झाबुआ और गुजरात का रिश्ता सिर्फ जमीनी नहीं है, दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी
अनेक विकास परियोजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि मध्य प्रदेश में नई डबल इंजन सरकार, प्रगति के लिए दोगुनी गति से काम कर रही है: पीएम मोदी
आदिवासी समाज के भाई-बहन वोट बैंक नहीं, बल्कि देश का गौरव हैं: पीएम मोदी
आदिवासी समाज के भाई-बहनों का सम्मान और विकास, 'मोदी की गारंटी' है: पीएम
कांग्रेस अब अपने ही पापों में फंस गई है: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी
लूट और फूट ही कांग्रेस की ऑक्सीजन है: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में भाजपा की जनजातीय महासभा को संबोधित किया। यहां की पावन मिट्टी को नमन करते हुए उन्होंने सभा में मौजूद समर्थकों से कहा, ‘आप सबको देखकर मन में वैसी ही खुशी हो रही है, जैसी अपने परिजनों से मिलकर होती है’।


प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के लोगों को भगोरिया की शुभकामनाओं के साथ ही विकास योजनाओं की बड़ी सौगात भी दी। उन्होंने कहा, ‘झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे एमपी के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। झाबुआ के किसानों के गांव भी समृद्ध हों इसके लिए आज आदर्श ग्राम योजना की विकास राशि भी जारी हुई है। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए मध्य प्रदेश में कई बड़ी रेल परियोजनाओं को भी शुरू किया गया है। इसके साथ ही जनजातीय समाज की मेरी करीब 2 लाख बहनों-बेटियों के खातों में 15-15 सौ रुपए भी भेजे गए हैं’।

पीएम मोदी ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आए हैं, बल्कि सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता जनार्दन का आभार मानने आए है। उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही संसद में बोलने लगे हैं- 24 में 400 पार! 24 में फिर एक बार- मोदी सरकार।
इस बार भाजपा कैसे अपने अपने दम पर 370 सीटों का आंकड़ा पार करेगी, पीएम मोदी ने इसका खुलासा करते हुए लोगों से कहा,’ पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में क्या रिजल्ट आया था, वो निकालो, पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े थे, उसका हिसाब निकालो, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए’। पीएम मोदी ने कहा कि 23 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 24 में पूरा सफाया होना तय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का ये दौर और दूसरा, कांग्रेस के जमाने का काला काल! उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को बीमारू बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी- गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर कांग्रेस का नफरत भरा रवैया!

पीएम ने कहा कि ये हमारी बीजेपी की सरकार है जिसने वन उपज पर MSP में रिकॉर्ड वृद्धि की। ये बीजेपी की सरकार है जिसने MSP के दायरे में वन उपज की संख्या को करीब 10 से बढ़ाकर 90 के आसपास पहुंचा दिया। इतना ही नहीं देश के आदिवासी इलाकों में वन धन केंद्र खोले गए हैं ताकि आदिवासी उत्पादों को नए हाट-बाजार मिलें।


प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है, हमारे लिए तो जनजातीय समाज देश का गौरव और देश के उज्जवल भविष्य की गारंटी है। उन्होंने टंट्या मामा के बलिदान को याद करते हुए उनके नाम पर क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्‍वविद्यालय की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने तिलका मांझी के शौर्य को भी याद किया।

पीएम ने कहा आज जिन कार्यक्रमों की रचना हुई है उससे झाबुआ, रतलाम, खरगोन, धार और आसपास के युवाओं और आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गुजरात, इंदौर और उज्जैन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने अथक प्रयासों को भी याद किया। उन्होंने कहा,‘ कांग्रेस ने सिर्फ 100 एकलव्य स्कूल खोले थे। जबकि भाजपा की सरकार ने अपने 10 साल में ही इससे चार गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोल दिए हैं। एक भी आदिवासी बच्चा शिक्षा के अभाव में पीछे रह जाए, ये मोदी को मंजूर नहीं है’।

आदिवासी परिवारों में सिकल सेल एनीमिया की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने वोट बैंक के लिए नहीं, आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से लोगों को उनकी जमीन के कागजात दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां भी 1 लाख 75 हजार लोगों को स्वामित्व अधिकार पत्र दिए गए हैं। ये अधिकार पत्र नहीं, आपकी सिक्योरिटी की गारंटी का पर्चा है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो सबसे वंचित है, सबसे पिछड़ा है, हमारी सरकार में वो सबसे पहली प्राथमिकता है। समाज में जो सबसे आखिरी वर्ग होता था, हमने विकास में उसे सबसे पहला दर्जा दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि उसे आपके गांव की नहीं, अपने महलों की चिंता थी। लोगों को कांग्रेस की साजिशों से आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी हार सामने देखकर कांग्रेस और उसके साथी अब अपने आखिरी दांव-पेंच इस्तेमाल करने में लग गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जितने दिन कांग्रेस की सरकार रही, इन्होंने गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोग समझ लें, ये मेरे आदिवासी भाई-बहन समय आने पर हिसाब चुकता कर देते हैं और पक्का चुकता कर देते हैं’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस समाज को पिछली सरकारों ने पिछड़ा बताकर जंगल तक सीमित कर दिया था, आज उसका गौरव पूरा विश्व जान रहा है। इतना ही नहीं सबके आशीर्वाद से मध्यप्रदेश के विकास की जो संकल्प यात्रा शुरू हुई है, वो और गति से आगे बढ़ेगी।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।