प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के तमुलपुर में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने कहा, “हम परिश्रम करने वाले लोग हैं, समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं, विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी नीति में भी है और नीयत में भी है। गरीबों को पक्का घर मिल रहा है, तो हर वर्ग, हर जनजाति के गरीबों को मिल रहा है। शौचालय मिला, तो सभी को मिला। गैस कनेक्शन मिला, तो सभी को मिला। पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ हर छोटे-बड़े किसान को मिला। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा भी हर वर्ग हर क्षेत्र के गरीबों को मिल रही है। लॉकडाउन के दौरान बैंक खाते में मदद हो या मुफ्त सिलेंडर, हर वर्ग की गरीब बहनों को लाभ पहुंचा है। अरुणोदय योजना का लाभ भी हर वर्ग, हर जनजाति की बहनों को मिला है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं। हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, “बीते 5 वर्षों में डबल इंजन की एनडीए सरकार ने असम की जनता को डबल फायदा दिलाने का प्रयास किया है। असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है, लोगों का, महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है, नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बीते 5 सालों में भूपेन हजारिका सेतु, बोगीबील ब्रिज जैसे देश के सबसे बड़े सेतुओं की पहचान असम को मिली है। इस समय भी असम में करीब आधा दर्जन बड़े पुलों पर काम चल रहा है। बीते 70 साल में असम में जितनी ग्रामीण सड़कें बनीं, उससे भी ज्यादा सड़कें डबल इंजन की NDA सरकार ने बनाईं हैं। बीते 5 साल में असम में सैकड़ों किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गईं हैं या फिर उनका दोहरीकरण किया गया है। एक तरफ जहां गुवाहाटी के एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है तो दूसरी तरफ ढुबरी में रुपसी एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। जहां-जहां कनेक्टिविटी सुधारने की जरूरत है, एक एक करके हर क्षेत्र में नए काम शुरू किए जा रहे हैं। यह क्षेत्र देश-विदेश के साथ व्यापार का बड़ा सेंटर बने, इसके लिए बोंगईगांव के जोगीघोपा में बहुत बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टक हब बनाया जा रहा है। बोंगईगांव रिफाइनरी का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण भी तेजी से जारी है। यह सारे काम असम के नौजवानों के लिए नई नौकरियां बना रहे हैं, स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बल दे रहे हैं। यही नए असम, आत्मनिर्भर असम का आधार हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा असम यह मानता है कि विकास के इस मोमेन्टम को बनाए रखने के लिए यहां एनडीए सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार मानती है कि किसी भी क्षेत्र के लोगों का विकास भेदभाव से नहीं, सद्भाव से होता है। इसी सद्भावना का परिणाम है कि लंबे इंतजार के बाद ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड तक हम पहुंच पाए। अनेक माताओं के आंसू पोंछने, अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किया। कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया। वहीं, एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम में टूरिज्म के लिए, टूरिज्म आधारित रोजगार के लिए बहुत स्कोप है। टूरिज्म को बढ़ाने के लिए यहां की रोड कनेक्टिविटी, तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जो काम अभी चल रहे हैं, एनडीए सरकार की वापसी के बाद उन्हें और तेजी से पूरा किया जाएगा। जहां भी नए पुलों की आवश्यकता है, नए पुल बनाए जाएंगे, आवाजाही को और आसान बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है। इस साल के केंद्रीय बजट में चाय बागान में काम करने वालों के लिए 1000 करोड़ रुपए की विशेष व्यवस्था की गई है। चाहे मजदूरी में वृद्धि हो, अनेक योजनाओं के तहत बैंक अकाउंट में सीधी मदद हो, स्वास्थ्य और घर की सुविधाएं हों, ये सभी काम आगे निरंतर चलते रहेंगे।“
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से विशेष आग्रह किया कि देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे तो असम कितना आगे होगा। आज डाला गया आपका वोट, आपके भविष्य के 25 वर्षों की नींव तय करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भारी संख्या में निकलकर मतदान करने की अपील की।
असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, असम के लोगों को बर्दाश्त नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, असम के लोगों को स्वीकार नहीं।
असम के लोग विकास के साथ हैं।
असम के लोग स्थिरता के साथ हैं: PM @narendramodi
असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
असम में हो रहा विकास यहां पर लोगों का, महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है।
असम में हो रहा विकास, यहां पर नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है: PM @narendramodi
हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक, बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं: PM @narendramodi
सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
हम परिश्रम करने वाले लोग हैं, समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं, विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं: PM @narendramodi
असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी नीति में भी है और नीयत में भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
गरीबों को पक्का घर मिल रहा है, तो हर वर्ग, हर जनजाति के गरीबों को मिल रहा है।
शौचालय मिला, तो सभी को मिला।
गैस कनेक्शन मिला, तो सभी को मिला: PM @narendramodi
पहली बार देश में 100 से ज्यादा ऐसे जिलों पर नई ताकत से काम हो रहा है जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
ये जिले अब विकास के लिए आकांक्षी हैं।
बक्सा और बारपेटा सहित असम के 7 जिले इसमें शामिल हैं।
इसमें भी अधिकतर लोअर असम में हैं: PM @narendramodi
NDA सरकार मानती है कि किसी भी क्षेत्र के लोगों का विकास भेदभाव से नहीं, सद्भाव से होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
इसी सद्भावना का परिणाम है कि लंबे इंतज़ार के बाद ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड तक हम पहुंच पाए।
अनेक माताओं के आंसू पोंछनें, अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किया: PM
कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
वहीं एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
यहां के चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी कांग्रेस ने लंबे समय तक मुसीबत में, अभाव में रखा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है: PM @narendramodi
मेरा उन युवा साथियों से विशेष आग्रह है जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
देश की आज़ादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तो असम कितना आगे होगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में इसके लिए स्पष्ट रोडमैप है: PM
महाजोत के महाझूठ को आपको सिरे से नकारते चलना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
जिस तरह पहले दो चरणों में आपने बीजेपी की, एनडीए की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय सुनिश्चित की है, वैसे ही आपको तीसरे चरण में भी करना है: PM @narendramodi