प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है। भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है। उन्होंने कहा," ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं। आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार।"
चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " सेवा का अवसर देकर देखिए, हम कैसे ओशोल पॉरिबॉरतोन लाकर दिखाते हैं।आपके जीवन की एक-एक दिक्कतों को दूर करने के लिए हम सभी दिन रात मेहनत करेंगे।" पीएम मोदी ने कहा कि जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे। इसलिए अगर यहां सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है बीजेपी। बीजेपी के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है।
तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा, "आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। दीदी बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था। लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए। आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया।"
प्रधानमंत्री मोदी कहा कि कल रात को 50-55 मिनट के लिए WhatsApp डाउन हो गया, फेसबुक डाउन हो गया, इंस्टाग्राम डाउन हो गया। लोग अधीर हो उठे। यहां बंगाल में तो 50-55 साल से विकास डाउन है। उन्होंने कहा, " पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और अब टीएमसी ने बंगाल के विकास को अवरुद्ध करके रखा है। दीदी का भी ट्रैक रिकॉर्ड दलित, आदिवासी, पिछड़ों का हक छीनकर तुष्टिकरण करने का है। दीदी ने बंगाल के युवाओं के, यहां की युवा पीढ़ी के बहुत कीमती 10 साल छीन लिए हैं।"
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "अपने दीदी की सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में आनाकानी कर रही है। दीदी को पश्चिम बंगाल के लाखों युवाओं के भविष्य की, उनके करियर की कोई चिंता नहीं है। मैं बंगाल के नौजवानों को भरोसा देता हूं। अब, दीदी को, बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ नहीं खेलने दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि आज बंगाल का गरीब पूछ रहा है कि उसको आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ क्यों नहीं मिला? आज बंगाल का किसान पूछ रहा है उसको किसान सम्मान निधि के हजारों रुपए क्यों नहीं मिले। शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बाबा साहेब के बनाए संविधान ने प्रत्येक भारतीय को वोट की आजादी दी है। लेकिन बंगाल में ममता दीदी, वोट करने की आपकी ताकत को छीनती रही हैं, लूटती रही हैं। 2018 के पंचायत चुनाव में जिस तरह दीदी ने आपके अधिकारों को कुचला, वो दुनिया ने देखा है।" उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ विधायक, सिर्फ मंत्री, सिर्फ मुख्यमंत्री को बदलने का ही नहीं है, सिर्फ पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि सोनार बांग्ला के निर्माण का संकल्प है।
खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है।
खड़गपुर का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली IIT, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं: PM @narendramodi
सेवा का अवसर देकर देखिए, हम कैसे ओशोल पॉरिबॉरतोन लाकर दिखाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
आपके जीवन की एक-एक दिक्कतों को दूर करने के लिए हम सभी दिन रात मेहनत करेंगे: PM @narendramodi in Kharagpur
जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
इसलिए अगर यहाँ सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है बीजेपी।
बीजेपी के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है: PM @narendramodi
जहां-जहां राज्यों में बीजेपी सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
यहां पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया: PM @narendramodi
आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था।
लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए।
आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया।
आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया: PM @narendramodi
कल रात को 50-55 मिनट के लिए WhatsApp डाउन हो गया, Facebook डाउन हो गया, Instagram डाउन हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
लोग अधीर हो उठे।
यहां बंगाल में तो 50-55 साल से विकास डाउन है: PM @narendramodi
पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और अब टीएमसी ने बंगाल के विकास को अवरुद्ध करके रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
दीदी का भी ट्रैक रिकॉर्ड दलित, आदिवासी, पिछड़ों का हक छीनकर तुष्टिकरण करने का है।
दीदी ने बंगाल के युवाओं के, यहां की युवा पीढ़ी के बहुत कीमती 10 साल छीन लिए हैं: PM @narendramodi
दीदी की सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में आनाकानी कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
दीदी को पश्चिम बंगाल के लाखों युवाओं के भविष्य की, उनके करियर की कोई चिंता नहीं है।
मैं बंगाल के नौजवानों को भरोसा देता हूं।
अब, दीदी को, बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ नहीं खेलने दिया जाएगा: PM
अम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
राशन के चावल की चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है!
कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं!
चाकरी पर जवाब मांगो तो घर जला दिया जाता है: PM @narendramodi
शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं: PM @narendramodi
दीदी, आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
लेकिन आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी?
आपने रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मारी: PM @narendramodi
एक तरफ देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, ताकि कारोबारी को, उद्यमी को यहां-वहां भटकना ना पड़े।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है।
ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो।
पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुज़रे बिना कुछ नहीं हो सकता: PM
पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए।
यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग: PM @narendramodi
सुबर्णरेखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं ये यहाँ का बच्चा बच्चा जानता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
बंगाल में बीजेपी सरकार आने के बाद, इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी, कानून का राज स्थापित किया जाएगा: PM @narendramodi
बाबा साहेब के बनाए संविधान ने प्रत्येक भारतीय को वोट की आजादी दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
लेकिन बंगाल में ममता दीदी, वोट करने की आपकी ताकत को छीनती रही हैं, लूटती रही हैं।
2018 के पंचायत चुनाव में जिस तरह दीदी ने आपके अधिकारों को कुचला, वो दुनिया ने देखा है: PM @narendramodi
मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं, कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं: PM @narendramodi