तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुंकार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है। राज्य में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हर तरफ कमल खिलता नजर आ रहा है। तेलंगाना में हैदराबाद के बेगमपेट के हवाई अड्डे पर शनिवार को हुई जनसभा में पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि मैं तेलंगाना बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हूं।
तेलंगाना के साथ विश्वासघात कर कैसे विकास की दौड़ में राज्य को पीछे ढकेला गया, इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वो खुद तो आगे बढ़ गए लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों का जो टैलेंट है, उसके साथ यहां लगातार नाइंसाफी की गई है। जिस दल पर तेलंगाना के लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी दल ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है।“
पीएम मोदी ने कहा कि जब अंधेरा बहुत बढ़ जाता है, चारो तरफ घना अंधकार हो जाता है, उसी परिस्थिति में खिलना शुरू होता है कमल। भोर से ठीक पहले, उजियारे से पहले। आज तेलंगाना में भी हम यही होते देख रहे हैं। अब तेलंगाना में अंधेरा छंटने की शुरुआत हो गई है। बीते कुछ समय से हुए हर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव, सबका एक ही संदेश है। तेलंगाना में सूर्योदय दूर नहीं है, तेलंगाना का अंधेरा दूर होगा, तेलंगाना में हर तरफ कमल खिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में बढ़ते अंधविश्वास पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हैदराबाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का गढ़ है, लेकिन इस आधुनिक शहर में भी अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़ेपन से निकालना है, तो हमें सबसे पहले यहां से हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।
राज्य में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग एक परिवार के बजाय हर परिवार के लिए काम करने वाली सरकार चाहते हैं, भाजपा की सरकार चाहते हैं। तेलंगाना की जनता Family First के बजाय People First की राजनीति चाहती हैं। आज मैं तेलंगाना में भी भ्रष्टाचार और परिवारवाद के विरुद्ध जनाक्रोश देख रहा हूं। और तेलंगाना की जनता को आश्वस्त करता हूं कि गरीब को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये लोग जो दिन भर मुझे गालियां देते रहते हैं, उससे परेशान मत होइएगा। हमें याद रखना है, राजनीति सामान्य मानवी की सेवा करने और उनकी समस्याएं सुलझाने का माध्यम है। इसलिए राजनीति में हमारा एजेंडा, हमारा मकसद, हमेशा सकारात्मक होना चाहिए, सेवा भाव से भरा होना चाहिए। लेकिन यहां तेलंगाना में जिन लोगों को सत्ता मिली, उनका सारा ध्यान मोदी को गाली देने और भाजपा को कोसने में लगा रहता है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, अगर मोदी और भाजपा को गाली देने से तेलंगाना के लोगों के जीवन स्तर और बेहतर होता हो, तो मुझे जरूर गाली दीजिए। मोदी और भाजपा को गाली देने से अगर तेलंगाना में ‘Ease of Living’ को बढ़ावा मिल रहा हो तो मुझे जरूर गाली दीजिए। मोदी और भाजपा को गाली देकर अगर तेलंगाना के किसान समृद्ध हो रहे हों, तो मुझे जरूर गाली दीजिए।“
हैदराबाद की रैली में पीएम ने तेलंगाना के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने वालों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि तेलंगाना की सरकार को गरीब के लिए होने वाले विकास कार्यों से परेशानी है। केंद्र सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद, यहां की सरकार ने पीएम आवास योजना के घर बनने में रोड़े अटका दिए। मैं आज तेलंगाना के लोगों को भरोसा देना चाहता हूं-भाजपा तेलंगाना में पॉजिटीव एजेंडा के साथ आ रही है, हम मिलकर यहां विकास की नई गाथा लिखेंगे।
जनसभा में भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज तेलंगाना पॉजिटिविटी चाहता है, प्रोग्रेस चाहता है, जो सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है। तेलंगाना के लोग इस बात को समझ रहे हैं और इसलिए यहां बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।
Due to the untiring efforts of our hard working Karyakartas, the BJP has become a ray of hope for the people. pic.twitter.com/BiwgMFY9zX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
Lotus is set to bloom in Telangana. pic.twitter.com/1RecWRWWLv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
BJP's bond with Telangana has been strong and in the times to come, it will deepen further. pic.twitter.com/7YbJkGrB81
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
Those who believe in superstitions cannot develop Telangana. pic.twitter.com/QrxWzJfhNS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
Telangana wants politics of development. Telangana wants politics of 'People First' instead of 'Family First.' That is why people of the state are supporting the BJP. pic.twitter.com/YhIrRltw80
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
Those who have looted the poor will not be spared. pic.twitter.com/vZGiIAxegX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
The BJP government is committed to uproot corruption. pic.twitter.com/s7FkPmNItB
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022
It is only the BJP that can work for Telangana's progress. pic.twitter.com/OFPWjHPam0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 12, 2022