प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के गजवेल और निर्मल में दो जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी दोनों रैलियों में पीएम मोदी ने लोगों की भारी भीड़ के बीच कांग्रेस और BRS पर जम कर निशाना साधा। गजवेल में उन्होंने राज्य के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका एक बड़ा कारण बीजेपी के उम्मीदवार एटाला राजेंद्र जी हैं और दूसरा कारण, किसानों और गरीबों का गुस्सा है’।
मल्लिकार्जुन परियोजना पर उन्होंने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि KCR ने लोगों को धोखा देने का कोई मौका छोड़ा नहीं है। इस सिंचाई परियोजना में जिन किसानों ने घर और जमीन खोया, उनको KCR ने अपने हाल पर छोड़ दिया। ऐसा पाप करने वालों को न तो भगवान मल्लिकार्जुन माफ करेंगे और न ही राज्य के गरीब और किसान।
पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर की आदत झूठे वायदे करके उन्हें तोड़ देने की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या फिर BRS, इन दोनों की पहचान, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और खराब कानून व्यवस्था से ही है। ये दोनों पार्टियां एक दूसरे की कार्बन कॉपी हैं। इसलिए कांग्रेस-केसीआर दोनों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा, ‘BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प, कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं हो सकती। BRS और कांग्रेस इन दोनों बीमारियों का इलाज सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है’।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस या BRS, दोनों के कुशासन में सिर्फ कुछ परिवार ही फले-फूले। वोट गरीब, SC/ST और BC को न्याय देने के नाम पर मांगे गए और सत्ता का फायदा किसी और को हुआ। कांग्रेस ने इतने वर्षों तक आंध्र प्रदेश में सरकारें चलाईं, लेकिन BC कम्यूनिटी से किसी को तेलंगाना का सीएम नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी ने तेलंगाना से ये वायदा किया है कि तेलंगाना को पहला BC मुख्यमंत्री बीजेपी ही देगी। यह सामाजिक न्याय केवल भाजपा से ही संभव है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और BRS, दोनों ही परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक हैं। कांग्रेस ने देश में सुल्तानशाही को बढ़ावा दिया और केसीआर ने राज्य में निजामशाही को ही आगे बढ़ाया। कांग्रेस के पास बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाले में कमीशन खाने का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है। तेलंगाना के सीएम KCR भी स्वीकार करते हैं कि उनके MLA, 30 परसेंट कमीशन लेते हैं।
कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसने किसान, जवान और नौजवान, सबको लूटा है। वहीं उन्होंने कालेश्वरम परियोजना में हुई लूट को लेकर KCR सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना के लाखों नौजवान KCR से पूछ रहे हैं कि उनकी नौकरियों और बेरोज़गारी भत्ते के वादे का क्या हुआ?
केसीआर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे तेलंगाना को बर्बाद करने के बाद अब देश का नेता बनने का शौक रखने लगे हैं। इसके लिए BRS ने दिल्ली की कट्टर करप्ट पार्टी से हाथ मिला लिया।
वहीं किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि KCR और कांग्रेस की सरकारें किसानों को धोखा देने में हमेशा अग्रणी रही हैं। लेकिन बीजेपी सरकार ने पहली बार छोटे किसानों की चिंता की।
निर्मल की रैली में भी पीएम ने BRS पर बरसते हुए कहा कि इसने लोगों को विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। आज तेलंगाना हजारों करोड़ के कर्जे में डूबा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को तेलंगाना के गरीबों की चिंता है, लेकिन BRS सरकार राज्य के गरीब कल्याण के कार्यों पर भी ब्रेक लगाती है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं- जब तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो गरीबों को घर देने का काम तुरंत किया जाएगा’।
मेड इन इंडिया की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया आजकल मेड इन इंडिया का गौरवगान कर रही है। लेकिन आप देखेंगे कि BRS और कांग्रेस के नेता, कभी मेक इन इंडिया की बात नहीं करते। इसी मानसिकता की वजह से निर्मल की हज़ारों वर्षों से चली आ रही टॉयज़ परंपरा, टॉयज़ इंडस्ट्री बेहाल हो गई। यहां बीजेपी सरकार बनते ही, निर्मल टॉयज़ के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार फूड और टेक्सटाइल पार्क बना रही है। वहीं BRS तो भारत में धर्म के आधार पर भी आईटी पार्क बनाने की बात कर रही है।
तेलंगाना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही इस पर एक्शन लिया जाएगा, जनता के हित में फैसला लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मे कहा कि BRS और कांग्रेस दोनों सामाजिक न्याय के बिल्कुल खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने यहां कभी भी SC/ST/BC नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। BRS ने भी दलित सीएम बनाने का वादा किया था। ST समुदाय के साथ तो कांग्रेस और BRS, दोनों ने बहुत बड़ा धोखा किया है, जबकि हमने SC/ST वेलफेयर के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं’।
तेलंगाना के मादिगा समुदाय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा में इनके साथ जो अन्याय हुआ है, उसे भी बीजेपी भली-भांति समझती है। इस अन्याय का अंत करने के लिए भारत सरकार एक कमिटी का गठन कर रही है। ये कमेटी इस समुदाय को न्याय दिलाने की पहल करेगी और इनके सशक्तिकरण का एक नया रास्ता बनाएगी।
BJP Government will be formed in Telangana. pic.twitter.com/xknkloK8jf
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
Why did KCR need to contest from another seat? pic.twitter.com/v5z9f6TKS8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
KCR has not left any opportunity to deceive the people of Telangana. pic.twitter.com/GJXKQIgMcl
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
Congress and BRS are carbon copies of each other. Both parties are involved in corruption, nepotism, appeasement politics. pic.twitter.com/fZrlOex4uq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
Be it Congress or BRS, under the misgovernance of both, only a few families prospered. pic.twitter.com/aY5X5Ka5Eb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
Both Congress and BRS are the biggest symbols of dynastic politics. pic.twitter.com/pACoKZlIjq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
After ruining Telangana, KCR is now interested in becoming a national leader.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
To fructify this, BRS joined hands with the staunch corrupt party of Delhi.
These people together committed liquor scam and embezzled crores of rupees. pic.twitter.com/g6BhnYzKWV
BRS has betrayed the people of Telangana. pic.twitter.com/n3EEt98FKm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
The appeasement of BRS and Congress is going on at a different level.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
BRS has brought appeasement even in technology!
Now will IT parks be built in India on the basis of religion? pic.twitter.com/drVZKj8lP8
The only alternative to BRS' misgovernance is the BJP. pic.twitter.com/wFrSneRnYB
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023
BJP's assurance to the Madiga community in Telangana. pic.twitter.com/sGMFb1Ip6q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 26, 2023