कांग्रेस पार्टी केवल झूठ और फर्जी गारंटियों में लिप्त है और राजस्थान के लोगों की वास्तविक चिंताओं की परवाह नहीं करती: पीएम मोदी
हमने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है और उन्हें जनभागीदारी में बराबर का भागीदार माना है: पीएम मोदी
नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टियों ने इसके निर्माण से जुड़े 60,000 श्रमिकों का अपमान किया: पीएम मोदी
कांग्रेस के शासन का मॉडल, 85 प्रतिशत कमीशन पर आधारित है: पीएम मोदी
2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थी, कांग्रेस सरकार, रिमोट कंट्रोल से चला करती थी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की जो गंगा बह रही है, वो इसलिए संभव हो पाई है, क्योंकि कांग्रेस की लूट के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का यशोगान हो रहा है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि भारत में अति गरीबी अंत के करीब है। आखिर ये बदलाव कैसे आए ? प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि सबका साथ, सबका विकास और वंचितों को वरीयता देने से ये बदलाव संभव हुए हैं। उन्होंने कहा कि संतोष की बात है कि बीते 9 वर्षों में बीजेपी सरकार ने माताओं-बहनों और बेटियों के जीवन चक्र से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान पर पूरा फोकस किया है। यही वजह है कि इसके अभूतपूर्व परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ये नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित रहे हैं।

 

पीएम मोदी ने राजस्थान की वीर भूमि की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये धरती अनेक ऋषियों, मनीषियों की तपोस्थली और कर्मस्थली रही है। उन्होंने इस पावन भूमि से सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य, मां मीरा की भक्ति और विजय सिंह पथिक जैसे क्रांतिवीरों की शक्ति को नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अजमेर आने से पहले पुष्कर में ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लिया। ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से आज भारत में नव-निर्माण का दौर चल रहा है। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। देश ने 2014 में सबका साथ-सबका विकास के नए संकल्प का आह्वान किया था। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़कों पर उतरी थी। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे। निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था।

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास की योजनाओं में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है। यह गरीब हो, वंचित हो, आदिवासी हो, दलित हो, अल्पसंख्यक हो, सबको समान भाव से लूटती है। कांग्रेस ने 50 साल पहले देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी। ये गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वासघात है। कांग्रेस ने किस तरह देश की करोड़ों महिलाओं और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया, इसका उदाहरण टीकाकरण अभियान है। कांग्रेस सरकार के समय देश में टीकाकरण सिर्फ 60 प्रतिशत हो पाया था। 2014 तक 18 करोड़ से ज्यादा ऐसे परिवार थे, जहां नल से जल ही नहीं आता था। हमारी सरकार से पहले सिर्फ 14 करोड़ लोगों के पास ही गैस कनेक्शन थे। आज हाई स्पीड से वैक्सीनेशन, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन ने पूरी तस्वीर बदल दी है। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो इनको पूरा करने में कितने दशक लग जाते, यह आप भी जानते हैं।

अजमेर की धरा से राजस्थान की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है। कांग्रेस चार दशक तक पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात करती रही। हमने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। इसका लाभ राजस्थान के भी करीब 2 लाख पूर्व सैनिकों को मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों का नुकसान छोटे किसानों को भी उठाना पड़ा है। हमारे किसान भाई-बहनों के हित में भाजपा सरकार में कई काम पहली बार हुए हैं। पहली बार पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा फसल बीमा योजना से किसानों को सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा, पशुपालकों तथा मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा और किसानों को 11 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं। पहली बार ही ज्वार-बाजरा जैसे भारत के श्री-अन्न को वैश्विक पहचान देने का प्रयास हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि सार्वजनिक रूप से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है, तो 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। दरअसल, कांग्रेस हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है। बीजेपी सरकार ने आधुनिक हाईवे और रेलवे पर करीब 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो 24 लाख करोड़ में से 20 लाख करोड़ रुपये बीच में ही लुट जाते। बीते 9 वर्षों में 29 लाख करोड़ DBT के माध्यम से सीधे गरीबों के बैंक खाते में जमा किए हैं। अगर कांग्रेस सरकार होती तो इसमें से 24 लाख करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिए जाते। बीते 9 वर्षों में बीजेपी सरकार ने गरीबों को घर बनाने में और युवाओं की मदद के लिए मुद्रा योजना में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों के संकल्प और सामर्थ्य की सराहना करते हुए कहा कि देश की हर सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है। देश को आगे ले जाने के लिए हर भारतवासी ने जो संकल्प और सामर्थ्य दिखाया है, वो अद्वितीय है। देश की यही उपलब्धियां कांग्रेस और उसके जैसे राजनीतिक दलों को पच नहीं पा रही हैं। नए संसद भवन जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों का हिस्सा नहीं बनकर कांग्रेस ने देश की भावनाओं और आकांक्षाओं का अपमान किया है। उसने देश के 60 हजार श्रमिकों के परिश्रम का भी अपमान किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में कई दशकों बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनी। भाजपा ने जनता-जनार्दन के हर आदेश का मान रखा। साल 2018 में राजस्थान में भी आपने एक जनादेश दिया था, उसके बदले में राजस्थान को क्या मिला? आपको अस्थिरता, अराजकता, तुष्टिकरण और आतंकियों पर मेहरबान होने वाली सरकार मिली। राजस्थान में हालात यह है कि यहां साढ़े चार साल से विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही बिजी है। प्रदेश में अपराध चरम पर हैं और जनता की कांग्रेस को कोई चिंता ही नहीं है। सच ये है कि कांग्रेस के पास राजस्थान के लिए, देश के लिए, काम करने का कोई एजेंडा नहीं है। अपने कुशासन को ढकने के लिए कांग्रेस ने एक फॉर्मूला खोज लिया है। ये फॉर्मूला है झूठी गारंटियों का। यहां पर ये लोग 10 दिन में गारंटी पूरी करने वाले थे। जो वादा किया था, वो निभाया क्या? दरअसल, कांग्रेस नेता ऐसी गारंटियां देते हैं, जिनको अमल में लाया जाए तो राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस से राजस्थान के लोगों को बहुत सावधान रहना है।

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित राजस्थान बहुत जरूरी है। इस दशक के अगले सात साल बहुत अहम हैं। इन सात सालों में देश के लोग भारत का कायाकल्प होते हुए देखेंगे। भारत का अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट दुनिया में किसी देश से कम नहीं होंगे। भारत में लोगों के पास विश्वस्तरीय सुविधाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन संसाधन होंगे। भारत दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री और सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की ओर निरंतर बढ़ रहा है। इन सभी में राजस्थान के लोगों को बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। पराक्रम और परिश्रम की ये पुण्य भूमि नव-निर्माण का आह्वान कर रही है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।