“बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनते ही यहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा, ताकि स्थानीय भाषा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। डबल इंजन की सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल के हर गांव में तेज इंटरनेट कनेक्शन देने वाले फाइबर ऑप्टिकल बिछाने के काम को गति दी जाएगी। डबल इंजन की सरकार में जल जीवन मिशन को, हर घर जल की योजना को पूरी तेजी से यहां लागू किया जाएगा। बहुत ही कम समय में पश्चिम बंगाल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को शुद्ध जल की सुविधा से जोड़ा जाएगा। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनते ही यहां आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके तहत पूरे देश के अस्पतालों में मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, गांव-गांव में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने का काम भी तेज किया जाएगा।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। स्थानीय स्तर पर विकास की संभावनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बिष्णुपुर विश्व विख्यात टेराकोटा मंदिर की धरती है। यह परम्पराओं और विरासत की धरती है। बांकुड़ा में एक ओर सदियों पुराना आर्किटैक्चर है, तो दूसरी तरफ प्रकृति की विरासत भी है। यहां प्राकृतिक और हेरिटेज टूरिज्म के लिए अनेक संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार की पर्यटन बढ़ाने वाली योजनाएं यहां बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। यहां के कारीगरों के हाथ में जादू है। बिष्णुपुर की सिल्क साड़ी बालूचूड़ी, पीतल का आर्ट वर्क-डोकरा आर्ट, टेराकोटा कारीगरों की कला- यहां आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी हर वह चीज है, जो जरूरी है। समय नीतियों-निर्णयों को बदलने का है। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत यहां की लोकल प्रतिभा को हमें आगे भी बढ़ाना है और इस लोकल के प्रति पूरे देश में लोगों को वोकल भी करना है। बांकुड़ा में बैंबू से जुड़ा व्यवसाय भी बहुत होता है। हमारी ही सरकार है, जिसने बैंबू उगाने वाले किसानों और बैंबू का कारोबार करने वाले ट्रेडर्स की परेशानियों को समझा। हमने बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में रखने वाले अंग्रेजों के समय के कानून को बदला और अब इसका फायदा किसानों, उद्यमियों को हो रहा है।”
पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस बार बंगाल के चुनाव में वोट डालने जा रहे- First Time Voters से, अपने नौजवान साथियों से भी कहूंगा कि सोनार बांग्ला के सपने को सच करने के लिए भारी संख्या में वोट डालिए। आपसे पहले की पीढ़ियों का बहुत कीमती समय लेफ्ट-कांग्रेस और TMC ने गंवा दिया है। इन तीनों पार्टियों की दुर्नीतियों की वजह से बंगाल के लाखों प्रतिभाशाली लोगों को पलायन करना पड़ा है। आपको यह भी याद रखना है कि आप उस समय पहली बार वोट करने जा रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व- अमृत महोत्सव मना रहा है। बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटीज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है।”
पश्चिम बंगाल में असली परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बांकुड़ा की यह तसवीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी जाच्छे, आशोल पोरिबोरतोन आच्छे!! आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल के विकास के लिए। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करे। आशोल पोरिबोरतोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा 100 प्रतिशत गरीब तक पहुंचाए। यह आशोल पोरिबोरतोन अब बंगाल में बीजेपी लाकर दिखाएगी।“
लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते में आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है। बंगाल के लोगों को बिना डरे, बिना हिचके वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना है। कमल को दिया आपका हर एक वोट दीदी को उनके किए की सजा देगा। इसलिए, इस बार- जोर से छाप, कमल छाप!!”
लेकिन मैं बंगाल के, बांकुड़ा के लोगों की प्रशंसा करूंगा कि दीदी के सारे हथकंडों के बाद भी चुनाव के दिन चुपचाप कमल के निशान पर वोट देकर आए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आपने बीजेपी को भारी मतों से जिताया था: PM @narendramodi
मुझे याद है जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां बांकुड़ा में दीदी ने क्या किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिले इसके लिए पुलिस को लगाया था: PM @narendramodi
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के विकास के लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए।
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा 100% गरीब तक पहुंचाए
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे
आशोल पॉरिबोर्तोन अब बंगाल में BJP लाकर दिखाएगी: PM
तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती।
ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
वनवासी समाज के भाई-बहन, वनवास के लंबे कालखंड में प्रभु राम के साथी रहे हैं, सखा रहे हैं, संकटमोचक रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
इसी अपनेपन के भाव के कारण वो श्री राम का नाम लेते हैं।
और सोचिए, दीदी उनके साथ क्या बर्ताव करती हैं।
किसके लिए?
किसी और को खुश करने के लिए: PM #BanglayAscheBJP
मैंने देखा, आज कल यहां दीदी के लोग दीवारों पर तस्वीरें बना रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
तस्वीर में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं, मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं।
आप बंगाल के संस्कार, यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हैं दीदी: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
मैं आज बांकुड़ा से दीदी को दो बातें कहना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
पहली ये कि मैं तो अपना सिर हमेशा देश के हर नागरिक की सेवा में झुकाकर रखता हूँ।
मुझे और मेरी पार्टी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी से यही संस्कार मिले हैं: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
मैं आपको अब बंगाल के लोगों के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
मैं आपको अब अपने गरीब भाई-बहनों, अपने आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को लात नहीं मारने दूंगा: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
इसलिए, दीदी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए।
मैं आपको अब बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
क्यों यहां का किसान साल में सिर्फ एक फसल लेने के लिए मजबूर है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
यहां सिंचाई व्यवस्थाएं जर्जर क्यों हैं, परियोजनाएं लटकी क्यों हैं दीदीं?
यहां युवा परेशान हैं। चाकरी, उद्योग, निवेश कहां है दीदी?
आपने 10 साल में सिर्फ खोखली घोषणाएं की हैं, ज़मीन पर काम कहां है दीदी: PM
केंद्र सरकार हर घर पाइप से जल पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। हमने सैकड़ों करोड़ रुपए बंगाल सरकार को दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
लेकिन यहां की बहनें-बेटियां, बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं।
नल कहां है दीदी, जल कहां है दीदी?
यहां खेतों में पानी क्यों नहीं है दीदी: PM #BanglayAscheBJP
दीदी और उनकी सरकार ने 10 साल के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या खैला किया, ये पूरा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
स्वर्गीय अजीत मूर्मू जैसे हमारे अनेक आदिवासी साथी तृणमूल के खैला के कारण शहीद हो गए: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
दीदी के 10 साल में सामान्य जन बेहाल हुए लेकिन टीएमसी के नेता मालामाल होते चले गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
बड़ी-बड़ी गाड़ी, बड़ी-बड़ी बाड़ी, ये किसके पैसे से खरीदी गई: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है।
अरे दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
इन तीनों पार्टियों की दुर्नीतियों की वजह से बंगाल के लाखों प्रतिभाशाली लोगों को पलायन करना पड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
इन तीनों पार्टियों की दुर्नीतियों की वजह से बंगाल उतनी तेजी से विकास नहीं कर सका, जितना करना चाहिए था: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
मैं इस बार बंगाल के चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे- First Time Voters से, अपने नौजवान साथियोंसे भी कहूंगा कि शोनार बांग्ला के सपने को सच करने के लिए भारी मात्रा में वोट डालिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आपसे पहले की पीढ़ियों का बहुत कीमत समय, लेफ्ट-कांग्रेस और TMC ने गंवा दिया है: PM #BanglayAscheBJP
बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है।
आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटिज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनते ही, यहां आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
इसके तहत पूरे देश के अस्पतालों में मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, गांव-गांव में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने का काम भी तेज़ किया जाएगा: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
बिष्णुपुर विश्व विख्यात टेराकोटा मंदिर की धरती है। ये परम्पराओं और विरासत की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
बांकुड़ा में एक ओर सदियों पुराना आर्किटैक्चर है, तो दूसरी तरफ प्रकृति की विरासत भी है।
यहां प्राकृतिक और हैरीटेज टूरिज्म के लिए अनेक संभावनाएं हैं: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
बीजेपी स्कीम पर चलती है और टीएमसी स्कैम पर चलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
स्कीम किसी भी सरकार की हो, किसी ने भी लागू की हो लेकिन TMC स्कैम के लिए कोई न कोई तरीका निकाल ही लेती है।
टीएमसी का मंत्र ही है- जहां स्कीम, वहाँ स्कैम: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
आयुष्मान भारत,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
पीएम किसान सम्मान निधि,
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर से जुड़ी योजनाओं में स्कैम नहीं कर सकते थे, इसलिए इनको लागू करने से ही इनकार कर दिया: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP
दीदी अभी से EVM पर सवाल खड़े करने लगी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
10 साल जिस EVM ने उन्हें सत्ता सौंपी, वही EVM अब उन्हें रास नहीं आ रही है।
साफ है, दीदी आपको पराजय दिन में भी दिखता है और पराजय रात में भी दिखता है: PM @narendramodi #BanglayAscheBJP