पहले चरण के मतदान में साफ है कि छत्तीसगढ़ जल्द ही कांग्रेस मुक्त होने वाला है: पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का मतलब है तेजी से विकास, युवाओं के सपनों को पूरा होना, महिलाओं का सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार का अंत: पीएम मोदी
कांग्रेस केवल लोगों को गरीब बनाना और गरीब ही बनाए रखना चाहती है ताकि वह उन्हें हमेशा लूटती रहे: पीएम मोदी
कांग्रेस ने बाबा साहेब आम्बेडकर से भी नफरत की और उनके राजनीतिक जीवन के अंत का षडयंत्र रचा: पीएम मोदी
कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने सतनामी समुदाय के साथ जो किया, वह इसका जीवंत उदाहरण है: पीएम मोदी
पिछले 5 वर्षों से यहां कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण के हर काम को बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ को लूट कर अपनी तिजोरी भरना ही कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली और महासमुंद में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘ये जयघोष है- पहला चरण, कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त।‘ पीएम मोदी ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुंगेली के लोगों में भी उन्हें यही संकल्प चारों तरफ देख रहा है, हर तरफ एक ही गूंज है- 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।‘

पीएम मोदी ने पहली सभा मुंगेली में कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पांच साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है और छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के साथ ही महिलाएं, नौजवान और किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी ये समझ गई है कि अब चला-चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में भूपेश बघेल ने खूब भ्रष्टाचार किया, छत्तीसगढ़ को लूटकर पैसे का अंबार जमा कर लिया। फिर लूट के इस पैसे से कांग्रेस के दिल्ली दरबार की जेबें भरी और अगले ढ़ाई साल को खरीद लिए। इस कारण आज छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के मन में गुस्सा है। उनके बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है उसके कारण आज ये नौबत आ गयी है कि भूपेश बघेल का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है।‘

छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी घोटाले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उसमें 508 करोड़ रुपए से अधिक के बंटने के आरोप हैं। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को इसमें से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओँ के हिस्से में कितना माल आया और दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना हिस्सा पहुंचा? एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने कितने पैसे ऊपर तक पहुंचाए हैं...इसका सच भी जनता के सामने आना चाहिए।‘ प्रधानमंत्री ने PSC घोटाले और शराबबंदी को लेकर भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जम कर घेरा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी आपको गरीबी से बाहर निकालना चाहता है, इसलिए कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। कांग्रेस की नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। बीते अनेक महीनों से कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है। उन्होंने कहा, ‘वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने तो दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज की आस्था तक का सम्मान नहीं किया।‘

देश में गरीबी और छत्तीसगढ़ के युवाओं के पलायन के साथ ही किसानों की परेशानी, डॉक्टरों की कमी और आदिवासी भाई-बहनों की बदहाली का जिक्र करते हुए उऩ्होंने इसके लिए कांग्रेस को गुनाहगार बताया। उन्होंने कहा, ‘गरीबी हटाओ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस है।‘

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस की झूठ की दुकान है तो दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है। मोदी ने हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चावल और चने की गारंटी दी और पूरा किया। अब मोदी ने निश्चय किया है कि गरीबों को आने वाले 5 साल तक मुफ्त चावल-चना ऐसे ही मिलता रहेगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने हमें गरीबों के घर तेजी से नहीं बनाने दिए। लेकिन मोदी की गारंटी है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जो जन औषधि केंद्र खोल रही है, उसमें 100 रुपए की दवा, 20 रुपए तक मिलती है। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ से ही मैंने गांव-गांव आधुनिक आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की योजना शुरु की थी। जिस प्रकार ये गरीब परिवारों की सेवा कर रहे हैं, लोग इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुलाने लगे हैं।‘

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा की गारंटियों पर भरोसा होता है। राज्य में किसान कल्याण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ में बोनस की गारंटी दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो छीना है, उसे भाजपा सरकार में जरूर वापस लौटाया जाएगा।‘ पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट-पाट, हत्या-छिनौती, हिंसा-दंगे और जमीन-कब्जे से मुक्ति की चाहिए। इसलिए भाजपा, शांत, अपराध मुक्त, दंगा मुक्त, आदिवासी अत्याचार मुक्त, छत्तीसगढ़ की गारंटी दे रही है।

प्रधानमंत्री ने महासमुंद की दूसरी जनसभा में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले भाई-बहनों का स्वास्थ्य भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार को कभी इनके स्वास्थ्य से भी कोई मतलब नहीं रहा है। बीते 5 वर्षों में आदिवासी क्षेत्रों में और ओबीसी परिवारों में पोषण के अभाव में अनीमिया की स्थिति बदतर हुई है। हमने सिकल सेल अनीमिया से मुक्ति के लिए हाल में ही राष्ट्रीय अभियान शुरु किया है। छत्तीसगढ़ में हमारी आदिवासी बहनों-बेटियों की स्थिति बहुत खराब है। इसी स्थिति से बचाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पोषण अभियान चला रही है। हम गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चना और चावल की सुविधा दे रहे हैं। गरीबों के हित को ध्यान में रखकर ही मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। पीएम ने कहा कि गर्भ के समय हर माता को मातृवंदना योजना के तहत हज़ारों रुपए सीधे बैंक खाते में मिलें, ये काम भी हम कर रहे हैं। लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ऐसी योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने नहीं दे रही है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Employment increases 36 pc to 64.33 cr in last ten years: Mansukh Mandaviya

Media Coverage

Employment increases 36 pc to 64.33 cr in last ten years: Mansukh Mandaviya
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister greets on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti
January 02, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi today greeted on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti.

Responding to a post by Shri Kiren Rijiju on X, Shri Modi wrote:

“Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives.