एनडीए में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सहयोगियों के लिए यूज एंड थ्रो का नजरिया रखती है: पीएम मोदी
एनडीए गठबंधन, क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय प्रगति दोनों को साथ लेकर चलता है, इस चुनाव में हमारे लिए सहयोग और समर्थन लगातार बढ़ रहा है: पीएम मोदी
एनडीए का लक्ष्य, विकसित भारत के लिए एक विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण करना है: पालनाडु में पीएम मोदी
कोटप्पाकोंडा से मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है, त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनावों के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं और पूरा देश कह रहा है- 4 जून को 400 पार! पीएम मोदी ने कहा कि हमारा NDA गठबंधन regional aspirations और national progress दोनों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा, ‘एनडीए का लक्ष्य है- विकसित भारत के लिए विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण! आंध्र प्रदेश में NDA की डबल इंजन सरकार होने से यहां के विकास को और गति मिलेगी’।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की NDA सरकार, गरीब की सेवा और उसकी चिंता करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार के 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। पूरी दुनिया में NDA सरकार के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाएं और बेहतर तरीके से लागू हों, इसके लिए राज्य के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में NDA के सांसद और विधायकों को जिताना होगा। ये सभी बहुत सेवा भाव से यहां के लोगों के लिए काम करेंगे- ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र के युवाओं के सामर्थ्य को और बढ़ाने के लिए उनकी सरकार राज्य को देश का बड़ा एजुकेशन हब बनाने में जुटी है। उन्होंने कई टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लोकार्पण और शिलान्यास का उदाहरण भी दिया और कहा कि इनसे यहां के युवाओं का भाग्य बदलने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सबको साथ लेकर चलती है लेकिन दूसरी ओर काँग्रेस पार्टी है, जिसका एक ही एजेंडा है- गठबंधन के लोगों को ‘यूज एंड थ्रो’ करना! उन्होंने कहा, ‘लेफ्ट और कांग्रेस केरल में एक दूसरे को क्या कहते हैं! बंगाल में टीएमसी और लेफ्ट एक दूसरे के लिए क्या-क्या बोलते हैं! पंजाब में कांग्रेस और AAP एक दूसरे के लिए कैसी भाषा बोलते हैं! जो लोग चुनाव से पहले अपने फायदे के लिए ऐसे लड़ते-झगड़ते हों वो चुनाव के बाद क्या करेंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा आंध्र प्रदेश रामलला के फिर घर लौटने का उत्सव मना था। उन्होंने कहा, ‘तेलुगु लोग कभी नहीं भूल सकते कि एनटीआर गारु कैसे भगवान राम और भगवान कृष्ण के रोल को जीवंत कर देते थे! उन्होंने जीवन भर किसानों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी थी और इस वजह से उन्हें काँग्रेस के अत्याचारों को भी सहना पड़ा’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आंध्र प्रदेश के गौरव का अपमान किया है, जबकि उनकी सरकार ने हमेशा इसका सम्मान किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही तेलगू धरती के सपूत पी.वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र भी किया और कहा कि ये बीजेपी और NDA है, जो हमेशा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए समर्पित नेताओं का सम्मान करती है।

पीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग, इस चुनाव में दो बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। एक तो उन्होंने तय किया है कि दिल्ली में NDA सरकार को वापस लाकर रहेंगे और दूसरा यहां के लोग राज्य सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां राज्य सरकार के मंत्रियों में एक दूसरे से ज्यादा भ्रष्टाचार करने का कंपटीशन चल रहा है। आंध्र प्रदेश के लोग देख रहे हैं कि राज्य के तेज विकास के लिए जिस सकारात्मक वातावरण को बढ़ाने की जरूरत थी, उसे पिछले 5 साल में यहां धक्का लगा है। इसलिए राज्य के लोगों ने देश और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए पूरी सकारात्मकता के साथ वोट देने का निर्णय लिया है।

पीएम मोदी ने आंध्र में जगन की पार्टी और कांग्रेस पार्टी से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि एक ही परिवार के लोग दोनों पार्टी चला रहे हैं। ये उनकी मिली भगत है कि जो सरकार के प्रति गुस्सा है, वो थोड़ा गुस्सा कांग्रेस के प्रति चला जाए, ताकि एनडीए के लोगों को लाभ ना मिले। ये दोनों की चालाकी है, ये दोनों एक ही चट्टे-बट्टे के आजू-बाजू हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 साल आंध्र प्रदेश के तेज विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। अगले 5 साल विकसित आंध्र की नींव मजबूत करने वाले होंगे। अगले 5 साल आंध्र प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाओं के विस्तार के होंगे। अगले 5 साल आंध्र के युवाओं, यहां की महिलाओं को नए अवसर देने वाले होंगे। उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार के लिए वोट करने की अपील की। इसके साथ ही मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर लोगों से लोकतंत्र के उत्सव का स्वागत करने की अपील भी की।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Double engine govt becoming symbol of good governance, says PM Modi

Media Coverage

Double engine govt becoming symbol of good governance, says PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government