Quoteकांग्रेस सरकार ने राजस्थान को माताओं, बहनों और बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है: पीएम मोदी
Quoteकांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया, भाजपा इसे उद्योगों में अग्रणी बनाएगी: पीएम मोदी
Quoteकांग्रेस की आदत अपनों को धोखा देने और अपमानित करने की है तथा उन्होंने राजेश पायलट जी के साथ भी ऐसा ही किया: पीएम मोदी
Quote'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस ने फौजियों को धोखा दिया, लेकिन ये भाजपा सरकार है जिसने 'वन रैंक वन पेंशन' की गारंटी दी और उसे पूरा किया: पीएम मोदी
Quoteधरती हो, आकाश हो या पाताल...कांग्रेस का पंजा सिर्फ लूटने का काम करता है: देवगढ़ में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस चुनावी सभा में काफी संख्या में पहुंची महिलाओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी माताओ-बहनों ने राजस्थान का भाग्य बदलने के लिए भाजपा का झंडा थाम लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समझती है, वो मुझे गाली दे देगी तो उसकी गाड़ी चल जाएगी, लेकिन उसे हमारी पार्टी की ताकत के बारे में पता ही नहीं है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खून-पसीने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की असली ताकत उनके कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस सरकार की असफलता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान ने आज तक ऐसी महिला विरोधी सरकार कभी नहीं देखी। इसलिए आज प्रदेश की हमारी माताएं-बहनें एक पल भी गहलोत सरकार को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

|

राजस्थान में कांग्रेस की आज की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते दिनों जहां-जहां भी राजस्थान में गया, वहां छोटे-छोटे बच्चों की भावनाओं को समझा, माताओं-बहनों और राजनीति के खिलाड़ियों को सुना, हर तरफ से एक ही गूंज सुनाई दी- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार की तो बात ही छोड़िए, राजस्थान में कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी। पीएम मोदी ने कहा कि वीर-वीरांगनाओं के शौर्य की इस धरती को कांग्रेस ने माताओं-बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने में नंबर वन बना दिया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के बहन-बेटियां पर बलात्कार के झूठे मामले दर्ज कराने वाले बयान पर घोर आश्चर्य और आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की बात तो दूर भारत की कोई बेटी कभी भी पुलिस थाने में जाकर अपने चरित्र पर झूठे आरोप लगाने का काम नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे देश की बेटियां तो अपने चरित्र के लिए जौहर करने तक को निकल पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के आरोप कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने लगाए हैं, इससे गंभीर आरोप हमारी माताओं-बहनों, संस्कृति और परंपरा पर हो नहीं सकता।

|

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोटाले, भ्रष्टाचार और देश की सेना को कमजोर रखने की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीयत हमेशा से फौज को कमजोर बनाए रखने की रही है। आजादी के बाद देश का पहला बड़ा घोटाला फौज के लिए होने वाली खरीदी में हुआ था। कांग्रेस ने उसमें भी कटकी कर ली थी। बोफोर्स घोटाले को भी ये देश कभी नहीं भूल सकता। कांग्रेस ने सबमरीन से लेकर हेलीकॉप्टर तक में घोटाला किया। जल हो, नभ हो, थल हो कांग्रेस का पंजा एक ही काम लूटने का करता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार 2013 में नहीं गई होती तो तेजस फाइटर प्लेन, जो आज आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वो कागजों पर ही रह जाते। देश के जवानों को नहीं मिलते। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि तेजस अपनी उड़ान भरे। कांग्रेस सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) मामले में पूर्व फौजियों को धोखा दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार के कार्य और भाजपा के संकल्प की तुलना करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में नंबर वन बनाया, वहीं भाजपा राजस्थान को टूरिज्म में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने पर्व-त्योहारों पर राजस्थान को कर्फ्यू में झोंका, वहीं भाजपा राजस्थान को तीर्थ यात्राओं में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, भाजपा निवेश में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया, भाजपा उद्योग में टॉप पर पहुंचाएगी। कांग्रेस ने राज्य को पेपरलीक में नंबर वन बनाया, भाजपा, शिक्षा और खेल में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को जो भाजपा सरकार बनेगी, वो कांग्रेस जैसे जन-विरोधी काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कोई भी सरकार हो सच्चे अर्थों में जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं बंद नहीं होगी, लेकिन भ्रष्टाचार के लिए खुली खिड़कियां जरूर बंद होंगी।

|

पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा अपने ही नेताओं के अपमान करने पर कहा, “जैसे ही कांग्रेस के शाही परिवार पर कुछ सवाल उठाए, तीर ऐसे निशाने पर लगा कि आधे घंटे में पूरी कांग्रेस हिल गई। मोदी ने ऐसी गोली चलाई कि बिना घाव किए कांग्रेस का जीना मुश्किल कर दिया।“ उन्होंने कहा कि गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, वो आज की पीढ़ी भी देख रही है। यहां का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है, पार्टी के लिए ही जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद उस शाही परिवार के शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकालकर के फेंक दिया जाता है। स्वर्गीय राजेश पायलट के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं। खड़गे जी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोलते हैं, उसके बावजूद मैं कहता हूं कि कल मैं जयपुर में रोड-शो कर रहा था, कहीं पर भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की फोटो नहीं दिखाई दी। गहलोत जी दिख रहे हैं, शाही परिवार के लोग दिख रहे हैं, हमारे खड़गे जी नहीं दिख रहे हैं। दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस पार्टी ऐसा ही व्यवहार करती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार के दौरान गरीबों की बदहाली और उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकारों में गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ भी मिलना मुश्किल है। कांग्रेस के ही एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से अगर एक रुपया जाता है तो 85 पैसे उसमें से बीच में ही लुट जाते हैं, सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। कांग्रेस जनता को कैसे लूटती है, इसका उदाहरण राजस्थान में बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतें हैं। हर एक लीटर पेट्रोल पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार 12-13 रुपये अधिक लूटती है। पड़ोस में भाजपा शासित राज्य गुजरात हो या हरियाणा या उत्तर प्रदेश, यहां से 12-13 रुपये पेट्रोल सस्ता है। राजस्थान में एक-एक लीटर पर 12-13 रुपये कांग्रेस सरकार लूट रही है ऐसा करके राजस्थान में कांग्रेस ने हजारों करोड़ रुपए लूट लिए हैं।

|

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का सिर्फ अपना-अपना परिवार है, जबकि मेरे लिए आप ही मेरे परिवारजन हो। आप का सपना ही ये मेरा संकल्प है। तभी कोरोना जैसी विपदा से बचाने के लिए आज भी देश में दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी मुफ्त राशन की योजना चल रही है। 80 करोड़ लोगों की थाली भरने का काम अनवरत जारी है और आगे भी रहेगा। यह योजना दिसंबर में खत्म होने वाली थी, लेकिन मैने संकल्प कर लिया है कि इसे पांच साल और बढ़ाऊंगा। उन्होंने कहा कि वादा के मुताबिक जब आज भगवान राम का घर बन रहा है, तो इस बात का संतोष है कि चार करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के भी पक्के घर बन रहे हैं। राजस्थान के गांवों की सड़कें हों, हाईवे हों, रेलवे हो, सिंचाई की परियोजनाएं हों, सभी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले 14 गुना ज्यादा पैसा राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए दिया है। मैं मई महीने में ही यहां हज़ारों करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुका हूं। आधुनिक कनेक्टिविटी से यहां मार्बल, ग्रेनाइट और माइनिंग इंडस्ट्रीज को लाभ होगा, यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा। भाजपा यहां के प्राकृतिक सामर्थ्य को यहां के युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बनाएगी।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Operation Brahma': First Responder India Ships Medicines, Food To Earthquake-Hit Myanmar

Media Coverage

'Operation Brahma': First Responder India Ships Medicines, Food To Earthquake-Hit Myanmar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 30 मार्च 2025
March 30, 2025

Citizens Appreciate Economic Surge: India Soars with PM Modi’s Leadership