पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि हर बूथ पर प्रयास से बीजेपी रिकॉर्ड सीटें जीतेगी।
कर्नाटक में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. भाजपा ने हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के त्योहार के रूप में मनाया है: पीएम मोदी
कई बार, मैं कर्नाटक का जिक्र इसलिए करता हूं क्योंकि लोगों को यह जानने की जरूरत है कि राज्य के लोगों ने कैसे शानदार प्रगति की है : पीएम मोदी
कर्नाटक और देश में वास्तविक विकास के लिए हमें रिश्वतखोरी और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म करना होगा: पीएम मोदी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के जोरदार प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस कार्यक्रम से जुड़े लाखों कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है। और उन्हें विश्वास है, हर बूथ पर किया गया आपका प्रयास, बीजेपी को कर्नाटक में रिकॉर्ड सीटों से जिताएगा। उन्होंने कहा, जब बूथ विजयी होता है, तब चुनाव में विजय अवश्य मिलती है। बूथ पर विजय दिलाने की आपकी भावना ही पार्टी को चुनाव जिताती है।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कर्नाटक बीजेपी का अभिनंदन करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए। शिवमोगा से बीजेपी कार्यकर्ता विरूपक्क्षप्पा के बूथ पर जीत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बूथ जीतने की शुरुआत तब होती है, जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों के दिलों को जीत लेता है। उन्होंने कहा, ‘अपने जैसे कर्मठ 10 पुरुष कार्यकर्ताओं को साथ लीजिए, 10 महिला कार्यकर्ताओं को साथ लीजिए और उनकी एक मजबूत टीम बनाइए। कर्नाटका के उज्जवल भविष्य के लिए, नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए, भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार कैसे काम कर रही है, इसकी सारी जानकारी आपके मोबाइल, डायरी और दिलो-दिमाग में होनी चाहिए, लंबे अरसे से कर्नाटक में बीजेपी का बड़ा जनाधार रहा है। आप पूर्ण बहुमत की स्थिर बीजेपी सरकार के लिए वोट मांगेंगे तो कर्नाटक की जनता ज़रूर आशीर्वाद देगी।‘

वहीं चित्रदूर्गा जिले के बीजेपी कार्यकर्ता फकीरप्पा जिंदे के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार से कर्नाटक के लोगों को मिल रहे डबल लाभ की चर्चा की। डबल इंजन का मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का सीधा और साधारण मतलब है, विकास की डबल रफ्तार। उन्होंने कहा, ‘बीते 9 वर्षों का देश का अनुभव रहा है कि जहां-जहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार है, वहां-वहां गरीब कल्याण की योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरती हैं। बीते 9 वर्षों में भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बना है औऱ डबल इंजन सरकार के कारण इसका बहुत बड़ा लाभ कर्नाटक को मिला है।‘


विजयनगर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रशेखर ने पीएम मोदी से कर्नाटक की Soft Power को लेकर सवाल किया, उसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ भाषा, संस्कृति, साहित्य और इतिहास की गौरवशाली धरोहरों में कर्नाटक बहुत समृद्ध है। आध्यत्मिकता में कर्नाटक का कोई मुकाबला नहीं और यहां पर आध्यात्मिकता लोगों को एक साथ लाकर सामाजिक जागरुकता की तरफ जाने को प्रेरित करती है। चाहे वो कनकदास जी की भक्ति हो या फिर शिवशरण के वचन हों, कर्नाटक के लोग भक्ति की शक्ति का उपयोग समाज के निर्माण में लगाते हैं। दूसरी बात यह कि कर्नाटक के लोग समय के साथ और कई बार तो समय से भी आगे चलते हैं। आधुनिकता के साथ चल कर भी कर्नाटक के लोग अपने साहित्य अपनी भाषा से जुड़े रहते हैं। कर्नाटक अपने गौरवशाली अतीत के प्रति सजग है और देश के भविष्य को गढ़ने में पूरी तरह जुटा हुआ है’।

प्रधानमंत्री मोदी से चौथा सवाल दक्षिण कन्नड़ा जिले के बीजेपी कार्यकर्ता अरुण शेट ने मुफ्त की रेवडियों की राजनीति पर किया। पीएम मोदी ने इस तरह की राजनीति पर अपने विचार रखते हुए कहा, ‘देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया। इसको हासिल करने के लिए वो साम-दाम-दंड-भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की, आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है। मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से, कई राज्य इतना बेतहाशा खर्च कर रहे हैं कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पैसा ही नहीं बचेगा। लेकिन बीजेपी शॉर्टकट नहीं बल्कि विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है। वो सिर्फ 5 साल के लिए नहीं, बल्कि आने वाले 25 साल के लिए काम कर रही है।‘

वहीं बेंगलुरु के बीजेपी कार्यकर्ता डी. आऱ योगिश ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वे आने वाले 5 साल में कर्नाटक को कहां देखते हैं, इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ’आने वाले 24-25 साल देश के लिए अमृत काल है। इनकी शुरुआत इन्हीं पांच वर्षों से होने वाली है। इन पांच वर्षों की प्रगति हमारे अमृतकाल की नींव होने वाली है। ऐसे में मतदाताओं को उन्हें चुनना चाहिए जिनके पास अमृतकाल के लिए कुछ ब्लूप्रिंट हो। हमारी सरकार ने तो अभी से इस पर काम करना शुरु कर दिया है। कर्नाटक हमारे इस विकास अभियान का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। कर्नाटक के विकास से भारत का विकास, हमारी सरकार, इस मंत्र के साथ चल रही है। आज पूरी दुनिया भारत को मैन्युफेक्चरिंग के हब के रूप में देख रही है। आने वाले समय में बहुत सारी मेगाफैक्ट्रियां भारत में आने वाली हैं। इसका बहुत बड़ा लाभार्थी कर्नाटक होने वाला है’।


कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है और इस बार की जीत बहुत बड़ी होने वाली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आपको तब तक निश्चिंत नहीं होना है जब तक डबल इंजन सरकार की वापसी ना हो जाए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025

Media Coverage

India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India