तृणमूल कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए 'शूल' है:  पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री मोदी
दीदी को अब तिलक और भगवावस्त्र से दिक्कत है, और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं: बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी
पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर है और भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा: चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
यह चुनाव सिर्फ सत्ता के पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि आशोल पॉरिबोर्तोन लाने का महायज्ञ है : उलूबेड़िया में प्रधानमंत्री मोदी
बंगाल के लिए हमारा सपना बहुत बड़ा है। बंगाल के लिए हमारा संकल्प बहुत बड़ा है। ये हम सभी मिलकर पूरा करेंगे : उलूबेड़िया में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के जयनगर और उलूबेड़िया में जनसभाओं को संबोधित किया। जयनगर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, " मैं देख रहा हूं आशोल परिबोर्तोन। आशोल परिबोर्तोन की लहर को तेज करने का काम भी इसी क्षेत्र से होने वाला है। पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री ने स्वर्गीय शोवा मजूमदार को श्रद्धांजलि दी।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कुछ हफ्ते पहले बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी, लेकिन पहले चरण में बीजेपी की मजबूत शुरुआत यह स्पष्ट करती है कि लोगों की आवाज़ को ईश्वर का आशीर्वाद मिला है। बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा। आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। हर तरफ भाजपा ही भाजपा है भाजपा की लहर है।"

ममता दीदी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं। उन्होंने कहा, "दीदी को लगा कि उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़कर गलती कर दी। गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं। पहले चरण की वोटिंग होने के बाद उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं।"

उन्होंने कहा, "धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- कूल कूल!, दीदी, तृणमूल कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए 'शूल' है। बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल।"

बंगाल की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का अपमान करने पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा," ममता दीदी को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है। ममता दीदी को दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये भी पूरा बंगाल पहले से जानता है, लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है। और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं। हम अपनी आस्था और श्रद्धा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा, " ममता दीदी, आपको वोट के लिए किसी को खुश करना है तो ये आपका अधिकार है, आप जरूर करिए। आपको मुझे गाली देनी है, जरूर देते रहिए। लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों की आस्था को, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु की पहचान को, मैं गाली नहीं देने दूंगा।"

उलूबेड़िया की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, " बंगाल के लोगों ने फैसला किया है - दीदी को जाना चाहिए। नंदीग्राम के लोगों ने आज इस सपने को पूरा किया है। लोग अपने भविष्य और पहचान को बचाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। वे सिर्फ मतदान में भाग नहीं ले रहे हैं, वे बंगाल में पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।"

मिस गवर्नेंस पर टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,"आज दीदी की सरकार की पहचान क्या है? दीदी की सरकार यानि तोलाबाजों की सरकार। दीदी की सरकार यानि सिंडिकेट की सरकार। दीदी की सरकार, यानि माताओं-बहनों पर अत्याचार करने वालों की सरकार। और ऐसे में, बंगाल का नौजवान सबसे ज्यादा परेशान है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया," ममता बनर्जी ने पीएम-किसान सम्मान निधि के जरिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाले लाभों को रोक दिया है। भाजपा के सत्ता में आते ही बंगाल के एक-एक किसान के बैंक खाते में 18 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। पिछले तीन साल की पूरी राशि हर किसान के बैंक खाते में सीधी भेज दी जाएगी।"

पीएम मोदी ने कहा, " दीदी कभी मुझे बाहरी कहती हैं तो कभी टूरिस्ट। उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं। जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच।" उन्होंने कहा, "बीजेपी वो पार्टी है जो बंगाल के सपूत, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों से जुड़ी है। जिस तिरंगे के लिए डॉक्टर मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया, बीजेपी उस तिरंगे को कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूरे शान से फहरा रही है। हम तिरंगे की आन-शान-शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैं।"

रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी से पूछा, "दीदी, क्या इस अफवाह में कोई सच्चाई है कि आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं? पहले आप नंदीग्राम गईं और लोगों ने आपको जवाब दिया। अगर आप कहीं और जातीं हैं, तो बंगाल के लोग तैयार हैं।"

जूट किसानों की की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, " केंद्र सरकार, किसानों और श्रमिकों को सहायता देने के लिए काम कर रही है। हम विश्व स्तर पर जूट के थैलों को सिंगल-यूज प्लास्टिक पैकेजिंग का विकल्प बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।"

उन्होंने बंगाल के लोगों से सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया और कहा- जोर से छाप, कमल छाप।"

 

जयनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"