‘’मेरा और बीजेपी का यह सौभाग्य है कि इस चुनाव में बंगाल की बहनें और बेटियां बीजेपी पर, मुझ पर इतना स्नेह दिखा रही हैं। वो जानती हैं कि महिलाओं के विकास के लिए देश के बाकी हिस्सों में जो हो रहा है, दीदी उन योजनाओं को यहां बंगाल में रोकती हैं। ये डिजिटल इंडिया का जमाना है। बीजेपी सरकार की वजह से आज गांव-गांव में सस्ता मोबाइल फोन, सस्ता इंटरनेट पहुंचा हुआ है। अभी बहनों को पानी के अभाव से मुक्ति दिलाने के लिए हर घर जल देने पर काम चल रहा है। बिना किसी कटमनी के, बिना किसी तोलाबाजी के बंगाल की महिलाओं को हर लाभ मिलेगा। इसलिए उनको विश्वास है कि - मोदी औनेक देबे!’’
ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कल्याणी में हुई अपनी विशाल जनसभा में कहीं। उन्होंने कल्याणी के अलावा बर्धमान और बारासात में भी रैलियों को संबोधित किया और हर रैली में उन्हें देखने-सुनने के लिए उत्साह से भरा जनसैलाब उमड़ा था।
बर्धमान में हुई अपनी पहली चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में बंगाल के लोगों ने इतने चौके-छक्के मारे हैं कि बीजेपी की सीटों की सेंचुरी हो गई है। रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘’दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट अभी और बढ़ने वाली है, क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ। जो आपके साथ ‘खेला’ करने की सोच रहे थे, उन्हीं के साथ ‘खेला’ हो गया है। बंगाल की जो जनता है, वो काफी दूरद्रष्टा है। दीदी तैयारी करके बैठी थीं कि पार्टी की कप्तानी भाइपो को सौंपेंगी, लेकिन दीदी का यह ‘खेला’ भी जनता ने समय रहते समझ लिया। इसलिए दीदी का सारा ‘खेला’ धरा का धरा रह गया।‘’
श्री मोदी ने कहा कि दीदी के लोग बंगाल की अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी कहने लगे हैं, जिसे सुनकर बाबासाहेब की आत्मा को कितना कष्ट हुआ होगा। उन्होंने कहा, ‘’14 अप्रैल को बाबासाहेब की जन्म-जयंती से पहले दीदी ने, टीएमसी ने उनका इतना बड़ा अपमान किया है। कोई सोच नहीं सकता था कि बंगाल की धरती पर ये कहा जाएगा। बंगाल की सीएम का कोई करीबी इस तरह की भद्दी बातें कर सकता है, इसका अंदाजा न देश को था न बंगाल को। ये कल्पना से भी परे है कि कोई व्यक्ति ऐसी भाषा बोल सकता है। लेकिन दुर्भाग्य है, दुखद है, कि यह सच है। Scheduled Caste के मेरे भाइयों और बहनों के खिलाफ ऐसा घृणित बयान बिना दीदी की मर्जी के कोई नहीं दे सकता। आपको गुस्सा करना है तो मोदी पर करिए। लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी पहचान का अपमान मत करिए। आपका यह अहंकार अब बंगाल बर्दाश्त नहीं करेगा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार, बंगाल की बीजेपी सरकार, डबल इंजन की शक्ति के साथ राज्य के विकास के लिए डबल मेहनत करेगी। इसमें बंगाल का भला चाहने वाले हर किसी का सहयोग और मार्गदर्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल को अब दीदी का कुशासन नहीं, बल्कि ‘आशोल पोरिबोर्तन’ चाहिए। उन्होंने बंगाल में अन्नदाताओं की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘’ ‘धान का कटोरा’ कहा जाने वाला हमारा बर्धमान, यहां के लोग, आज मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। धान पैदा करने वाले किसान हों या आलू कृषक, यहां सब बेहाल हैं। ना सिंचाई की सही सुविधा है, ना पर्याप्त मंडियां हैं, ना स्टोरेज की सुविधा है और ना उपज का उचित दाम मिल पा रहा है। बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद ये सभी हालात सुधारे जाएंगे।‘’
श्री मोदी ने कहा, ‘’किसानों से दीदी की दुश्मनी का सबसे बड़ा उदाहरण है- पीएम किसान सम्मान निधि पर बंगाल में रोक। बंगाल में दीदी की सरकार जाते ही किसान सम्मान योजना को लागू किया जाएगा। पहली ही कैबिनेट में बंगाल की बीजेपी सरकार इस पर फैसला लेगी। दीदी ने बंगाल के हर किसान का जो 18 हजार टका रोका है, वो डायरेक्ट आपके बैंक खाते में जमा कराया जाएगा।‘’
कल्याणी की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जिस तरह बंगाल में सरकार चलाई गई, उससे यहां की हर गौरवशाली विरासत का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा, ‘’कल्याणी और आसपास के क्षेत्र ने आस्था से लेकर अध्यात्म तक, शिल्प-श्रम से लेकर साहित्य तक, संस्कृति से लेकर संस्कार तक, सभी को प्रेरणा दी है। ये यहां की गौरवशाली विरासत है। लेकिन अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है। दीदी, यह मत भूलिए कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही भगवान है। लोकतंत्र में खेल भी जनता ही शुरू करती है और ‘खेला’ शेष भी जनता ही करती है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आज यह देख रहा है कि पिछले 10 साल में पश्चिम बंगाल की सरकार ने दलितो-पीड़ितो-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है। उन्होंने कहा, ‘’दीदी, आपने ना ही मतुआ समाज के मेरे भाइयों और बहनों के लिए कुछ किया और ना ही नामशूद्र समाज के लोगों के लिए। आपने हमेशा उन्हें नरअंदाज किया | यहां भारत मां में आस्था रखने वाले सभी शरणार्थी साथियों को हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। बीजेपी के लिए सभी शरणार्थियों, मतुआ और नामशूद्र साथियों को न्याय दिलाना एक तरह से भावनात्मक कमिटमेंट है।‘’
बारासात की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में मौजूदा राज्य सरकार ने गरीबों से बहुत विश्वासघात किया है। इस सरकार की दुर्नीति ने उनके जीवन को और मुश्किल बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘’अम्फान चक्रवात ने गरीब की बाड़ी, उसके सपने, उसका सबकुछ छीन लिया, तबाह किया। जितना दर्द चक्रवात ने दिया, उससे ज्यादा दर्द आपको दीदी के विश्वासघात ने दिया है। अम्फान की बर्बादी किसी का मजहब, किसी की जाति देखकर नहीं आई दीदी। लेकिन आपके कुशासन ने हर वर्ग, हर मत-मजहब के लोगों को निराश किया है।‘’ श्री मोदी ने कहा कि यहां का गरीब, यहां का मध्यमवर्ग शांति चाहता है, स्थिरता चाहता है। वो बेरोकटोक काम करना चाहता है, अपने बच्चों का जीवन बेहतर बनाना चाहता है। वो चाहता है कि सरकार उसको अवसर दे, आगे बढ़ने के लिए वातावरण दे।
प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या दीदी ने एक बार भी कहा कि सभी मत-संप्रदाय, सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें? क्या दीदी ने एक बार भी अपील की कि शांतिपूर्ण मतदान हो? उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता समझ सकती है कि दीदी के इरादे क्या हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैलियों में लोगों को नवरात्रि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां काली, मां दुर्गा आपकी हर इच्छा पूरी करें, आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, मेरी यही कामना है।
बर्धमान की दो चीजें बहुत मशहूर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
एक तो चावल और दूसरा मिही-दाना।
आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान, हर चीज में भरपूर मिठास है।
लेकिन मुझे एक बात बताइए।
ये दीदी को बर्धमान का मिही-दाना पसंद नहीं है क्या?
इतनी कड़वाहट दीदी कहां से लाती हैं: PM @narendramodi
दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
जानते हैं क्यों?
मैं बताता हूं।
क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है।
यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ: PM @narendramodi
एक तो नंदीग्राम में बंगाल के लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
यानि बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है: PM @narendramodi
दूसरा, बंगाल के लोगों ने दीदी का बहुत बड़ा प्लान फेल कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
बंगाल की जो जनता है, वो काफी दूरदृष्टा है।
दीदी तैयारी करके बैठी थीं कि पार्टी की कप्तानी भाइपो को सौंपेंगी, लेकिन दीदी का ये खैला भी जनता ने समय रहते समझ लिया।
इसलिए दीदी का सारा खैला धरा का धरा रह गया: PM
और तीसरा, दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
अब दीदी बंगाल के लोगों से गुस्सा तो होंगी ही: PM @narendramodi
दीदी के लोग, बंगाल के शिड्यूल्ड कास्ट, अनुसूचित जाति के हमारे भाई-बहनों को भिखारी कहने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
बाबा साहेब की आत्मा को दीदी के लोगों के ये कड़वे बोल सुनकर, कितना कष्ट हुआ होगा: PM @narendramodi
दीदी तो खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बोलती हैं ना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
शिड्यूल्ड कास्ट के मेरे भाइयों और बहनों के खिलाफ ऐसा घृणित बयान बिना दीदी की मर्जी के कोई नहीं दे सकता।
आप मुझे बताइए, क्या दीदी की मर्जी के बिना टीएमसी का कोई नेता ऐसा बयान दे सकता है?
दीदी, आपने ये अच्छा नहीं किया: PM
दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
ओ दीदी,
आपको गुस्सा करना है तो मोदी पर करिए।
आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए, खूब गाली दीजिए। टोकरा भर-भर के गाली दीजिए।
लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी पहचान का अपमान मत करिए: PM @narendramodi
आपके तोलाबाजों, आपके सिंडिकेट, आपके कट-मनी सिस्टम को अब बंगाल बर्दाश्त नहीं करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
और इसलिए बंगाल आज ‘शोनार बांग्ला’ के संकल्प के साथ है।
बंगाल को अब नहीं चाहिए दीदी का कुशासन !
बंगाल को चाहिए आशोल पोरिबोर्तन: PM @narendramodi
दीदी ने 10 साल तक मां-माटी-मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
इन 10 वर्षों में बंगाल के लोगों की जो सबसे बड़ी पीड़ा रही है, उसकी उतनी चर्चा नहीं हुई जितनी होनी चाहिए।
ये पीड़ा है बंगाल में दीदी का कुशासन।
दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है: PM
जन्मदिन मनाना है, तो टीएमसी से पूछो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
घर बनाना है, तो टीएमसी को कट-मनी दो।
राशन लेना है, तो टीएमसी को कटमनी दो।
कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो टीएमसी को कट-मनी दो।
किसी को अपना सामान बेचना है, तो टीएमसी को कटमनी दो: PM @narendramodi
10 साल तक दीदी की दुर्नीति रही है- बिभोक्तो कॉरो, राज कॉरो !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
यानि बांटो और राज करो !
बीजेपी 'जुक्तो कॉरो, शेबा कॉरो यानि जोड़ो' और सेवा करो की भावना से काम करेगी: PM @narendramodi
बीजेपी का मंत्र है, 'शॉकोलेर शाथ, शॉकोलेर बिकाश, शॉकोलेर बिश्शाश' यानि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
TMC का मार्ग रहा है- मां को सताओ, माटी को लूटो, मानुष का रक्त बहाओ: PM @narendramodi
आपने देखा, पढ़ा होगा कि बिहार के पुर्णिया जिले के एक गांव में, कल एक मां और एक बेटे की चिता साथ में जलाई गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
बहुत हृदय विदारक दृश्य था।
मां की मृत्यु, अपने बेटे की हत्या के सदमे से हुई थी: PM @narendramodi
कौन था वीर जवान?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
वो वीर जवान, दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था।
लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई।
मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिया: PM @narendramodi
कौन था वीर जवान?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
वो वीर जवान, दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था।
लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई।
मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो उसने दम तोड़ दिया: PM @narendramodi
क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं दीदी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को नहीं था: PM @narendramodi
‘धान का कटोरा’ कहा जाने वाला हमारा बर्धमान, यहां के लोग, आज मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आज़ादी के शुरुआती वर्षों में जो नहरें बनीं, उसकी सही देखरेख तक यहां की सरकार नहीं कर पाई।
नई नहरें बनाना कभी दीदी की प्राथमिकताओं में रहा ही नहीं: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ, डबल विकास करने वाली सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है।
ये फ्रेट कॉरिडोर जब पूरा हो जाएगा तो इस पूरे क्षेत्र में शिल्प के, चाकरी के, बिजनेस के अनेक अवसर तैयार होंगे: PM @narendramodi
चार चरणों में जो बहुत भारी संख्या में मतदान हुआ है, वो आशोल पॉरिबोरतोन के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आशोल पॉरिबोरतोन यानि बंगाल का विकास, बंगाल के लोगों का विकास।
आशोल पॉरिबोरतोन यानि दीदी के कुशासन से मुक्ति, दीदी के सिंडिकेट, तोलाबाजों से मुक्ति: PM @narendramodi
अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट,
अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात,
दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है: PM @narendramodi
दीदी को अहंकार हो गया है कि हर खेल उन्हीं से शुरु होता है और हर खेल खत्म भी वही करती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
इसलिए वो कहती हैं- खैला होबे।
लेकिन दीदी,
ओ दीदी,
ये मत भूलिए कि ये लोकतंत्र है।
यहां जनता जनार्दन ही भगवान है।
यहां खेल भी जनता ही शुरु करती है और खैला शेष भी जनता ही करती है: PM
हार की बौखलाहट में दीदी और उनकी पार्टी के लोग अब हर सीमा तोड़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
दीदी के नेता, खुलेआम बंगाल के SC, ST, OBC वर्ग को गालियां देने लगे हैं।
आखिर क्यों?
सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बीजेपी को सपोर्ट करते हैं: PM @narendramodi
अपनी हार सामने देख अब दीदी ने एक नई रणनीति अपनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
दीदी की साजिश है कि शिड्यूल्ड कास्ट, शिड्यूल्ड ट्राइब और ओबीसी, किसी को भी वोट ही नहीं डालने दिया जाए।
दीदी की साजिश है, इन वर्गों के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा भोट डलवाना: PM @narendramodi
खुलेआम कहा जा रहा है कि TMC के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा भोट डालेंगे
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था
दीदी, ओ दीदी! कान खोलकर सुन लीजिए
आपको किसी मतदाता का अधिकार छीनने नहीं दिया जाएगा: PM
अभी कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओराकान्दी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
मुझे वहां मतुआ समुदाय के एक साथी मिले, जिन्होंने कहा कि मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जो ओराकान्दी में श्री श्री हॉरीचॉन्द ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचा: PM
दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
अरे दीदी, 10 साल आपने बंगाल के दलितो-पीड़ितो-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है।
आपने न ही मतुआ समाज के मेरे भाइयों-बहनों के लिए कुछ किया और न ही नामशुद्र समाज के लिए: PM
मैं यहां आज आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
यहां भारत मां में आस्था रखने वाले सभी शरणार्थी साथियों को हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
बीजेपी के लिए तो सभी शरणार्थियों, मतुआ और नामशूद्र साथियों को न्याय दिलाना एक तरह से भावनात्मक कमिटमेंट भी है: PM @narendramodi
आज पूरा बंगाल समझ चुका है कि आर्थिक उन्नयन, निवेश, शिल्प, दीदी और उनके दल की प्राथमिकता कभी रही ही नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
तृणमूल के लिए उन्नयन का मतलब है- अपने काडर का उन्नयन, गुंडों का उन्नयन।
तृणमूल के लिए शिल्प है- माफिया, मानव तस्करी, बम बनाना, अवैध कब्ज़ा: PM @narendramodi
यहां तक कि सती माता पीठ जैसे पवित्र स्थान की ज़मीन तक को इन्होंने नहीं छोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
यही दीदी का रिपोर्ट कार्ड है: PM @narendramodi
दीदी ने कहा था कि कल्याणी को थीम सिटी बनाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
लेकिन उन्होंने करप्शन, तोलाबाज़ी और सिंडिकेट की अपनी टीम यहां लगा दी।
उन्होंने पंचायतों और नगर निगमों को टीएमसी का दफ्तर बना दिया।
दीदी ने हार के डर से नगर निगमों के चुनाव नहीं कराए, तोलाबाजों के हाथों में सारा प्रशासन दे दिया: PM
Building Plan, Water Connection, हर चीज, हर क्लीयरेंस, हर NOC, हर परमीशन के लिए कटमनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आपके घर में शुद्ध पानी नहीं आता, क्योंकि पानी माफिया का दबाव है।
अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगती, क्योंकि सिंडिकेट का दबाव है: PM @narendramodi
इतने दशकों बाद पश्चिम बंगाल को पहला AIIMS मिला है, वो भी कल्याणी में बना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
दीदी को सिर्फ एम्स को कल्याणी स्टेशन से जोड़ना था, वो तक नहीं कर पाईं: PM @narendramodi
दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खैला किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना था।
दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया: PM @narendramodi
दीदी ने मोदी के साथ-साथ बंगाल के SC, ST, OBC के मेरे भाइयों और बहनों के विरुद्ध खुली लड़ाई छेड़ दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
दीदी ने बंगाल के सामान्य वोटर, आप सभी को बदनाम करने का अभियान शुरू कर दिया है: PM @narendramodi
अपने 10 साल के शासन में आपने गरीबों से बहुत विश्वासघात किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
आपकी दुर्नीति ने उनका जीवन और मुश्किल किया है।
लेकिन दीदी ये भी जान लीजिए,
गरीब बिकाऊ नहीं होता, स्वाभिमानी होता है।
गरीब आपके तोलाबाज़ कार्यकर्ताओं की तरह दूसरों की कमाई पर नहीं जीता: PM @narendramodi
जब से चुनाव शुरू हुए हैं, क्या एक बार भी दीदी ने रैलियों में कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
क्या दीदी ने एक बार भी कहा कि सभी मत-संप्रदाय, सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
क्या दीदी ने एक बार भी अपील की, कि शांतिपूर्ण मतदान हो: PM
क्या एक बार भी उन्होंने ये कहा कि जो लोग हिंसा फैलाएंगे, मतदान में बाधा डालने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
बंगाल की जनता समझ सकती है कि दीदी के इरादे क्या हैं: PM @narendramodi
दीदी जानती हैं कि इतना ज्यादा मतदान बीजेपी के पक्ष में हो रहा है, इसलिए वो ज्यादा मतदान के खिलाफ हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
दीदी जानती हैं कि चुनाव में उनके गुंडे ही हिंसा कर रहे हैं, इसलिए वो हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात नहीं कर रहीं: PM @narendramodi
जैसे-जैसे 2 मई नजदीक आ रही है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
वो किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं।
इसके लिए उन्होंने अब अपने समर्थकों को भड़काना शुरू कर दिया है।
वो यहां हिंसा फैलाना चाहती हैं, अशांति पैदा करना चाहती हैं: PM @narendramodi
पंचायत चुनाव के समय दीदी की पार्टी ने जिस तरह लोकतंत्र को लूटा था, अब वही कोशिश, वही साजिश वो दोबारा कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
लेकिन मैं दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं।
दीदी, आपकी हर साजिश को बंगाल की जनता ही नाकाम करेगी।
आपकी हर साजिश का जवाब, बंगाल की जनता खुद दे रही है: PM
अपने भतीजे के भविष्य को बचाने के लिए, भाइपो के भविष्य को बचाने के लिए दीदी ने बंगाल के युवाओं के वर्तमान और भविष्य को दांव पर लगा दिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
10 साल के शासन में दीदी ने अपने भतीजे को कहां से कहां पहुंचा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
बंगाल के युवाओं को दीदी ने क्या दिया?
सिर्फ चाकरी का इंतजार, चाकरी में भ्रष्टाचार।
क्या दीदी के लिए अपना भतीजा ही सब कुछ है, बंगाल के युवा कुछ नहीं: PM @narendramodi
बेटियों से जघन्य अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा हो, इसके लिए देशभर में फास्ट ट्रैक कोर्ट खोली जा रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
लेकिन दीदी की सरकार ने बंगाल में इस पर भी ब्रेक लगा दिया है।
जहां माफिया, तस्कर, क्रिमिनल बेखौफ होकर चलते हों, वहां बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती हैं: PM
21वीं सदी का बंगाल, आकांक्षी बंगाल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
2021 का बंगाल सुशासन चाहता है।
2021 का बंगाल आशोल पॉरिबोरतोन चाहता है।
यहां का गरीब, यहां का मध्यमवर्ग शांति चाहता है, स्थिरता चाहता है: PM @narendramodi
बारासात को, उत्तर 24 परगना को तो ‘चाल चोर’ गिरोह का साक्षात अनुभव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
केंद्र ने कोरोना राहत के लिए मुफ्त चावल और चना भेजा, दीदी के लोगों ने लूट लिया।
अंफान राहत के लिए चावल भेजा, पैसा भेजा, दीदी के लोगों ने लूट लिया: PM @narendramodi
मां-माटी-मानुष की बात कहने वाली दीदी से संवेदनशीलता की उम्मीद थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
लेकिन दीदी ने क्या किया?
अम्फान चक्रवात ने गरीब की बाड़ी, उसके सपने, उसका सबकुछ छीन लिया था, तबाह किया।
जितना दर्द चक्रवात ने दिया, उससे ज्यादा दर्द आपको दीदी के विश्वासघात ने दिया है: PM @narendramodi
केंद्र की बीजेपी सरकार, समंदर किनारे एक नई आर्थिक व्यवस्था, ब्लू रेवोल्यूशन पर काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
मछली पालन हो, दूसरे सी फूड हों इसको प्रमोट किया जा रहा है।
हमारे मछुवारे भाई-बहनों के लिए आजादी के बाद पहली बार 20 हजार करोड़ रुपए की एक विशेष योजना बनाई गई है: PM @narendramodi
दीदी की नीतियों ने कृषकों की कमर तोड़ दी है और शिल्प की समृद्ध परंपरा को बर्बाद कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
गांधी जी ने यहां खादी आश्रम खोला- टीएमसी के लोगों ने खादी को प्रोत्साहित करने के बजाय इस पर कब्ज़ा कर लिया: PM @narendramodi
देशभर में जूट से बने बोरों, कैरी बैग, ऐसे अनेक सामान की डिमांड को केंद्र सरकार ने बहुत बढ़ाया है, लेकिन पश्चिम बंगाल का जूट उद्योग, जूट कृषक संकट में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2021
डबल इंजन की बीजेपी सरकार इस स्थिति को भी बदलेगी: PM @narendramodi