव ये कि जब दूसरे का पैसा है, तो जितना चाहे खरीदो, क्या फर्क पड़ता है।
जब जनता का पैसा है, तो जितना चाहे लूटो।
ये लोग जनता के लिए, आपके लिए काम नहीं कर सकते: PM @narendramodi
आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा को मिला दें, तो भी उसके पास 100 सांसद भी नहीं हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज NDA सरकार देश के, बिहार के लोगो की एक-एक परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
जब सिर पर अपना घर होता है, पक्की छत होती है, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है, लोगों की अनेक चिंताएं कम हो जाती हैं।
इसी सोच के साथ आज देश के हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान चल रहा है: PM
प्रॉपर्टी कार्ड मिलने से दो बहुत बड़े फायदे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
एक तो ये कि कोई उनकी जमीन और घर पर बुरी नजर नहीं डाल पाएगा।
और दूसरा ये कि वो प्रॉपर्टी कार्ड दिखाकर उसे बैंकों से कर्जा भी बहुत आसानी से मिल जाएगा।
बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद इस योजना को यहां भी लागू किया जाएगा: PM
गांव-देहात के लोगों की एक और बड़ी दिक्कत रही है घर के मालिकाना हक, जमीन के मालिकाना हक को लेकर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इस परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है।
इसका नाम है- स्वामित्व योजना।
इस योजना के तहत गांव के लोगों को घर का, जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दिया जा रहा है: PM
कोसी और सीमांचल सहित बिहार का एक बड़ा क्षेत्र पानी के कुप्रभाव और पानी के अभाव, दोनों प्रकार की चुनौतियों का सामना करता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते सालों में एनडीए सरकार ने प्रदूषित पानी के प्रभाव और साफ पानी के अभाव, दोनों को कम करने के लिए निरंतर काम किया है: PM @narendramodi
यही वजह है कि जब पीएम पैकेज का ऐलान किया गया था, तो उसमें सबसे ज्यादा जोर बिहार में कनेक्टिविटी सुधारने पर दिया गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बेहतर कनेक्टिविटी अपने साथ उद्यम, उद्योग और रोजगार के नए अवसर, तीनों साथ लेकर आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
यही वजह है कि अटल जी के समय, इस इलाके में सड़क संपर्क सुधारने पर बहुत ध्यान दिया गया था: PM @narendramodi
21वीं सदी में विकास के लिए, आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों में जिस कनेक्टिविटी पर बहुत जोर है, वो है गैस ग्रिड कनेक्टिविटी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार, देश के उन कुछ राज्यों में है, जहां गैस ग्रिड कनेक्टिविटी का बहुत ज्यादा विस्तार होने जा रहा है: PM @narendramodi
कुछ दिनों पहले ही बिहार के हर गांव को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ने के अभियान की शुरुआत हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इससे बिहार के युवा घर बैठे ही देश और दुनिया में अच्छी पढ़ाई और बिजनेस के अवसरों से जुड़ पाएंगे।
हमारी जीविका दीदीयों को भी इससे बहुत ज्यादा लाभ होगा: PM @narendramodi
अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय ले, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हों, देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाले हों: PM
आपका क्षेत्र भले ही छोटा हो, आप जिस विभाग को संभाले उसका दायरा भले ही कम हो,
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
लेकिन फैसलों में हमेशा लोगों का हित होना चाहिए, एक national perspective होना चाहिए: PM
स्टील फ्रेम का काम सिर्फ आधार देना, सिर्फ चली आ रही व्यवस्थाओं को संभालना ही नहीं होता।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
स्टील फ्रेम का काम देश को ये ऐहसास दिलाना भी होता है कि बड़े से बड़ा संकट हो या फिर बड़े से बड़ा बदलाव,
आप एक ताकत बनकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे, facilitate करेंगे: PM
देश में नए परिवर्तन के लिए, नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए, नए मार्ग और नए तौर-तरीके अपनाने के लिए
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
बहुत बड़ी भूमिका ट्रेनिंग की होती है, Skill-Set के Development की होती है: PM
पहले के समय Training में आधुनिक अप्रोच कैसे आए, इस बारे में बहुत सोचा नहीं गया।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
लेकिन अब देश में Human Resource की आधुनिक Training पर जोर दिया जा रहा है।
आपने खुद भी देखा है कि कैसे बीते 2-3 वर्षों में ही सिविल सर्वेन्ट्स की ट्रेनिंग का स्वरूप बहुत बदल गया है: PM
ये ‘आरंभ’ सिर्फ आरंभ नहीं है, एक प्रतीक भी है और एक नई परंपरा भी।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
ऐसे ही सरकार ने कुछ दिन पहले एक और अभियान शुरू किया है- मिशन कर्मयोगी।
मिशन कर्मयोगी, capacity building की दिशा में अपनी तरह का एक नया प्रयोग है: PM
सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियाँ जिस जनता के लिए हैं, उनका समावेश बहुत जरूरी है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की receiver नहीं है, जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
इसलिए हमें government से governance की तरफ बढ़ने की जरूरत है: PM
आज देश जिस mode में काम कर रहा है, उसमें आप सभी bureaucrats की भूमिका Minimum Government, Maximum Governance की ही है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो: PM
Saddened by the demise of Minister in the Tamil Nadu Government, Thiru R. Doraikkannu. He made noteworthy efforts to serve society and empower the farmers. Condolences to his family and supporters in this sad hour: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 1, 2020