प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे कई बार दुर्ग आ चुके हैं, लेकिन ऐसा माहौल पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि इतनी विशाल संख्या में आए लोगों का मतलब साफ है कि इस बार दुर्ग के लोगों ने एक नए रिकॉर्ड के साथ भाजपा की सरकार बनाने की ठान ली है। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत बड़ी घोषणा की। दिसंबर में पूरी हो रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ाएगी।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा के जारी संकल्प पत्र की प्रशंसा की और कहा कि यहां के मातांए-बहनें, युवाओं और किसानों की प्राथमिकता देना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहती है उसे करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया। और मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 में सरकार में आने के बाद गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाई, ताकि जो गरीबी में जिंदगी जीते आ रहे हैं अब उनके बच्चों के नसीब में वो गरीबी नहीं रहे। हमने ऐसी-ऐसी नीतियां बनाईं कि हर गरीब अपनी गरीबी को खत्म करने और उसे पराजित करने का सबसे बड़ा सिपाही बन कर मोदी का साथी बन गया।“ उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी एक ही जाति है और वो है गरीब। जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, मोदी उसका भाई है, मोदी उसका बेटा है। भाजपा की जन कल्याण नीतियों के कारण ही हमारे सेवाकाल के सिर्फ 5 साल में ही साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इसलिए गरीबी को परास्त करने के लिए आज गरीब एकजुट हो रहा है। गरीब एक जाति के रूप में साथ आकर के कंधे से कंधा मिलाकर के गरीबी से बाहर निकलने के लिए मोदी की महासेना बन चुका है। गरीबों के एकजुट होने से राजनीतिक दलों के पेट में चूहे दौड़ने लगे हैं। तभी तो ये लोग गरीब की एकता को तोड़ने, गरीब के सपनों को विक्षिप्त करने, जाति के नाम पर उन्हें आपस में लड़ाने का नया खेल शुरू कर दिया है। हमें गरीबों की एकता तोड़ने वाली हर साजिश को एकजुट रहकर नाकामयाब करना है। हमें गरीबों की एकता को मजबूत करना है, हमें मिलकर गरीबी को परास्त करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर एक तरफ भाजपा की प्राथमिकता गरीब कल्याण है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार है। प्रदेश में पांच साल से चल रही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भरना, अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना ही कांग्रेस की प्राथमिकता रही है। PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया है। 30 टका कक्का, आपका काम पक्का! यह वाक्य आज प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के जुबान पर चढ़ चुका है। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टक्के का खेल पक्का है। इसलिए 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। तभी तो आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है.. अउ नई सहिबो... बदल के रहिबो!
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की लूट की आदत पर चोट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इसने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में हुई कार्रवाई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां रुपयों का ढेर मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसका तार जुड़ने की मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनका क्या संबंध है? आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री बौखला गए हैं? वे अब देश की जांच एजेंसियों और देश के सुरक्षाबलों को भी गाली देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं है। 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपए का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपए का चावल घोटाला, 1300 करोड़ रुपए का गोठान घोटाला, 700 करोड़ रुपए का DMF घोटाला, 500 करोड़ रुपए का चावल कस्टम मिलिंग घोटाला, सैकड़ों करोड़ रुपए का कोरोना सेस घोटाले के अलावा कई और घोटाले दर्ज हैं।
कांग्रेस की गरीब को हमेशा गरीब बनाए रखने की मंशा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबों का भावनात्मक शोषण करती रही। कांग्रेस शुरू से ही आत्मविश्वास और स्वाभिमान वाले गरीबों से नफरत करती है। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार गरीब के लिए जो भी काम शुरू करती है, यहां की कांग्रेस सरकार उसे रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देती है। पूरे देश में गरीबों के लिए पीएम आवास योजना से करोड़ों गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ठान के बैठी है कि मोदी को गरीबों के घर नहीं बनाने देगी। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के गरीबों को गारंटी दी है कि जैसे ही भाजपा सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को तेज़ी से पक्के घर मिलेंगे। प्रदेश में शौचालय बनाना हो या गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम हो या हर घर नल से जल पहुंचाने का काम हो, भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे हर काम में तेजी लाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उनकी योजना हमेशा गरीब केंद्रित रही है। तभी तो जब देश में कोरोना महामारी का संकट आया। पूरी दुनिया संकट में थी। उस समय भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की, ताकि देश में गरीब का एक भी बच्चा भूखा ना सो सके। इसी योजना के कारण छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों को मुफ्त में चावल और चना मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के हिसाब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इस दिसंबर में पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं देश के गरीब भाइयों-बहनों को आज दुर्ग की धरती से बताना चाहता हूं कि मैंने निश्यच कर लिया है। देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी वादा नहीं है, यह मोदी की गारंटी है।
छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है...भाजपा ही संवारेगी। pic.twitter.com/IxMy9OsV8A
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
कांग्रेस की प्राथमिकता है, भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भरना। pic.twitter.com/OxaEQx5kN9
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी: PM @narendramodi pic.twitter.com/yCgbGZSmAM
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लूटने का कोई मौका छोड़ नहीं रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। pic.twitter.com/IP0GX3uTFQ
कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया है। pic.twitter.com/q68uGpC5s0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है: PM @narendramodi pic.twitter.com/ry5T3oeVqv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
मोदी जो गारंटी दे रहा है, जो गारंटी पूरी कर रहा है, उसके सबसे बड़े लाभार्थी, हमारे दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवार हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/G1ukSlTlL4
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023
कांग्रेस को देश के हर ओबीसी को ये बताना चाहिए कांग्रेस, पूरे ओबीसी समाज को क्यों गालियां दे रही है। pic.twitter.com/bo4qt6lAe9
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 4, 2023