“संथाल आंदोलन हो, चुआड़ आंदोलन हो, ताम्रलिप्त जातीय सरकार का गठन हो, हर क्रांति के समय मेदिनीपुर अग्रणी रहा है। इस धरती ने देशप्राण वीरेंद्र नाथ शासमल, मां मातंगिनी हाजरा, शहीद खुदीराम बोस, क्रांतिकारी हेमचन्द्र कानूनगो, सुशील कुमार धारा जैसे अनेक क्रांतिवीर दिए हैं। आजादी के लिए लड़ने वाले हर नायक-नायिका को सम्मान देने के लिए पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.41096000_1616574433_684-1-prime-minister-narendra-modi-addresses-public-meeting-at-kanthi-west-bengal.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “यह बीजेपी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसकी हर योजना के केंद्र में नारीशक्ति है, माताएं, बहनें, बेटियां हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार ने बहनों के लिए शौचालय-इज्जतघर बनवाए, बीजेपी की सरकार ने बिजली का कनेक्शन दिया, एलपीजी गैस कनेक्शन दिया, पक्के घर की रजिस्ट्री बहनों के नाम की। कोरोना काल में सैकड़ों करोड़ रुपए की सीधी मदद बहनों के जनधन बैंक खातों में पहुंचाई। अब बीजेपी की केंद्र सरकार पूरे देश में बहनों की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए घर-घर जल पहुंचाने की योजना चला रही है।”
पश्चिम बंगाल में भाजपा के संकल्प पत्र और बंगाल के लिए भावी योजनाओं को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बहनों-बेटियों के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है, उसको डबल इंजन की सरकार कई गुणा बढ़ाने वाली है। बंगाल में बीजेपी का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है। मैं बंगाल बीजेपी को इसके लिए बधाई देता हूं। बंगाल बीजेपी ने बंगाल के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए, यहां के नौजवानों, यहां की महिलाओं, यहां के किसानों के विकास को ध्यान में रखते हुए यह संकल्प पत्र तैयार किया है। बीजेपी सरकार यहां के किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी सीधे आपके खाते में जमा करेगी। भूमिहीन किसानों, मछुआरे साथियों के लिए भी बंगाल बीजेपी ने हजारों रुपए की सीधी सहायता तय की है। यही डबल इंजन की सरकार की ताकत है, जो अब बंगाल में दिखेगी।“ उन्होंने कहा, “मेदिनीपुर, भारत की कृषि आत्मनिर्भरता का भी बहुत बड़ा केंद्र है। खेती में फसलों को लेकर यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। यहां अनेक जगह हमारे किसान Prawn Farming में जुटे हैं। भाजपा लोकल के लिए वोकल है। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के तहत हर जिले के अहम उत्पादों को विकसित करने के लिए काम कर रही है। यहां के काजू किसान हों, पान किसान हों, जूट किसान हों, आलू और नारियल किसान हों- हर किसी को आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभ मिलेगा। जूट किसानों के लिए तो केंद्र सरकार निरंतर कदम उठा रही है। गेहूं की पैकेजिंग शत-प्रतिशत जूट से हो रही है। प्लास्टिक की पैकेजिंग की जगह अब जूट के पैकेट देश में उपयोग हो रहे हैं।“
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.98969600_1616574465_684-2-prime-minister-narendra-modi-addresses-public-meeting-at-kanthi-west-bengal.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , “आत्मनिर्भर भारत के लिए भाजपा, ब्लू इकोनॉमी पर बल दे रही है। ऐसा विकास जिसमें समुद्री किनारे पर बसे हर परिवार की, हर मछुआरे साथी की भागीदारी हो। इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले ही हल्दिया पोर्ट के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं शुरू की गई थीं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, हल्दिया उसका अहम सेंटर बनने वाला है। सिर्फ हल्दिया ही नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार इस पूरे क्षेत्र को, मेदिनीपुर को पोर्ट लेड डेवलपमेंट के लाभ से जोड़ रही है। केंद्र सरकार पेटुआघाट फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण के लिए भी कदम उठा रही है। ये सारे प्रयास यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएंगे।”
पश्चिम बंगाल के विकास के लिए युवा वर्ग को आगे आने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज जो युवा 25 साल के हैं और जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनके लिए भी यह समय बहुत अहम है। यहां के युवाओं के सामने आने वाले 25 साल के पश्चिम बंगाल के निर्माण का दायित्व है। इसलिए, आशोल पोरिबोरतोन आज पश्चिम बंगाल की जरूरत है। शोनार बांग्ला का शंखनाद होता हुआ हर कोई यहां सुन रहा है।
डबल इंजन की भाजपा सरकार शोनार बांग्ला देगी !
हमारा स्वप्न- शोनार बांग्ला !
हमारा संकल्प- शोनार बांग्ला !
हमारा सिद्धांत- शोनार बांग्ला !
इसलिए इस बार- बीजेपी सरकार !
इस बार- जोर से छाप, कमल छाप !”
आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है: PM @narendramodi
दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया।
यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो 'भाइपो विंडो' में फंस गई: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी?
गरीब का चावल का किसने लूटा?
अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं: PM @narendramodi
जब ज़रूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
यही इनका खैला है !
पश्चिम बंगाल, यहाँ का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है: PM @narendramodi
बीजेपी का संकल्प, बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
बीजेपी- हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी। कट, कमीशन पर रोक लगाएगी।
बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी।
कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं: PM
यहां अनेक जगह हमारे किसान Prawn Farming में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
लेकिन दीदी की सरकार ने यहां के किसानों को आधुनिक मंडी की सुविधा, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा, फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की सुविधा से वंचित रखा है: PM @narendramodi
मेदिनीपुर, भारत की कृषि आत्मनिर्भरता का भी बहुत बड़ा केंद्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
खेती में फसलों को लेकर यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं; PM @narendramodi
बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने उसके साथ निर्ममता दिखाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल की तटीय अर्थव्यवस्था को तृणमूल की तोलाबाज और सिंडिकेट की सरकार ने बर्बाद कर दिया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
हल्दिया की क्या स्थिति बनाकर रख दी है ये आप बेहतर तरीके से जानते है
कहां तो मेदिनीपुर को हल्दिया की तर्ज पर विकसित करना था और कहां हल्दिया के गौरव को सिंडिकेट ने तहस-नहस कर दिया: PM
भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, उसका हल्दिया अहम सेंटर बनने वाला है: PM @narendramodi
जिस बंगाल ने पूरे भारत को बन्दे मातरम की भावना में बांधा है उस बंगाल में ममता दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
जिस बंगाल से गुरुदेव ने हर भारतवासी को एक माला में पिरोया और कहा:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
"पंजाब सिंध गुजरात मराठा द्राविड़ उत्कल बंग
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग"
उस बंगाल में दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं: PM @narendramodi
लोकतंत्र में हार-जीत जनता के लिए किए गए सेवा कार्यों से तय होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया।
आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए।
लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालो को गालियां दे रही है, उन पर गुस्सा कर रही है: PM
असम में एनडीए की सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
इन 5 वर्षों में वहां तेजी से विकास के काम हुए हैं।
पहले असम से लगातार हिंसा की खबरें आती थीं, तनाव की खबरें आती थीं।
इन 5 वर्षों में असम में शांति आई है, स्थिरता आई है।
जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना था, वो मुख्यधारा में लौट आए हैं: PM
दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है।
इस स्थिति को हमे मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए।
ये काम बीजेपी सरकार ही करके दिखाएगी: PM
तृणमूल का सरोकार है- कट, कमीशन, तोलाबाज़ी और सिंडिकेट के ओंधोकार से!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 24, 2021
तृणमूल का सरोकार है- अराजकता का ओंधोकार से!
तृणमूल का सरोकार है- हिंसा और अत्याचार के ओंधोकार से!
दीदी की सरकार ने ओंधोकार दिया, डबल इंजन की भाजपा सरकार शोनार बांग्ला देगी: PM @narendramodi