दीदी, लोग कहते हैं आप फुटबॉल बहुत खेलती हैं। फुटबॉल में एक होता है Own Goal...आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं : पीएम मोदी
दीदी, जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में 'खेला' किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं : प्रधानमंत्री मोदी
मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं आपके प्यार को विकास के रूप में ब्याज के साथ वापस करूंगा : प्रधानमंत्री मोदी
सोनार बांग्ला आचरण से बनेगा, साफ नीयत से बनेगा, सही नीति से बनेगा : हावड़ा की  रैली में प्रधानमंत्री मोदी
बंगाल के लोगों ने आप पर विश्वास किया और आपने उनका भरोसा तोड़ा, आपने बंगाल के लोगों का दिल तोड़ा: पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की निंदा की

“बंगाल की इस धरती ने बीजेपी को विचार दिए हैं, संस्कार दिए हैं। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था- भारत का यश आध्यात्मिक महानता, सत्य और आत्मा के विचार, मानवता की सेवा और सर्वोच्च शक्ति की विराटता में विश्वास से आगे बढ़ेगा। आज इसी प्रेरणा से देश की कोटि-कोटि जनता देश का यश बढ़ा रही है, देश को आत्मनिर्भर बना रही है। देश के इस संकल्प की सिद्धि में भाजपा भी दिन-रात जुटी हुई है। 2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां भी यह अभियान और तेज किया जाएगा। बीते दो चरणों में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं, लंबी-लंबी लाइनें लगाकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। मंगलवार को कूच बिहार के साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जनसभा को संबोधित किया। कूच बिहार की पहली रैली में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए बीजेपी के रोडमैप को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनते ही पानी की समस्या को दूर करने के लिए, हर घर पाइप से जल पहुंचाने के लिए डबल ताकत से काम किया जाएगा। यहां के कृषक परिवारों के लिए, विशेष रूप से छोटे कृषकों को तो डबल इंजन की सरकार से बहुत लाभ होने वाला है। देशभर में भंडारण से जुड़ा, कोल्ड स्टोरेज से जुड़ा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड केंद्र सरकार ने बनाया है। नए कृषि कानूनों से भी भंडारण, कोल्ड स्टोरेज और कृषि आधारित शिल्प के लिए बहुत प्रोत्साहन मिलने वाला है। आलू सहित हर प्रकार के फल-सब्जी से जुड़े कृषकों को जब कोल्ड स्टोरेज मिलेंगे, प्रोसेसिंग उद्योग निकट ही मिलेंगे, तो इससे बहुत लाभ होगा।“

पीएम किसान सम्मान निधि से पश्चिम बंगाल को जोड़ने के केंद्र सरकार के इरादे की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के सभी कृषक परिवारों को पहली कैबिनेट बैठक में ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। बंगाल की बीजेपी सरकार की कोशिश होगी कि हर किसान के खाते में जल्द से जल्द 18 हजार रुपए सीधे जमा हों। चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों के लिए इस बजट में एक हजार करोड़ रुपए की विशेष योजना का भी ऐलान किया गया है। इसका लाभ इस क्षेत्र के भाइयों और बहनों को भी होगा।”

बीजेपी की रैली में आने वाले लोगों पर पैसे लेने के आरोप के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहन-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं कि ये जो लोग आए हैं, वे पैसे लेकर यहां आते हैं। दीदी आप पर झूठा आरोप लगाती हैं कि नहीं? दीदी आपको बदनाम कर रही हैं कि नहीं? बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप इस बात की गवाही है कि दीदी चुनाव हार चुकी हैं।“

राज्य सरकार के 10 वर्षों के कुशासन पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “शिक्षकों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, दीदी ने सिर्फ तुष्टिकरण किया। बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया। 10 साल तक आपके तोलाबाज बंगाल को लूटते रहे, आदरणीय दीदी, आप देखती रहीं। 10 साल दलित, वंचित, पिछड़ों, आदिवासियों, टी गार्डन मजदूरों के साथ धोखा हुआ, दीदी देखती रहीं। आंखें बंद करके बैठी रहीं।”

कूच बिहार की ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह पूरा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से, ऐतिहासिक रूप से बहुत समृद्ध है। यहां हमारी समृद्ध धरोहर है। भवइया गान जैसे अनेक पारंपरिक संगीत, नृत्य और साहित्य से यह क्षेत्र समृद्ध है। कूच बिहार पैलेस सहित, यहां अनेक मंदिरों की आस्था है, आकर्षण है। जो टूरिज्म, जो धरोहर यहां की असली ताकत है, उसी की दीदी की सरकार ने उपेक्षा की है। दीदी की सरकार की बेरुखी का सीधा नुकसान यहां के युवाओं को हुआ है। जिनको यहां टूरिज्म के सेक्टर में बिजनेस मिल सकता था, चाकरी मिल सकती थी, वो पलायन के लिए मजबूर हैं। 2 मई के बाद, डबल इंजन सरकार यहां हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के सामने की रुकावटों को दूर करेगी।“

हावड़ा की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के ये चुनाव अभूतपूर्व हैं। 10 साल तक दीदी ने यहां जिस तरह विश्वासघात किया, उसका जवाब इस बार उन्हें मिल रहा है। दीदी की तोलाबाज, सिंडिकेट, अन्यायी, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है। बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं, बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं।“

पश्चिम बंगाल के चुनाव में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को आज पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे। 4 दिन पहले तक दीदी चुनाव आयोग पर, केंद्रीय वाहिनी पर पोलिंग एजेंट्स को रोकने का आरोप लगा रही थीं। अब वो खुलेआम मान रही हैं कि उनके पोलिंग एजेंट्स भी उनके विरुद्ध बगावत करने लगे हैं। तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।“

पश्चिम बंगाल में असली बदलाव के लिए लोगों का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “रोड़े अटकाने का खेला अब बंद होने वाला है। 2 मई के बाद डबल इंजन की सरकार हावड़ा सहित पूरे पश्चिम बंगाल में आशोल पॉरिबोर्तोन के लिए काम करने आ रही है। बीजेपी सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में गरीबों, कृषकों, मजदूरों और मिडिल क्लास को राहत देने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति ने Ease of Crime, Ease of Loot दिया, बीजेपी सरकार Ease of Living और Ease of Doing Business का आशोल पॉरिबोर्तोन देने वाली है।“

लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “युवा साथियों से, नौजवान बेटे-बेटियों से मेरा विशेष आग्रह है कि अपने परिवार में, अपने पड़ोस में आप आशोल पॉरिबोर्तोन की हर बात पहुंचाएं। आपको हर सीट पर, हर बूथ पर एक ही बात ध्यान रखनी है- कमल छाप… ! एबार, कमल छाप, TMC साफ !
एबार, भाजपा सरकार, डबल इंजन सरकार !”

कूच बिहार का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December

Media Coverage

Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government