चार राज्यों खास कर उत्तर प्रदेश में मिले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी की जीत का श्रेय महिलाओं और युवाओं को देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है। ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है। हमारी माताओं-बहनों और युवाओं ने जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन दिया है, वो अपनेआप में बहुत बड़ा संदेश है। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा की जीत पक्की की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की और उनके अथक परिश्रम से एनडीए ने जीत का चौका लगाया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है, साथ ही तीन राज्यों यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद, बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं। लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का यह पहला उदाहरण है। गोवा में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य में बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ी है। उत्तराखंड में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है। राज्य में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। यानि सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है।”
पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा की Pro Poor, Pro– Active गवर्नेंस पर एक प्रकार से बड़ी मजबूत मुहर लगाई है। उन्होंने कहा, “बीते वर्षों में हमने गवर्नेंस डिलिवरी सिस्टम तो बेहतर किया ही है, साथ ही पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई गई है। भाजपा, गरीब को भरोसा देती है कि सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं उन तक जरूर पहुंचेंगी। अब भाजपा को जहां-जहां सेवा करने का मौका मिलेगा, हर हकदारों तक शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। हम हर गरीब तक पहुंचेंगे, शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने जातिवाद के ऊपर विकासवाद को तरजीह दी है। उन्होंने कहा,“ चुनावों के नतीजों ने एक बात और साफ कर दी है कि यूपी की जनता को जातिवाद की दृष्टि से देखना, एक तरह से उसका अपमान करना है। कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है। 2014 के चुनाव नतीजे हों या फिर 2017, 2019 या 2022 के चुनाव परिणाम, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवादी राजनीति को ही चुना है। मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए। मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए।”
देश में लगातार गिरते राजनीति के स्तर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना के इस समय में भी देशवासियों को गुमराह करने की लगातार कोशिश की गई। भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठाए गए। दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र और नागरिक फंसे थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं। ऑपरेशन गंगा को भी प्रदेशवाद की बेड़ियों में बांधने की कोशिश हुई। हर योजना को, हर कार्य को क्षेत्रवाद, प्रदेशवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद का रंग देना बहुत दुखद है।”
परिवारवादी राजनीति की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक न एक दिन ऐसा आएगा, जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त होकर रहेगा देश के मतदाताओं ने इसका इशारा कर भी दिया है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का सामना कर रहे नेताओं के पक्ष में हो रही राजनीतिक गोलबंदी पर भी चिंता जताई। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, “हमारे देश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोगों में भयंकर नफरत का भाव रहता है। देश की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपनी तिजोरी भरने की ये प्रवृत्ति कुछ लोगों की पहचान बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में एक ईमानदार सरकार का वायदा करके चुनाव में जीत हासिल की थी और हमारी ईमानदारी को देखकर 2019 में जनता ने हमें और ज्यादा आशीर्वाद दिया।
आज हम देख रहे हैं कि जैसे ही निष्पक्ष संस्थाएं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, वैसे ही घोटालों से घिरे लोग एकजुट होकर अपनी Ecosystem की मदद से जांच एजेंसियों को रोकने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। ये लोग किसी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई होते ही उसे धर्म, प्रदेश और जाति का रंग देने लगते हैं। मैं सभी जाति पर गर्व करने वाले ईमानदार लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसे भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को अपने समाज से, अपने संप्रदाय से और अपनी जाति से दूर करने की हिम्मत दिखाएं।” प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की चर्चा करते हुए कहा, “ये चुनाव परिणाम आने वाले 25 वर्षं के हमारे राष्ट्रीय संकल्पों के प्रति देश के मिजाज को, देश के मूड को प्रतिबिंबित करते हैं। यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं।
एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमियो के कल्याण पर हमारा जोर है। वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों और देश की युवा शक्ति को अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं। भारत का युवा आज अपने हुनर, बुद्धि-बल और क्षमता से दुनिया को समाधान दे रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान आज के भारत के सामर्थ्य का सबसे बड़ा उदाहरण है। आज भारत डिजिटल पेमेंट सिस्टम में आत्मनिर्भर हो रहा है।
स्टार्टअप के क्षेत्र में अपना सामर्थ्य बढ़ा रहा है और तकनीक के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है।” अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनौतियां कितनी भी कठिन क्यों न हो, जीतने का संकल्प उससे भी बड़ा होता है। बड़े संकल्पों और सपनों के साथ बड़ी ऊंचाइयों को पार करने के इरादे से देश को आगे बढ़ाना है। भव्य विजय भारत के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदाताओं ने जो निर्णायक मतदान किया है, इसके लिए वे अभिनंदन के अधिकारी हैं।
आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है।
मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उनके निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
हमारी माताओं - बहनों ने, हमारे युवाओं ने जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन दिया है, वो अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
मुझे इस बात का भी संतोष है कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा की जीत पक्की की: PM @narendramodi
मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं की बहुत प्रशंसा करुंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
हमारे कार्यकर्ता जनता जनार्दन का दिल जीतने में, विश्वास जीतने में सफल रहे।
पार्टी के हर कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम से आज एनडीए के लिए जीत का चौका लगाया है: PM @narendramodi
उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का यह पहला उदाहरण है।
उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है: PM @narendramodi https://t.co/wx8vcL9bUj
तीन राज्यों यूपी, गोवा, मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद, बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
गोवा में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य में बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ी है।
उत्तराखंड में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है: PM
ये चुनाव नतीजे भाजपा की pro poor, pro-active governance पर एक प्रकार से मुहर लगाते हैं: PM @narendramodi https://t.co/wx8vcL9bUj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
बीते वर्षों में हमने गवर्नेंस डिलिवरी सिस्टम तो बेहतर किया ही है, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी लाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
भाजपा, गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकारी सुविधाएं जरूर पहुंचेंगी: PM @narendramodi
आज मैं देश की महिलाओं- हमारी बहनों-बेटियों को भी नमन करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
चुनाव के नतीजों में माताओं-बहनों-बेटियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
ये हमारा सौभाग्य है कि भाजपा को माताओं-बहनों-बेटियों का इतना स्नेह मिला है, इतना आशीर्वाद मिला है: PM @narendramodi
कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
2014 के चुनाव नतीजे देखे, 2017, 2019 के नतीजे देखे और अब फिर बाइस में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है: PM @narendramodi https://t.co/wx8vcL9bUj
मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए: PM @narendramodi
इस समय जो युद्ध चल रहा है, उसका प्रभाव परोक्ष और अपरोक्ष रूप से दुनिया के हर देश पर पड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
भारत शांति के पक्ष में है, बातचीत से हर समस्या को सुलझाने के पक्ष में हैं: PM @narendramodi
वैश्विक संदर्भ में, इन कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो एक विश्वास पैदा होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
इस भावना को इस बार के बजट से और ऊर्जा मिली है: PM @narendramodi
वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर, भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं: PM @narendramodi
एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त देश के नागरिक करके रहेंगे: PM @narendramodi https://t.co/wx8vcL9bUj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
आज हम देख रहे हैं जो निष्पक्ष संस्थाएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, ये लोग और उनका इकोसिस्टम, उन संस्थाओं को बदनाम करने में जुट जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 10, 2022
ये देश का दुर्भाग्य है कि घोटालों से घिरे लोग एकजुट होकर, अपनी इकोसिस्टम की मदद से, इन संस्थाओं पर ही दबाव बनाने लगते हैं: PM