प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली और महासमुंद में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘ये जयघोष है- पहला चरण, कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त।‘ पीएम मोदी ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुंगेली के लोगों में भी उन्हें यही संकल्प चारों तरफ देख रहा है, हर तरफ एक ही गूंज है- 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।‘
पीएम मोदी ने पहली सभा मुंगेली में कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पांच साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है और छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के साथ ही महिलाएं, नौजवान और किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी ये समझ गई है कि अब चला-चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में भूपेश बघेल ने खूब भ्रष्टाचार किया, छत्तीसगढ़ को लूटकर पैसे का अंबार जमा कर लिया। फिर लूट के इस पैसे से कांग्रेस के दिल्ली दरबार की जेबें भरी और अगले ढ़ाई साल को खरीद लिए। इस कारण आज छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के मन में गुस्सा है। उनके बेटे ने सुपर सीएम बनकर जो कारोबार चलाया है उसके कारण आज ये नौबत आ गयी है कि भूपेश बघेल का एमएलए बनना भी मुश्किल हो गया है।‘
छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी घोटाले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उसमें 508 करोड़ रुपए से अधिक के बंटने के आरोप हैं। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को इसमें से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओँ के हिस्से में कितना माल आया और दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना हिस्सा पहुंचा? एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने कितने पैसे ऊपर तक पहुंचाए हैं...इसका सच भी जनता के सामने आना चाहिए।‘ प्रधानमंत्री ने PSC घोटाले और शराबबंदी को लेकर भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जम कर घेरा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी आपको गरीबी से बाहर निकालना चाहता है, इसलिए कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। कांग्रेस की नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। बीते अनेक महीनों से कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है। उन्होंने कहा, ‘वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने तो दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज की आस्था तक का सम्मान नहीं किया।‘
देश में गरीबी और छत्तीसगढ़ के युवाओं के पलायन के साथ ही किसानों की परेशानी, डॉक्टरों की कमी और आदिवासी भाई-बहनों की बदहाली का जिक्र करते हुए उऩ्होंने इसके लिए कांग्रेस को गुनाहगार बताया। उन्होंने कहा, ‘गरीबी हटाओ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस है।‘
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस की झूठ की दुकान है तो दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है। मोदी ने हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चावल और चने की गारंटी दी और पूरा किया। अब मोदी ने निश्चय किया है कि गरीबों को आने वाले 5 साल तक मुफ्त चावल-चना ऐसे ही मिलता रहेगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने हमें गरीबों के घर तेजी से नहीं बनाने दिए। लेकिन मोदी की गारंटी है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी।‘
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जो जन औषधि केंद्र खोल रही है, उसमें 100 रुपए की दवा, 20 रुपए तक मिलती है। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ से ही मैंने गांव-गांव आधुनिक आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की योजना शुरु की थी। जिस प्रकार ये गरीब परिवारों की सेवा कर रहे हैं, लोग इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुलाने लगे हैं।‘
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा की गारंटियों पर भरोसा होता है। राज्य में किसान कल्याण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ में बोनस की गारंटी दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो छीना है, उसे भाजपा सरकार में जरूर वापस लौटाया जाएगा।‘ पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट-पाट, हत्या-छिनौती, हिंसा-दंगे और जमीन-कब्जे से मुक्ति की चाहिए। इसलिए भाजपा, शांत, अपराध मुक्त, दंगा मुक्त, आदिवासी अत्याचार मुक्त, छत्तीसगढ़ की गारंटी दे रही है।
प्रधानमंत्री ने महासमुंद की दूसरी जनसभा में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले भाई-बहनों का स्वास्थ्य भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार को कभी इनके स्वास्थ्य से भी कोई मतलब नहीं रहा है। बीते 5 वर्षों में आदिवासी क्षेत्रों में और ओबीसी परिवारों में पोषण के अभाव में अनीमिया की स्थिति बदतर हुई है। हमने सिकल सेल अनीमिया से मुक्ति के लिए हाल में ही राष्ट्रीय अभियान शुरु किया है। छत्तीसगढ़ में हमारी आदिवासी बहनों-बेटियों की स्थिति बहुत खराब है। इसी स्थिति से बचाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पोषण अभियान चला रही है। हम गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चना और चावल की सुविधा दे रहे हैं। गरीबों के हित को ध्यान में रखकर ही मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। पीएम ने कहा कि गर्भ के समय हर माता को मातृवंदना योजना के तहत हज़ारों रुपए सीधे बैंक खाते में मिलें, ये काम भी हम कर रहे हैं। लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ऐसी योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने नहीं दे रही है।
भाजपा के आने का मतलब है... pic.twitter.com/Z5YxJ19oWU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। pic.twitter.com/NcpNEbVmqP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उससे पीएम के कुछ सवाल... pic.twitter.com/1He9UqXOZI
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओँ का भी है... pic.twitter.com/OXPn4o9CMF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
गाली तो गाली, डंके की चोट पर कांग्रेस, ओबीसी समाज से माफी मांगने से भी इनकार कर रही है। pic.twitter.com/fkDYNKQYIA
कांग्रेस ने तो दलित, ओबीसी और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। pic.twitter.com/8hBQNnlvO0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
आजादी के इतने दशकों के बाद, आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। pic.twitter.com/PdVLHkhgZE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है- छत्तीसगढ़ को लूटो...अपनी तिजोरी भरो। pic.twitter.com/MbzjRVSALC
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
हर छत्तीसगढ़िया का ये दायित्व है कि 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर कांग्रेस को साफ कर दें। pic.twitter.com/lZQfXpNetG
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023
कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा... pic.twitter.com/eA3I4yUzff
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 13, 2023