प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल और गंगारामपुर में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए। बंगाल की बीजेपी सरकार, आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी, जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है। पहली ही कैबिनेट में पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। बंगाल के हर किसान के खाते में 18 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर होने से अब दीदी रोक नहीं पाएंगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दीदी ने बीते दस सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है। विकास के हर काम के आगे दीदी दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। केंद्र सरकार ने 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा दी, तो दीदी दीवार बन गईं। केंद्र सरकार ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया, तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं। केंद्र सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति के लिए कानून बनाया, तो दीदी फिर आगबबूला हो गईं। केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं। केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफियाराज फैला दिया है। आसनसोन की प्राकृतिक संपदा को लूटने के लिए कोयला माफिया। नदियों की बालू को लूटने के लिए अवैध खनन माफिया। सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए भूमाफिया। उन्होंने कहा, “यहां सालनपुर, बाराबनी, जमुरिया रानीगंज, उखड़ा, बल्लालपुर से लेकर बांकुड़ा बॉर्डर तक अवैध कोयला खनन का साम्राज्य फैला हुआ है। इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को ही साफ नहीं करेगा बल्कि यहां से माफियाराज को भी साफ करेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो विकास पर विरोध को, विश्वास पर प्रतिशोध को, सुशासन पर राजनीति को प्राथमिकता देती है, ऐसी सरकार पश्चिम बंगाल का भला नहीं कर सकती। इसलिए बंगाल को आशोल पॉरिबोरतोन चाहिए।
गंगारामपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दीदी को कभी आपके विकास की, इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं रही है। यहां जहरीले पानी से हर जाति, हर मत-मजहब को मानने वाला परिवार प्रभावित है। मासूम बच्चे गंदा पानी पीने से बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन दीदी राजनीतिक विरोध के लिए केंद्र की हर घर जल योजना में भी रोड़े अटकाती हैं। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देशभर के अस्पतालों में देना चाहती है, लेकिन दीदी को ये भी मंजूर नहीं है।” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुटीर उद्योग, यहां के हस्तशिल्प बीजेपी के लिए आत्मनिर्भर भारत के बहुत बड़े स्रोत हैं, लेकिन टीएमसी के तोलाबाज किसी को नहीं छोड़ते। बीते 10 सालों में दीदी की सरकार ने पुराने शिल्प में ताला लगाने और युवाओं के पलायन को ही बढ़ावा दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हालत ये है कि दीदी की सुबह और शाम, मोदी को गाली दिए बिना ना शुरू होती है और ना ही खत्म होती है। उन्होंने कहा, “19 मार्च को दीदी ने कहा कि वो मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहती। फिर दीदी ने देश के प्रधानमंत्री की तुलना, लुटेरे, दंगाई, दुर्योधन, दुशासन से कर दी। 20 मार्च को दीदी ने मुझे श्रमिकों का हत्यारा बताया, दंगा करने वाला बताया। 24 मार्च को दीदी ने कहा- देश का प्रधानमंत्री झूठा है, देश का प्रधानमंत्री सिंडिकेट से जुड़ा है। 25 मार्च को दीदी ने कहा- तुम साला खूनी का राजा, खूनी का जमींदार। तुमने सारे पैसे लूट लिए। 26 मार्च को दीदी बोलीं- देश में सिर्फ मोदी की दाढ़ी बढ़ती जा रही है। मोदी के दिमाग के साथ कुछ दिक्कत है, ऐसा लगता है मोदी का कोई स्क्रू ढीला है। 4 अप्रैल को दीदी इस बात पर भड़क गईं कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और कहा कि क्या मैं भगवान हूं और सुपरह्यूमन हूं। 12 अप्रैल को दीदी ने कहा- जहां मैं जाता हूं, वहां दंगे होने लगते हैं। 13 अप्रैल को दीदी ने फिर से मुझे सबसे बड़ा झूठा कहा, मंदबुद्धि कहा।”
उन्होंने कहा कि गालियों की यह लिस्ट बहुत लंबी है। दीदी की गालियों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। दीदी, आप मुझे जितनी गाली देनी हो दीजिए, लेकिन कम से कम बंगाल के कल्चर को तो मत भूलिए। देश की जनता, बंगाल की समृद्ध विरासत, यहां के लोगों की वाणी-वर्तन पर गर्व करती है। इसलिए दीदी की इन गालियों ने मोदी का अपमान किया हो, ऐसा नहीं है। दीदी ने इन गालियों से बंगाल के कल्चर, यहां की मिठास भरी भाषा को शर्मसार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिनाजपुर का ‘कटारी भोग चाल’ और ‘तुलाईपंजी चाल’, यहां की शान है। लेकिन दीदी के राज में धान उगाने वाला कृषक मंडी के लिए परेशान है, भंडारण और कोल्ड स्टोरेज सिंडिकेट से, बिचौलियों से परेशान है। इतनी नदियों के बावजूद यहां सिंचाई के लिए कृषक पंपों पर निर्भर है। इस स्थिति को बदलने के लिए बीजेपी की डबल इंजन सरकार तेजी से काम करेगी। यहां सिंचाई की, कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं बनें, कृषि आधारित शिल्प लगें, एक्सपोर्ट के लिए नई सुविधाएं विकसित हों, यह हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कनेक्टिविटी और करप्शन फ्री सरकार देने के लिए कमर कस चुकी है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार इस क्षेत्र को इंटरनेशनल ट्रेडिंग हब बनाने के लिए, यहां के समृद्ध हैरिटेज और उसके टूरिज्म से जुड़े सामर्थ्य को बल देने वाली है। इस क्षेत्र को विकास का कॉरिडोर बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो भी कदम उठाने होंगे, वो उठाए जाएंगे। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने सोनार बांग्ला का संकल्प लेकर बीजेपी को वोट देने की अपील की।
आसनसोल हो, दुर्गापुर हो, इस पूरे क्षेत्र में बंगाल ही नहीं बल्कि देश के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनने की क्षमता हमेशा से है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
साइकिल से लेकर रेल तक, पेपर से लेकर स्टील तक, एल्यूमिनियम से लेकर ग्लास तक, ऐसे अनेक कारखानों में, यहां की फैक्ट्रियों में काम करने के लिए पूरे देश से लोग यहां आते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
लेकिन बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया: PM @narendramodi
जहां लोग चाकरी के लिए आते थे वहां से पलायन कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज फैला दिया है।
आसनसोन की प्राकृतिक संपदा को लूटने के लिए कोयला माफिया।
नदियों की बालू को लूटने के लिए अवैध खनन माफिया।
सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए भूमाफिया: PM
यहां सालनपुर, बाराबनी, जमुरिया रानीगंज, उखड़ा, बल्लालपुर से लेकर बांकुड़ा बॉर्डर तक अवैध कोयला खनन का साम्राज्य फैला हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
यहां का कोयला, रेत और दूसरे खनिजों का काला माल कहां तक पहुंचता है, किस-किस तक पहुंचता है, ये हर कोई जानता है: PM @narendramodi
दीदी ने बीते दस सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
विकास के हर काम के आगे दीदी, दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं।
केंद्र सरकार ने 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा दी, तो दीदी दीवार बन गईं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया, तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति के लिए कानून बनाया, तो दीदी फिर आग बबूला हो गईं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा: PM @narendramodi
बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
बंगाल की बीजेपी सरकार, आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी, जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है: PM @narendramodi
जैसे कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं: PM @narendramodi
अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं: PM @narendramodi
मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरू हुआ, लेकिन दीदी इससे जुड़ी बैठक में भी नहीं आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
एक-दो बार न आने का तो समझ में आता है, लेकिन दीदी ने यही तरीका बना लिया है।
दीदी, बंगाल के लोगों के लिए कुछ देर का समय नहीं निकाल पातीं।
ये उन्हें समय की बर्बादी लगता है: PM
दीदी केंद्रीय वाहिनी ही नहीं, सेना तक को बदनाम करती हैं, राजनीति के लिए झूठे आरोप लगाती हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
जब दीदी के तोलाबाज, कोरोना के दौरान भेजे गए राशन को लूटते हैं, तो वो उन्हें खुली छूट देती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्रीय टीमें चाहे सहयोग के लिए आएं या फिर करप्शन की जांच के लिए, दीदी उनको रोकने के लिए सारे संसाधन लगा देती हैं: PM @narendramodi
दीदी, वोटबैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची।
शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है: PM @narendramodi
कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है।
इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो: PM @narendramodi
लोकतंत्र के इस अपमान से, लोकतंत्र को इस तरह कमजोर किए जाने से सुप्रीम कोर्ट तक ने नाराजगी जताई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
लेकिन दीदी ने लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया, लोकतंत्र की परवाह नहीं की: PM @narendramodi
दीदी ने इतना आतंक फैलाया कि एक तिहाई से भी ज्यादा पंचायतों में कैंडिडेट पर्चा तक नहीं भर पाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
हमले के डर से WhatsApp तक पर नॉमिनेशन फाइल करने पड़े।
जीत के बाद भी जनप्रतिनिधियों को पड़ोसी राज्यों में शरण लेनी पड़ी: PM @narendramodi
2018 के पंचायत चुनाव, पश्चिम बंगाल कभी नहीं भूल सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
बर्धमान से लेकर, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शीदाबाद के लोगों को आज भी याद है कैसे उनके अधिकारों को छीना गया।
आप सोचिए,
बंगाल में 20 हजार से ज्यादा पंचायतों में सीधे दीदी के तोलाबाजों को निर्वाचित कर दिया गया: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
ओ दीदी,
आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए।
इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं।
इस बार बंगाल के लोगों ने ही आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है: PM @narendramodi
किसी की दुखद मृत्यु पर, दीदी की संवेदना भी वोटबैंक का फिल्टर लगाकर ही प्रकट होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
दीदी, पश्चिम बंगाल आपकी दुर्नीति से ही परेशान नहीं है, बल्कि बंगाल को आपकी नीयत पर भी शक है: PM @narendramodi
10 साल तक दीदी ने बंगाल को भेदभाव और पक्षपात वाली सरकार दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
हालात तो ये है कि स्पोर्ट्स क्लबों, खिलाड़ियों तक की मदद में भी दीदी ने भेदभाव किया।
जो स्पोर्ट्स क्लब दीदी का गुण गाए, उसे पैसा।
जो खेल पर अपना ध्यान दे, वो स्पोर्ट्स क्लब यहां पैसे के लिए तरसता है: PM
जो विकास पर विरोध को,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
विश्वास पर प्रतिशोध को,
सुशासन पर राजनीति को,
प्राथमिकता देती है, ऐसी सरकार पश्चिम बंगाल का भला नहीं कर सकती।
इसलिए बंगाल को आशोल पॉरिबोरतोन चाहिए: PM @narendramodi
दीदी को कभी आपके विकास की, इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं रही है। यहां ज़हरीले पानी से हर जाति, हर मत-मज़हब को मानने वाला परिवार प्रभावित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
मासूम बच्चे गंदा पानी पीने से बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन दीदी राजनीतिक विरोध के लिए केंद्र की हर घर जल योजना में भी रोड़े अटकाती हैं: PM
यही स्थिति यहां के कुटीर उद्योग, यहां के हस्तशिल्प, बुनकरों को, यहां के ‘मुख शिल्प’ की है जिसकी दीदी ने सुध तक नहीं ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
बीजेपी के लिए ये आत्मनिर्भर भारत के बहुत बड़े स्रोत हैं, लेकिन टीएमसी के तोलाबाज़ किसी को नहीं छोड़ते: PM @narendramodi
दीदी की सरकार ने पश्चिम बंगाल के हर युवा बेटे-बेटी की आकांक्षाओं का दमन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
दीदी ने भाइपो की आकांक्षाओं के लिए, भाइपों के करियर के लिए, बंगाल के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया: PM @narendramodi
आज जब हम बड़े-बड़े प्लॉट की बात सुनते हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियों की बात सुनते हैं, हर महीने करोड़ों रुपए की काली कमाई की बात सुनते हैं, तो पता चलता है कि दीदी ने किस तरह अपना सारा ध्यान भाइपो के ही विकास पर लगाया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
अरे दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
ओ दीदी,
आपने बंगाल की गरीब जनता को लूटने वाले तोलाबाज़ों के कान मरोड़े होते, अपने सबसे प्रिय भाइपो से उठक-बैठक कराई होती तो, आज ये दिन ना देखने पड़ते: PM @narendramodi
जब इस दुर्नीति के विरुद्ध मैं सवाल उठाता हूं तो दीदी मुझे गाली देती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
कहती हैं, मोदी से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाएंगी: PM @narendramodi
25 मार्च को दीदी ने जो कहा, वो बताने से पहले बंगाल के संस्कारी लोगों से माफी मांगता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
दीदी ने मुझे जो गाली दी, मैं उसे मजबूरी में दोहरा रहा हूं।
25 मार्च को दीदी ने कहा- तुम साला खूनी का राजा, खूनी का जमींदार। तुमने सारे पैसे लूट लिए: PM @narendramodi
19 मार्च को दीदी ने कहा कि वो मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहती। फिर दीदी ने देश के प्रधानमंत्री की तुलना, लुटेरे, दंगाई, दुर्योधन, दुशासन से कर दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
20 मार्च को दीदी ने मुझे श्रमिकों का हत्यारा बताया, दंगा करने वाला बताया: PM @narendramodi
12 अप्रैल को दीदी ने कहा- जहां मैं जाता हूं, वहां दंगे होने लगते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
13 अप्रैल को दीदी ने फिर से मुझे सबसे बड़ा झूठा कहा, मंदबुद्धि कहा।
ये लिस्ट बहुत लंबी है, मैंने कुछ ही गालियां आपके सामने प्रस्तुत की हैं: PM @narendramodi
26 मार्च को दीदी बोलीं- देश में सिर्फ मोदी की दाढ़ी बढ़ती जा रही है। मोदी के दिमाग के साथ कुछ दिक्कत है, ऐसा लगता है मोदी का कोई स्क्रू ढीला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
4 अप्रैल को दीदी इस बात पर भड़क गईं कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि क्या मैं भगवान हूं और सुपरह्यूमन हूं: PM
दीदी की गालियों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
दीदी, आप मुझे जितना कोसना है कोसिए, जितनी गाली देनी हो दीजिए लेकिन कम से कम बंगाल के कल्चर को तो मत भूलिए।
देश की जनता, बंगाल की समृद्ध विरासत, यहां के लोगों की वाणी-वर्तन पर गर्व करती है: PM @narendramodi
बंगाल ने, बंगाल के लोगों ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
इसलिए दीदी की इन गालियों ने मोदी का अपमान किया हो, ऐसा नहीं है।
दीदी ने इन गालियों से बंगाल के कल्चर, यहां की मिठास भरी भाषा को शर्मसार किया है: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में दीदी के कराबी ने SC वर्ग के लिए भिखारी का उपयोग किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
ये बाबा साहेब आंबेडकर, श्री श्री हॉरिचॉन्द ठाकुर, जोगिंद्रनाथ मंडल, जैसी पुण्य आत्माओं के जीवन संघर्ष का बहुत बड़ा अपमान है: PM @narendramodi
बीजेपी हर बहन-बेटी, चाहे वो किसी भी मत-संप्रदाय की हो, सबकी सुरक्षा, सबका सम्मान और सबको अवसर देने के लिए काम करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर बीजेपी ने लाखों मुस्लिम बहनों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर की है: PM @narendramodi
दिनाजपुर का ‘कटारी भोग चाल’ और ‘तुलाईपंजी चाल’, यहां की शान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
लेकिन दीदी के राज में धान उगाने वाला कृषक मंडी के लिए परेशान है, भंडारण और कोल्ड स्टोरेज सिंडिकेट से, बिचौलियों से, तोलाबाजों से परेशान है: PM @narendramodi
मां गंगा ने अपने विशाल आंचल में हर तरफ बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
2 मई के बाद इसमें पश्चिम बंगाल भी जुड़ने वाला है: PM @narendramodi