रतलाम में पीएम मोदी ने कहा, केंद्र की मुफ्त राशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल और बढ़ाया जाएगा।
देश हो या फिर मध्य प्रदेश, कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का ही भोंपू है। कांग्रेस को मध्य प्रदेश के विकास का रोडमैप तक नहीं पता: पीएम मोदी
रतलाम में पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूरिया की बोरी की कीमत विदेशों में 3,000 रुपये है, वह आज भारतीय किसानों के लिए 300 रुपये से भी कम में उपलब्ध है।
कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, उनके डायलॉग भी फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी होंगे तो सीन भी फिल्मी ही होगा: पीएम मोदी ने रतलाम में कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलितों-पिछड़ों-अदिवासियों पर अत्याचार और राज्य को बीमार बनाने की गारंटी ही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ को देखिए, 5 सालों में कांग्रेस ने इन राज्यों का क्या हाल कर दिया है। दूसरी ओर भाजपा सरकार है, जिसने न सिर्फ भारत को विश्व में 5वें नंबर की आर्थिक शक्ति बनाया है, बल्कि कोरोना के महासंकट में भी देश को पिछड़ने से बचाया है। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद आज भारत के गौरव को नई बुलंदी मिली है, नई पहचान मिली है, जिसमें मध्य प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए तो आज लोग कहते हैं कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर कहा कि डबल इंजन सरकार में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ है। ये भाजपा ही है जिसने प्रदेश को एग्रीकल्चर, रोड, रेल नेटवर्क, शिक्षा, औद्योगिक विकास में इतना आगे बढ़ाया है। इसीलिए राज्य में भाजपा के समर्थन में अद्भुत आंधी चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा आपके परिवार के वर्तमान और बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रही है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। इसलिए गरीब से गरीब परिवार को समर्थ बनाना भाजपा सरकार का मिशन है। ये भाजपा सरकार ही है जिसने मध्य प्रदेश में करीब 50 लाख घर, जिसमें से 90 हजार पक्के घर रतलाम में गरीबों के लिए बनाए हैं। इनमें से अधिकतर घरों की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में किसी को भी भूखा न सोना पड़े, इसलिए कोरोना के संकटकाल में गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में पिछले तीन साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वैसे तो इस योजना का समय एक महीने बाद पूरा हो रहा है। लेकिन मोदी का निश्चय है कि आने वाले पांच साल के लिए इसको बढ़ाया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। ताकि आने वाले पांच साल तक मेरे 80 करोड़ देशवासियों का चूल्हा जलता रहे।

नारी शक्ति की बात करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की हर योजना के मूल में माताएं-बहनें और बेटियां हैं। उज्ज्वला योजना के कारण आदिवासी और दलित-पिछड़े परिवारों की करोड़ों बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। बहनों को पानी के लिए घर से दूर ना जाना पड़े, इसका बीड़ा भी हमने ही उठाया है। हर घर जल अभियान के तहत मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों को नल से जल की सुविधा दी जा चुकी है, और वो दिन दूर नहीं, जब एमपी के हर घर में पाइप से पानी की सुविधा होगी। डबल इंजन सरकार का क्या फायदा होता है, इसका एक और उदाहरण हमारे जनधन खाते हैं। यहां मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन बैंक खातों के माध्यम से बहनों-बेटियों तक सीधी सहायता पहुंचाई। लाडली बहन योजना और लाडली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है। माताओं-बहनों के सशक्तिकरण की सच्ची कोशिश ही भाजपा सरकार की पहचान है। भाजपा ने महिलाओं को दी एक-एक गारंटी पूरी की है। महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर कांग्रेस बरसों तक बैठी रही। हमने नारीशक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं की बरसों पुरानी मांग पूरी की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश सहित पूरा देश इस बात का साक्षी रहा है कि आदिवासी भाई-बहनों का कल्याण और उनके हितों की रक्षा भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। कांग्रेस तो ऐसी पार्टी है, जो एक परिवार से बाहर देख ही नहीं सकती। इसलिए आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए उसने कभी भी कोई काम नहीं किया। यहां तक कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति जी का कांग्रेस ने घनघोर विरोध किया था। कांग्रेस ने दिखाया कि वो आदिवासी बेटी को रोकने के लिए किस हद तक जा सकती है। इसलिए आज पूरे देश का आदिवासी समाज कांग्रेस से बहुत नाराज है। कांग्रेस को सजा देने के मूड में है।

रतलाम में रतलामी सेव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकल उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत रतलामी सेव को चुना गया है। यहां नमकीन क्‍लस्‍टर भी स्‍थापित किया गया है। नए जो औद्योगिक क्‍लस्‍टर बन रहे हैं, उनसे भी छोटे-छोटे उद्योगों को बल मिलेगा। नए टेक्‍सटाइल पार्क से भी अनेक रोजगार बनने वाले हैं। भाजपा के शासन में 21वीं सदी का मध्य प्रदेश अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो रहा है। रतलाम से भी कभी 8 लेन का एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा, पुरानी पीढ़ी ने ये सोचा भी नहीं होगा। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की वजह से ये क्षेत्र कोटा और सूरत जैसे शहरों से भी कनेक्ट हो गया है। अब यहां उद्योगों के लिए नया कॉरिडोर बनने जा रहा है। इससे एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र के रूप में मालवा और रतलाम की पहचान और सशक्त होगी।

कांग्रेस की झूठ की पोल खोलते हुए पीएम ने कहा कि इस पार्टी के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए ठोस रोडमैप क्या होगा, ये कांग्रेस को पता तक नहीं है। क्योंकि कांग्रेस के नेताओं से लेकर उसके डायलॉग, घोषणाएं और किरदार सब फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी हैं, तब सीन भी तो फिल्मी ही होगा। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कंपटीशन चल रहा है, लेकिन 3 दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद यहां कांग्रेस में असली सिर-फुटौव्वल होगी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस कर्जमाफी का झुनझुना लेकर आ जाती है, लेकिन कांग्रेस का इतिहास है कि कर्जमाफी का फायदा किसानों को नहीं, बल्कि कांग्रेसियों को और उनके चेले-चपाटों को ही मिलता है। जबकि भाजपा सरकार जो कहती है, वो पूरा करके दिखाती है। हम किसानों के हर छोटे-बड़े खर्चों की चिंता कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए हैं। मध्य प्रदेश में तो डबल इंजन सरकार के कारण, किसानों को डबल फायदा मिल रहा है। आज अनाज हो या फिर दलहन-तिलहन, कांग्रेस राज की तुलना में भाजपा सरकार, कहीं ज्यादा खरीद कर रही है। हाल ही में गेहूं, चना और दूसरी फसलों के MSP में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है। इसका लाभ मध्य प्रदेश के किसानों को भी होगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024

Media Coverage

Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India