प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना आज इतिहास के एक बेहद अहम मोड़ पर है। दशकों के आंदोलन के बाद 10 साल पहले जो सरकार यहां बनी, वो तेलंगाना के गौरव और सम्मान की रक्षा नहीं कर पाई। इन सालों में तेलंगाना सरकार ने मादिगा समुदाय के साथ ही हर किसी से विश्वासघात किया है। जब आंदोलन के समय वादा किया गया था कि किसी दलित को ही तेलंगाना का पहला सीएम बनाया जाएगा। लेकिन जैसे ही राज्य बन गया, दलितों की आकांक्षाओं को कुचलकर KCR ने सीएम की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।
पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भी कांग्रेस और बीआरएस अलग नहीं हैं। भारत में राज्य, विकास योजनाओं के लिए दूसरे राज्यों के साथ Cooperation करते हैं। लेकिन बीआरएस की सरकार ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले को अंजाम दिया। ये लोग काम में नहीं, Corruption में Cooperation करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि BRS ने दलित बंधु स्कीम के तहत हजारों करोड़ रुपये देने की बात कही थी। लेकिन इसका लाभ किसे हुआ? सच्चाई ये है कि ये स्कीम BRS विधायकों के रिश्तेदारों की स्कीम बन गई है। कोर्ट तक को ये कहना पड़ा कि दलित बंधु स्कीम के लाभार्थियों का चयन निष्पक्ष होना चाहिए। यहां की सरकार ने किसानों के लोन माफ करने का भी वादा किया था। लेकिन किसानों को इसका भी लाभ नहीं मिला। यहां की सरकार ने Irrigation Schemes के बदले आप लोगों को Irrigation Scams दिए हैं।
गरीबों और वंचितों के कल्याण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीजेपी जिस मंत्र पर चलती है, वो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। हमारी सरकार सोशल जस्टिस-सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम तेलंगाना की धरती के महान सपूत गुर्रम जशुवा जी और उनके सामाजिक न्याय के कार्यों को अपनी प्रेरणा मानते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी अलायंस में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री जातिवादी राजनीति का झंडा लेकर घूमते हैं। अभी हमने दो दिन पहले ही देखा है कि बिहार के उन्हीं सीएम ने विधानसभा में एक वरिष्ठ दलित नेता और वहां के पूर्व मुख्यमंंत्री जीतन राम मांझी जी का अपमान किया है, जो दलितों में भी अति दलित हैं। बहुत ही निर्लज्जता के साथ यह जताने की कोशिश की गई कि जीतन बाबू सीएम पद के योग्य नहीं थे।
बीआरएस और कांग्रेस की तुलना करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना के मादिगा समुदाय को जितना BRS से सतर्क रहना है उतना ही कांग्रेस से भी सावधान रहना है। BRS तो दलित विरोधी है ही कांग्रेस भी उससे रत्ती भर कम नहीं है। BRS ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है तो कांग्रेस का इतिहास भी कुछ ऐसा ही रहा है। ये कांग्रेस ही है जिसने बाबा साहेब का पीठ पीछे विरोध करके उन्हें दो बार चुनाव नहीं जीतने दिया। कांग्रेस ने दशकों तक पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में न तो बाबा साहब की फोटो लगने दी और न ही उनको भारत रत्न दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि तेलंगाना की इस विकास यात्रा में मादिगा समुदाय के साथ जो अन्याय हुआ है, उसे बीजेपी भली-भांति समझती है। और वह जल्द से जल्द इस अन्याय का अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जल्द ही एक कमेटी का गठन करेंगे, जो इस समुदाय के सशक्तिकरण का नया रास्ता बनाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया, और संविधान ने जिस सामाजिक न्याय का दायित्व हमें दिया है, हम उसे हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। पूरी मजबूती के साथ हमारी सरकार मादिगा समुदाय के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। pic.twitter.com/yEZj3vxUMi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
Who can forget how Congress had created obstacles in the creation of Telangana.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
But when Telangana was formed after many sacrifices, BRS leaders forgot the people of the state and went to thank Congress leaders first! pic.twitter.com/WH2gllcw1h
BRS crushed aspirations of Dalits in Telangana. pic.twitter.com/2pmfxpaDY1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
People of Telangana must be cautious of BRS as well as Congress. pic.twitter.com/l2P4xXz2jr
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
Congress endorsed I.N.D.I. alliance, features the Chief Minister of Bihar, who actively promotes caste-based politics. pic.twitter.com/3HLzGebsv5
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
BRS-AAP cooperation for corruption. pic.twitter.com/ekew2xGujo
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
Only BJP can guarantee social justice to the people of Telangana.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2023
Only BJP can take Telangana to new heights of development. pic.twitter.com/QI0wTylEEo