प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के चबुआ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “असम का गौरव बढ़ाते हुए, असम के हर क्षेत्र, हर वर्ग का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। असम की संस्कृति, यहां के गौरव पर आंच ना आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए, असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए, असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए, असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए,
हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। यहां की एनडीए सरकार ने चाय कर्मियों को मूल सुविधाएं देने के साथ ही उनके बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए भी दिन-रात काम किया है। एक तरफ जहां, बैंक खातों में सीधी मदद पहुंचाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कमाई, पढ़ाई और दवाई के भी उत्तम प्रबंध किए जा रहे हैं। चाय जनजाति के बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए हजारों रुपये की ग्रांट भी दी गई है। युवाओं को अनेकों स्मार्टफोन दिए गए हैं, ताकि वो देश और दुनिया के ज्ञान-विज्ञान से कनेक्टेड रहें। आज चाय बगानों के पास ही सवा सौ के करीब स्कूल खोले जा चुके हैं, अस्पतालों की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं को अपनी और बच्चों की देखरेख के लिए हजारों रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पक्के घर हों, शौचालय हों, गैस कनेक्शन हो, पानी का कनेक्शन हो, जमीन के पट्टे हों, ये काम डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही है। इस बार के केंद्रीय बजट में 1000 करोड़ रुपये की बहुत बड़ी राशि सिर्फ चाय बगान में काम करने वालों की सुख-सुविधा के लिए ही रखी गई है। ये हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को दिखाता है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये सब भलीभांति जानते हैं। आज ब्रह्मपुत्र पर बोगीबील और डोला सादिया समेत 4 बड़े ब्रिज शुरु हो चुके हैं। अनेक नए सेतुओं पर काम चल रहा है। देश के सबसे बड़े रेलरोड ब्रिज, बोगीबील सेतु का उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे आप लोगों ने दिया था। बरसों से लटके इस सेतु को हमने 4 साल के भीतर आपकी सेवा के लिए समर्पित कर दिया। आज तिनसुकिया सहित इस पूरे क्षेत्र के लोगों को, व्यापारियों-कारोबारियों, किसानों को, स्टूडेंट्स को, मरीजों को सैकड़ों किलोमीटर के सफर से मुक्ति मिल चुकी है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां की गैस कनेक्टिविटी को लेकर भी अभूतपूर्व काम किया गया है। बोंगईगांव रिफाइनरी हो, नुमालीगढ़ रिफाइनरी हो, इनका विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी तरह, असम सरकार ने इस पूरे क्षेत्र को उच्च शिक्षा के बहुत बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। चबुआ में असम की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, खानिकार मल्टी-परपज़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऐसे संस्थानों से यहां के युवाओं की स्किल को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी। चबुआ में इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ हेल्थ एंड रिसर्च हो, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज हो, दिव्यांगों के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हो, ऐसे सारे संस्थान इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा के हब के रूप में विकसित करेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज जब हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं, तो इस पूरे क्षेत्र की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। चाय के एक्सपोर्ट में ही नहीं बल्कि ये क्षेत्र और भी कई ऑर्गेनिक फूड का एक्सपोर्टर हो सकता है। यहां के ऑर्गेनिक संतरों की धूम आज मिडिल ईस्ट और यूरोप तक पहुंच रही है। यहां ऐसे ऑर्गेनिक फलों, सब्जियों और सलाद से जुड़ी फसलों के उत्पादन के लिए बहुत संभावनाएं हैं। इसी सोच के साथ अब आपके खेतों को किसान रेल से सीधे पश्चिम भारत के बाजारों से जोड़ा जा रहा है। तिनसुकिया से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा तक चली किसान रेल से फल-सब्जी, मछली जैसे अनेक उत्पाद अब सीधे बड़े बाजारों तक पहुंच पा रहे हैं। यहां जूस सहित दूसरे फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए बहुत संभावनाएं हैं। एनडीए सरकार इन उद्योगों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर बेहतर रोजगार मिल सके।”
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में यहां एनडीए सरकार ने असम के विकास की एक ठोस नींव रखी है। अब उस नींव पर असम के तेज विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है। उन्होंने कहा कि यहां के मूल निवासियों को जमीन के पट्टे देने का काम एनडीए सरकार ने ही शुरू किया है। अब तक सवा तीन लाख से भी ज्यादा जमीन के पट्टे देने का काम भी हमारी सरकार कर चुकी है। मोरान और मोटोक समुदायों के लिए जो ऑटोनॉमिस काउंसिल बनी है, उसका भी लाभ यहां के स्थानीय लोगों को होने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “रोजगार, उद्योग-धंधे, तब लगते हैं, जब कनेक्टिविटी बेहतर होती है, आवाजाही अच्छी होती है, सुविधाएं बेहतर होती हैं। आज असम बाकी राज्यों से ही नहीं बल्कि ब्रह्मपुत्र के जलमार्ग से पड़ोसी देशों से भी कनेक्ट हो रहा है। आज असम भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का बहुत बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। जलमार्ग हमेशा से असम की ताकत रहे हैं, असम की इस ताकत को फिर मजबूत किया जा रहा है। इनलैंड वॉटरवेज से जुड़ा केंद्र सरकार का अभियान हो या फिर असम सरकार का महाबाहो ब्रह्मपुत्र अभियान, इसके पीछे की सोच यही है। जोगीघोपा में ब्रह्मपुत्र पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क भी बन रहा है। ये इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और रोजगार का बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है। ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है। ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है। असम की मिट्टी से लेकर असम के शिल्प तक, यहां समृद्धि की अनेक संभावनाएं हैं। इस समृद्धि को हमें यहां की आत्मनिर्भरता का मजबूत स्तंभ बनाना है। हमें असम को नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए निरंतर आगे बढ़ना है। ये काम केंद्र और असम में डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि एनडीए के हर उम्मीदवार को पूरी ताकत से जिताकर विधानसभा भेजें और आत्मनिर्भर असम की संभावनाओं को मजबूत करें।
चबुआ के तो नाम में ही चाय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर तकलीफ हुई कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस आज भारत की चाय की पहचान को मिटाने वालों का समर्थन कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम की चाय से, असम के मान-सम्मान से, यहां के लाखों Tea Workers के जीवन से कांग्रेस खिलवाड़ करना, ये असम की जनता माफ़ नहीं करेगी: PM @narendramodi
हाल में आपने भी एक टूलकिट की चर्चा सुनी होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
इस टूलकिट में असम की चाय और हमारे योग को पूरी दुनिया में बदनाम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है।
टूलकिट बनाने वाले चाहते हैं कि हमारे चाय बगानों को भारी नुकसान उठाना पड़े।
ऐसी साजिश रचने वालों को कांग्रेस सपोर्ट कर रही है: PM
कांग्रेस असम के लोगों से बहुत दूर हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
अभी 2-3 दिन पहले इन लोगों ने श्रीलंका की एक फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है!
कुछ हफ्ते पहले इन लोगों ने ‘ताइवान’ की फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है!
गलती एक बार हो सकती है लेकिन गलती दोहराई जाए तो वो गलती नहीं, प्रवृत्ति होती है: PM
असम का गौरव बढ़ाते हुए, असम के हर क्षेत्र, हर वर्ग का विकास, भाजपा की प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम की संस्कृति, यहां के गौरव पर आंच ना आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है: PM @narendramodi
असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए,
असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए,
असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए,
हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है: PM @narendramodi
आज जब हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं, तो इस पूरे क्षेत्र की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
चाय के एक्सपोर्ट में ही नहीं बल्कि ये क्षेत्र और भी कई ऑर्गेनिक फूड का एक्सपोर्टर हो सकता है: PM @narendramodi
जलमार्ग हमेशा से असम की ताकत रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लंबे शासन काल में असम की इस ताकत को भुला दिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
इस वजह से ग्लोबल एक्स्पोर्ट में भी असम की भागीदारी सीमित हो गई थी।
अब स्थिति को बदला जा रहा है, असम की इस ताकत को फिर मजबूत किया जा रहा है: PM @narendramodi
यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये आप भलीभांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
नए ब्रिज तो छोड़िए जो सालों पहले अटल जी की सरकार ने शुरु किए थे, उन्हें भी कांग्रेस सरकारों ने लटका दिया था।
हमने इन प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से पूरा किया: PM @narendramodi
पिछले 5 सालों में यहां NDA सरकार ने असम के विकास की एक ठोस नींव रखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
अब उस नींव पर असम के तेज़ विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है।
कांग्रेस और उसके साथी इसी समय का लाभ उठाना चाहते हैं।
बीते 5 वर्षों में असम ने जो हासिल किया है, अब वो उसे लूटना चाहते हैं: PM
आपको संभलकर रहना है, सतर्क रहना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
आपको याद रखना है कि कांग्रेस अपने फायदे के लिए किसी को भी दांव पर लगा सकती है।
उसे असम के लोगों की चिंता नहीं, कुर्सी की चिंता ज्यादा है: PM @narendramodi
कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, आज सिमटती जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
कारण बिल्कुल साफ है।
कांग्रेस में प्रतिभा के प्रति सम्मान नहीं है, सत्ता का लालच सर्वोपरि है।
सत्ता के लिए ये किसी का भी साथ ले सकते हैं, किसी का भी साथ दे सकते हैं: PM @narendramodi
एक तरफ हमारी सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के पवित्र मंत्र पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
उसकी ये सच्चाई देश भर के लोग देख भी रहे हैं, समझ भी रहे हैं: PM @narendramodi
असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है।
ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है: PM @narendramodi