बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जो चुनाव नतीजे आए हैं, उनका निहितार्थ बहुत गहरा है, उनके मायने बहुत बड़े हैं। लोकसभा चुनाव में जो नतीजे आए थे, ये उसका और व्यापक विस्तार है। भारतीय जनता पार्टी पूर्व में जीती, मणिपुर में जीती। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती। भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटक-तेलंगाना में सफलता मिली। भाजपा ही एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जिसका परचम लोगों ने पूरे देश में फहराया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है। बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है। बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं। बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है। यह बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है। यह दिखाता है कि बिहार के जन-जन में NDA की परफॉर्मेंस और भविष्य की संभावनाओं के प्रति कितना विश्वास है।” उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के जिस संकल्प के लिए बिहारवासियों ने अपार प्यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं।
चुनाव में साइलेंट वोटरों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के पास साइलेंट वोटर्स का एक ऐसा वर्ग है, जो बार-बार वोट दे रहा है, निरंतर वोट दे रहा है। ये साइलेंट वोटर्स हैं, देश की महिलाएं, देश की नारीशक्ति। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक, महिला वोटर ही भाजपा की साइलेंट वोटर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये भाजपा ही है, जिसके शासन में महिलाओं को सम्मान भी मिलता है और सुरक्षा भी। बैंक अकाउंट से लेकर बैंक लोन तक, गर्भावस्था के दौरान मुफ्त जांच से लेकर 6 महीने के अवकाश तक, रसोई को धुएं से मुक्त करना हो या फिर शौचालयों और एक रुपये में सैनिटरी पैड की सुविधा, हर घर बिजली पहुंचाना हो या फिर हर घर जल के लिए अभियान, यह बीजेपी ही है जो भारत की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं। अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा। हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो। चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे, तो लोगों से आपको भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा।
श्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां ये भी कई बार कहा जाता है कि बैंक खाते, गैस कनेक्शन, घर, स्वरोजगार के लिए सुविधाएं, अच्छी सड़कें, अच्छे रेलवे स्टेशन, बेहतर हवाई अड्डे, नदियों पर बनते आधुनिक पुल, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे कोई अहमियत नहीं रखते हैं। लेकिन जनता ऐसे लोगों से बार-बार यह कह रही है कि असली मुद्दे यही हैं। देश का विकास, राज्य का विकास आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा, “आज देश भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है, उसकी सबसे बड़ी वजह है कि भाजपा और एनडीए ने देश के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है। हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए। हम हर वो फैसला लेंगे जो देशहित में हो, देश के लोगों के हित में हो।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं, अपना भविष्य देखते हैं। आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है। आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को अपने साथ लेकर चलती है। इसलिए, आज देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर है। दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है। देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए कोई दिन-रात प्रयास कर रहा है, तो वो भाजपा है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी गरिमा-गौरव सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है, वो भाजपा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक सुधार हों, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, देश आज सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर कर रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा की सफलता के पीछे उसका गवर्नेंस मॉडल है। गवर्नेंस मॉडल से कैसे स्थितियां बदल जाती हैं, बड़ी से बड़ी आपदाओं का सामना करने में इससे मदद मिलती है, यह हमने कोरोना के इस काल में भी देखा है। जब कोरोना आया तो यह संकट कितना बड़ा है, इसका अंदाजा बड़े-बड़े एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए थे। दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो। लेकिन कोरोना के खिलाफ जैसी लड़ाई भारत ने लड़ी, वैसी संभवत: कहीं नहीं लड़ी गई। जनता कर्फ्यू से लेकर अभी तक जिस तरह इस महामारी का मुकाबला किया गया, इन चुनाव नतीजों ने उसे भी अपना समर्थन दिया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक नए मिजाज का भारत है। जिसे न आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी से बड़ी चुनौतियां। कोरोना काल में जब दुनिया के अनेक देश थम गए थे, हमारे देश ने नई नीतियां भी बनाईं, नए निर्णय भी लिए। इसी कोरोना काल में कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए गए। इसी कोरोना काल में ऐतिहासिक श्रम सुधार हुए, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया, स्पेस सेक्टर को सभी के लिए खोला गया, देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ, गांव की जमीन और घर के लिए प्रॉपर्टी कार्ड देने वाली स्वामित्व योजना शुरू हुई और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में डगर-डगर पर परिपक्वता के दर्शन होते हैं। भारत की युवा पीढ़ी, लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखती है। मजबूत लोकतंत्र में ही उसे अवसर नजर आते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति वो ज्यादा आश्वस्त रहती है। लेकिन दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं का आह्वान किया कि जिनके दिल में राष्ट्रहित सर्वोपरि है, जिनमें लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा का विस्तार हो रहा है, इसकी वजह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का तप और त्याग है। सफलता के इन क्षणों में यह याद रखना है कि हमारा दायित्व भारत के जन-जन के प्रति है। जीत का उन्माद नहीं, हार का अवसाद नहीं, यही हमारी परिपाटी रही है और यही हमारी पार्टी के विकास का मंत्र रहा है। देश का आशीर्वाद हमारे साथ है। इस आशीर्वाद को हमें अपना दायित्व पूरा करके निभाना है। राष्ट्रनिर्माण का, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का हमारा मिशन अनवरत जारी है। समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन को हम कैसे आगे बढ़ाएं, हमारे प्रयास इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए होने चाहिए।
मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं, देश के कोटि-कोटि नागरिकों का: PM @narendramodi
इन चुनावों को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, देश के सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
चुनाव नतीजों में हार-जीत अपनी जगह है लेकिन चुनाव की ये प्रक्रिया ही हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
इसलिए मैं पूरे देश को बधाई देता हूं, कोटि-कोटि देशवासियों का धन्यवाद करता हूँ: PM @narendramodi
कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताक़त की पहचान करा दी है: PM @narendramodi
ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कल जो चुनाव नतीजे आए, उसका निहितार्थ बहुत गहरा है, उसके मायने बहुत बड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
लोकसभा चुनाव में जो नतीजे आए थे, ये उसका और व्यापक विस्तार है: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती।
भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई।
और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली: PM @narendramodi
भाजपा ही एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जिसका परचम लोगों ने पूरे देश में फहराया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कभी हम दो सीट पर थे, दो कमरों से पार्टी चला करती थी, आज हिंदुस्तान के हर कोने में हैं, हर किसी के दिल में हैं: PM @narendramodi
भारत के लोग, 21वी सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा।
हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो: PM @narendramodi
कल जो नतीजे आए, उन्होंने साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे, तो लोगों से आपको भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आप खुद को समर्पित करेंगे, चौबीसों घंटे देश के विकास के बारे में सोचेंगे, कुछ नया करने की चेष्टा करेंगे, तो आपको नतीजे भी मिलेंगे: PM @narendramodi
कल के नतीजों में देश की जनता ने फिर ये तय कर दिया है कि 21वी सदी में देश की राजनीति का मुख्य आधार- सिर्फ और सिर्फ विकास ही होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है: PM @narendramodi
कई बार कहा जाता है कि बैंक खाते, गैस कनेक्शन, घर, स्वरोजगार के लिए सुविधाएं, अच्छी सड़कें, अच्छे रेलवे स्टेशन, बेहतर हवाई अड्डे, नदियों पर बनते आधुनिक पुल, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे कोई अहमियत नहीं रखते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जनता ऐसे लोगों को बार-बार ये कह रही है कि असली मुद्दे यही हैं: PM
हम हर वो फैसला लेंगे जो देशहित में हो, देश के लोगों के हित में हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि भाजपा ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए: PM @narendramodi
आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आज देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है।
देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए कोई दिन-रात प्रयास कर रहा है, तो वो भाजपा है: PM @narendramodi
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी गरिमा-गौरव सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है, तो वो भाजपा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, ये भाजपा ही है जिस पर देश आज सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
ये भरोसा भाजपा के लिए, मेरे लिए, आपके प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी है: PM @narendramodi
भाजपा की सफलता के पीछे उसका governance मॉडल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जब लोग governance के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं।
भाजपा सरकारों की पहचान ही है - Good Governance: PM @narendramodi
बिहार तो सबसे खास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अगर आज आप मुझे बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो मेरा जवाब भी जनता के जनादेश की तरह साफ है-
बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है: PM @narendramodi
बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है !
बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं!
बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है!
ये बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है: PM @narendramodi
मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है।
आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी: PM @narendramodi
हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, नीतीश जी के नेतृत्व में NDA के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
मैं कल से टीवी पर देख रहा हूं, अखबारों में चर्चा है Silent Voters को लेकर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
BJP के पास Silent Voters का एक ऐसा वर्ग है जो उसे बार-बार वोट दे रहा है, निरंतर वोट दे रहा है।
ये Silent Voters हैं, देश की माताएं, बहनें, महिलाएं, देश की नारीशक्ति: PM @narendramodi
21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां।
मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं।
एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है, गंभीर है: PM @narendramodi
स्पेस सेक्टर को सभी के लिए खोला गया-कोरोना काल में
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ- कोरोना काल में
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू हुआ-कोरोना काल में
गांव की जमीन और घर के लिए प्रापर्टी कार्ड देने वाली स्कीम- स्वामित्व योजना शुरू हुई कोरोना काल में: PM
जब दुनिया के अनेक देश थम गए थे, हमारे देश ने नई नीतियां भी बनाईं, नए निर्णय भी लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कृषि क्षेत्र में लिए गए ऐतिहासिक सुधार हुए कोरोना काल में।
ऐतिहासिक श्रम सुधार हुए, कोरोना काल में।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया- कोरोना काल में: PM @narendramodi
भारत के लोकतंत्र में डगर-डगर पर, परिपक्वता के दर्शन होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
भारत की युवा पीढ़ी, लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखती है।
मजबूत लोकतंत्र में ही उसे अवसर नजर आते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति वो ज्यादा आश्वस्त रहता है: PM @narendramodi
लेकिन दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
ये देश का युवा भली-भांति जानता है।
परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं: PM @narendramodi
पार्टी हर कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जहां प्रतिभा के साथ न्याय हो और परिश्रम को पुरस्कार मिले।
मैं देश के युवाओ को, जिनके दिल में राष्ट्रहित सर्वोपरि है, जिनमें लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता है, ऐसे युवाओं को निमंत्रित करता हूं: PM @narendramodi
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाएं रखना है।
हमें अपनी पार्टी को जीवंत लोकतंत्र का जीता-जागता उदाहरण बनाना है: PM @narendramodi
देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें: PM @narendramodi