“हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की सिर्फ मशीन नहीं है, हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है-सेवा। व्यक्ति के जीवन में, समाज के जीवन में, राष्ट्र के जीवन में बदलाव लाने के लिए हर दिन यज्ञ में आहुति देते रहना है। हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- सबका संग, सबका साथ। हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है-सबका सुख, सबकी समृद्धि। हमारा संगठन समाज हित के लिए काम करने वाला है, संघर्ष करने वाला है, समाज और देश के लिए खप जाने वाला है। हमारे लिए हमेशा नेशन फर्स्ट रहा है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें भारतीय जनता पार्टी के ‘सेवा ही संगठन अभियान समीक्षा कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि जनसंघ और बीजेपी के जन्म का उद्देश्य था कि हमारा देश कैसे सुखी और समृद्ध बने। इसी मूल प्रेरणा के साथ हम लोग राजनीति में आए हैं। हम लोगों ने राजनीति में सत्ता को सेवा का माध्यम माना है। हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नहीं बनाया। निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प और संस्कार रहा है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में दूसरों के लिए कुछ करने और सेवा भाव की बहुत बड़ी ताकत है। हमें समाज की इस ताकत को पूजने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ- 7 'S' यानि सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना और संवाद की शक्ति लेकर आगे बढ़ना चाहिए और इन दिनों कोरोना की लड़ाई में इसका भरपूर रूप से प्रभाव दिखाई दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक ऐसे समय में जब दुनिया में सब अपने आपको बचाने में लगे हों, आप सब ने अपनी चिंता छोड़कर खुद को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है। ये सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है।“ उन्होंने कहा कि जिसकी हम सेवा करते हैं, उसका सुख ही हमारा संतोष है। इसी भावना से हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने कठिन समय में ‘सेवा ही संगठन’ का इतना बड़ा अभियान चलाया।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के सेवा कार्यक्रमों की इतनी बड़ी व्यापकता, इतनी बड़ी विविधता, इतने बड़े स्केल पर और इतने लंबे समय तक सेवा, शायद मानव इतिहास का सबसे बड़ा सेवा यज्ञ है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में इस सेवा यज्ञ ने बहुत बड़ी ताकत दी है। एक राजनीतिक दल के रूप में आपने जो काम किया, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में हमारा ये महायज्ञ रुकना नहीं जाहिए। महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए। कोरोना संकट में हमें खुद भी सावधानी रखनी है और दूसरों को भी जागरूक करते रहना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश में 52 दलित, 43 आदिवासी और 113 से ज्यादा पिछड़े वर्ग के सांसद भाजपा के हैं। विधानसभाओं में करीब-करीब 150 से ज्यादा आदिवासी विधायक बीजेपी के हैं। यानि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग से जुड़ी है और समाज का हर वर्ग हमसे जुड़ा है। उन्होंने कहा, “जिस पार्टी के इतने सांसद हों, हजारों विधायक हों, फिर भी वो पार्टी और उसका कार्यकर्ता सेवा को प्राथमिकता दे, सेवा को ही अपना जीवन मंत्र माने, भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे बहुत गर्व होता है कि हम सब ऐसे संगठन के सदस्य हैं।“
‘सेवा ही संगठन’ अभियान कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, असम और उत्तर प्रदेश की पार्टी इकाइयों ने कोरोना संकट के समय जनहित में किए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
एक ऐसे समय में जब दुनिया में सब अपने आपको बचाने में लगे हों, आप सबने अपनी चिंता छोड़कर खुद को गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
ये सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है: PM @narendramodi during 'Seva Hi Sangathan' interaction
जनसंघ और बीजेपी के जन्म का मूलतः उद्देश्य ही यही था कि हमारा देश सुखी कैसे बने, समृद्ध कैसे बने!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
इसी मूल प्रेरणा के साथ, भारतीयता की प्रेरणा के साथ, सेवा की भावना के साथ हम राजनीति में आये: PM @narendramodi
हम लोगों ने राजनीति में सत्ता को सेवा का माध्यम माना, हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नहीं बनाया!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प रहा है, संस्कार रहा है: PM @narendramodi
किसी ने मास्क बनाकर लोगों में बांटे, किसी ने घर-घर गरीबों को राशन पहुंचाया, तो किसी ने प्रवासी कामगारों का जिम्मा उठा लिया!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
कितने ही कार्यकर्ता ऐसे हैं जिन्होंने तो दो, चार, दस गरीबों को एक तरह से अपने परिवार का ही सदस्य बना लिया: PM @narendramodi
लॉकडाउन की मुश्किल परिस्थितियों में, जब सब कुछ बंद था, आपने समर्पित भाव से लाखों-करोड़ों लोगों का जीवन आसान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
आप उनका सहारा बने हैं, साथी बने हैं।
ये बहुत ही बड़ा काम है: PM @narendramodi
दुनिया की नजरों में आप कोरोना काल में काम कर रहे थे, लेकिन मैं अपनी बात करूं तो आप खुद को कसौटी पर कस रहे थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
एक आफत आई तो आपने उस आफत को अवसर में बदल दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
अवसर ये कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकें, ज्यादा से ज्यादा लोगों की तकलीफ कम कर सकें, उन्हें इस मुसीबत से उबार सकें: PM @narendramodi during 'Seva Hi Sangathan' interaction with @BJP4India Karyakartas
हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- सेवा
हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- सबका संग, सबका साथ
हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- सबका सुख, सबकी समृद्धि: PM @narendramodi
वैसे राजनीति का मूल स्वभाव स्पर्धा होती है, लेकिन एक समान लक्ष्य के साथ, समान भाव से सेवा का काम संगठन की शक्ति बन जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
जब हम इस तरह का काम करते हैं तो एक टीम स्पिरिट पैदा होती है।
इस तरह के कार्यों से ‘व्यक्ति विकास’ और ‘व्यक्तित्व विकास’ की भी नयी सम्भावनाएं बनती हैं: PM
कोरोना के इस संकट काल में समाज ने आपको स्नेह दिया है, आपको विश्वास दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
आप किसी गरीब की मदद कर सकें इसके लिए समाज ने आपको सामान भी दिया है और साधन भी दिये हैं: PM @narendramodi
हमारे समाज में दूसरों के लिए कुछ करने की, सेवा भाव की बहुत बड़ी ताकत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
हमें समाज की इस ताकत को पूजने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहिए: PM @narendramodi
देश ने सही समय पर lockdown का फैसला किया, तो आज दुनिया के मुकाबले भारत में हम कहीं ज्यादा लोगों की जिंदगी बचा पा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 4, 2020
गरीबों को कम से कम दिक्कत हो, इसके लिए पौने दो लाख करोड़ रुपए के गरीब कल्याण पैकेज से लेकर गरीबों को अन्न के लिए, रोजगार के लिए विशेष योजनाएं शुरू की हैं: PM