प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में ये उनकी अंतिम रैली थी। होशियारपुर को छोटी काशी और गुरु रविदास जी की तपोभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पुण्य भूमि पर चुनाव अभियान का समापन होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। पीएम ने कहा कि वे पूरे ईमानदार मन से देश की सेवा में जुटे हुए हैं, इसलिए जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और लोगों ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाना पक्का कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, उम्मीदें नई हैं, आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, जब पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। और इसकी सबसे बड़ी वजह है विकसित भारत का सपना, जिससे आज हर भारतीय जुड़ गया है’।
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है, वो अभूतपूर्व रहा है। जब देश में दमदार सरकार होती है...तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं। उन्होंने कहा, ‘वीरों की इस धरती पंजाब से बेहतर कौन जानेगा कि दमदार होने का मतलब क्या होता है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। अब उसके पास राशन कार्ड है...आयुष्मान कार्ड है। उन्होंने कहा, ‘गुरु रविदास जी, ऐसा समाज चाहते थे, जहां जाति के आधार पर समाज में कोई भेद न हो। आज मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है। ऐसी योजनाओं ने गरीब और दलित के लिए स्वाभिमान से जीना संभव किया है’।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तीसरे टर्म के अगले 125 दिन का रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। इसके साथ ही अगले 5 साल में होने वाले बड़े निर्णयों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इतना ही नहीं अगले 25 साल के विजन पर भी तेजी से काम हो रहा है।
गुरु रविदास से जुड़ी विरासत को सम्मान दिए जाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी में उनके जन्म स्थान का विकास किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में गुरु रविदास जी के विशाल स्मारक का शिलान्यास हुआ है। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का नाम भी गुरु रविदास जी के नाम पर रखा गया है। दिल्ली में भी तुगलकाबाद में गुरू रविदास जी महाराज का जो पवित्र स्थान है…उसे दिव्य-भव्य बनाने के लिए जमीन की विशेष मंजूरी भी ले ली गई है। उन्होंने कहा, ‘मेरी इच्छा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम भी गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। सरकार बनने के बाद इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा’।
पीएम ने कहा कि विकसित होते भारत के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की स्वार्थ की राजनीति, वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। इनका वोट बैंक प्रेम ही था कि बंटवारे के समय ये हमारे करतारपुर साहिब पर भारत का अधिकार नहीं जता पाए। यही लोग हैं जो अपने वोट बैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। अपनी तुष्टिकरण की इसी राजनीति की वजह से इंडी गठबंधन CAA का भी विरोध कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी सरकार के 10 साल में उन्होंने लगातार SC-ST-OBC के आरक्षण की रक्षा की है। ये उनका संकल्प है कि किसी भी हाल में दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों का आरक्षण छीनने नहीं दिया जाएगा। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस ने 60 साल में भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की है और अब कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। ये भयंकर झूठवादी पार्टी भी है। जो पंजाब को नशे से मुक्त करने के नाम पर आए थे। लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का साधन बना दिया है। इन्होंने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है। आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामे दुनिया देख रही है।
पंजाब को वीरों की धरती बताते हुए पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग हर कदम पर वीरों का अपमान करते हैं। यही लोग हैं जिन्होंने जनरल विपिन रावत को गली का गुंडा कहा था। यही लोग हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर हमारी सेनाओं से सबूत मांगे थे। यही लोग हैं जो 62 की लड़ाई में चीन को क्लीन चिट देकर भारत की फौज का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने हमारी सेनाओं को कमजोर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जबकि उनका लक्ष्य, भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 साल गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के उत्कर्ष के होंगे।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मैं पूरे ईमानदार मन से देश की सेवा में जुटा हुआ हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
इसलिए जनता का आशीर्वाद भी मेरे साथ है: PM @narendramodi pic.twitter.com/mYJbTR6TD5
जब देश में दमदार सरकार होती है... तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/cJFdTmh7OF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं... इसकी भी रूपरेखा खींची जा चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi pic.twitter.com/IIFoogcZvo
जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था... तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी। pic.twitter.com/bLgAsFGcYq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
कांग्रेस ने 60 साल में भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
और अब कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। pic.twitter.com/lXHwlMQKP5
इन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने, भयंकर झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 30, 2024
इन लोगों ने पंजाब में उदयोग और खेती, दोनों को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/vqClnXO2I9