यह बीजेपी का वादा है कि सत्ता में आने पर तेलंगाना में सीएम ओबीसी समुदाय से होगा।
BRS के फार्महाउस सीएम ने ट्रेडिशन और टेक्नोलॉजी केन्द्रित तेलंगाना की प्रतिष्ठा पर चोट की है।
सम्मक्का-सरक्का को समर्पित सेन्ट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना से उनकी आदिवासी विरासत का सम्मान करना भाजपा की प्रतिबद्धता है।
भाजपा मादिगा समुदाय के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय का अंत करने के लिए एक कमिटी का गठन करने जा रही है।
BRS ने तेलंगाना के लोगों को पानी, समृद्धि और कल्याणकारी नीतियों का वादा किया था, लेकिन उन्हें केवल आंसू, धोखा और बेरोजगारी ही मिले।
मैं जहां भी जा रहा हूं, मुझे एक ही गूंज सुनाई दे रही है, तेलंगाना में पहली बार, आ रही है बीजेपी सरकार: पीएम मोदी
तेलंगाना की धरती पर जन्म लेकर देश के पीएम बनने वाले पी.वी. नरसिम्हा राव का कांग्रेस पार्टी ने कदम-कदम पर अपमान किया: पीएम मोदी

तेलंगाना के महबूबाबाद और करीमनगर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। महबूबाबाद में जनता जनार्दन के भारी समर्थन के बीच उन्होंने कहा कि तेलंगाना एक नया इतिहास रचने की तरफ बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि किसी ने तेलंगाना को बर्बाद किया है तो वो कांग्रेस और KCR ही हैं। और अब राज्य के लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस और BRS पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी नहीं लाने वाले। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना का विश्वास बीजेपी पर है और राज्य में बीजेपी का जो पहला सीएम होगा, वो BC समाज से होगा’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें। जब वो एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही गुहार लगाई थी। लेकिन BJP कभी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ नहीं जा सकती’।

पीएम ने कहा तेलंगाना की पहचान ट्रेडिशन और टेक्नोलॉजी से है। लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया है। जनता के पैसे से बने सचिवालय को उन्होंने अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘आखिर फार्महाउस सीएम की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है’?

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना को BRS के चुंगुल से निकालना बीजेपी अपना दायित्व समझती है। यहां KCR ने जो-जो स्कैम किए हैं, बीजेपी सरकार सभी की जांच कराएगी और यहां के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

पीएम ने कहा कि BRS और कांग्रेस ने तुष्टिकरण, करप्शन और परिवारवाद को बढ़ाया है। इन दोनों पार्टियों ने दलितों और BC समाज को धोखा दिया है। लेकिन बीजेपी सही मायने में आदिवासी समाज को सशक्त कर रही है। मादिगा समुदाय को लेकर उन्होंने कहा कि इस समुदाय के साथ जो अन्याय हुआ है, उसे बीजेपी अच्छे से समझती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में BRS सरकार ने छोटे किसानों की परवाह नहीं की है, वहीं बीजेपी उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाईं हैं, लेकिन BRS की सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दी। इसलिए आपको BRS को हटाना है और कांग्रेस से भी सावधान रहना है।

पीएम ने कहा कि अगले पांच साल तेलंगाना के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे तेलंगाना में निवेश बढ़ेगा, तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा और विकास होगा।

प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा करीमनगर में हुई, यहां उन्होंने कहा, ‘KCR को सत्ता से बाहर करने के लिए एक ही तरीका है- बीजेपी की जीत, बीजेपी का सीएम’। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां, कानून-व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं।

तेलंगाना के विकास की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार का प्रयास, पूरे तेलंगाना के संतुलित विकास का रहा है। KCR सरकार के भ्रष्टाचार पर हमला करते हए पीएम मोदी ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट का जिक्र किया और कहा, ‘BRS ने आपके पानी को लूटा है, उसे सजा मिलनी चाहिए’। वहीं करीमनगर के करीगरों की चर्चा करते हुए उन्होंने इसे "सिल्वर सिटी" के रूप में पूरी दुनिया में गौरव दिलाने के लिए ईमानदारी से काम करने का वादा भी किया’।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले से विकास में इतना पिछड़ चुके तेलंगाना को कांग्रेस बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन बीजेपी ही BRS के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर सकती है। अगर यहां गलती से भी कांग्रेस आ गई तो फिर वो तेलंगाना को भी अपना ATM बना लेगी। राज्य के लोग ही उसे फिर कुछ साल पीछे होने से बचा सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल तेलंगाना के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। आने वाले इन पांच वर्षों में राज्य अपनी एक खास पहचान बना सकता है, विकास के नए आयाम गढ़ सकता है। इसलिए यहां बीजेपी सरकार की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।