प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह आह्वान बता रहा है कि छत्तीसगढ़ ने इस बार परिवर्तन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता ने इस बार भाजपा को सरकार में लाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ये गारंटी देने आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के निर्माण में अटल जी के योगदान के बारे में कहा, “अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए, इस प्रदेश का निर्माण किया था। छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट बिलासपुर में है, ये काम भी भाजपा ने ही किया। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय भी यहीं है जो राजस्व की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े रेलवे जोन में से एक है। इसकी स्थापना भी अटल जी की सरकार के दौरान हुई थी। यानि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा निरंतर समर्पित रही है।” कांग्रेस सरकार तो केंद्र सरकार के प्रयास को हमेशा विफल करने में जुटी रहती है। पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपये दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने क्या किया इसका कोई हिसाब नहीं। यहां हजारों करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार के कारण या तो रुके पड़े हैं या फिर देरी से चल रहे हैं। अगर कांग्रेस सरकार का यही रवैया रहा तो प्रदेश की जनता का भला कैसे किया जा सकता है।
गरीबों के साथ कांग्रेस के अन्याय पर प्रधानमंत्री ने कहा, “जितना अन्याय कांग्रेस ने गरीबों के साथ किया उतना कभी किसी और ने नही किया। जब देश पर कोरोना का संकट आया तब गरीब के इस बेटे ने तय किया कि अपने हर गरीब भाई-बहन को संकट की इस घड़ी में मुफ्त राशन दूंगा। इसके लिए गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया।“ पीएम ने कहा कि किसी सरकार की इससे बड़ी असफलता भला क्या हो सकती है? जिसके राज्य में अनेक छोटे-छोटे बच्चों की कुपोषण से मौत हो जाए। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस खौफनाक सच्चाई को भी छिपाए रखा। कांग्रेस के नेताओं को आपके बच्चों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है, वो तो अपने बच्चों की जिंदगी बनाने में लगे हैं। भाजपा की केंद्र सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से निकलने वाली खनिज संपदा का एक हिस्सा यहीं के विकास में लगे। इसके लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए दिए गए। लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के इस पैसे पर भी डाका डाल दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस ने शराब तो शराब, गोबर को भी नहीं छोड़ा। दोनों के घोटाले से करोड़ों कमाए।
पीएम मोदी ने प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस द्वारा दिए गए धोखे के बारे में कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को क्या-क्या सपने नहीं दिखाए थे, लेकिन सत्ता में आते ही सारे सपने भुलाकर उन्हें सिर्फ धोखा ही दिया। PSC घोटाला तो एक उदाहरण है, कांग्रेस की कुनीति की वजह से प्रदेश में जिनकी नौकरी लगी, उसके साथ भी अन्याय और जिनको बाहर किया गया, उनके साथ भी अन्याय हुआ है। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार के बनते ही उनके साथ किए गए अन्याय के जो दोषी हैं उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि किसानों को भी धोखा दिया है। यहां के धान किसानों का दाना-दाना खरीदती है भाजपा की केंद्र सरकार, पैसे का भुगतान करती है केंद्र सरकार जबकि किसानों से झूठ बोलकर दावा करती है कांग्रेस। पीएम मोदी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि भाजपा धान किसानों के प्रति समर्पित है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का ऐसा सिस्टम बनाया है कि पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचता है। छत्तीसगढ़ के हर लाभार्थी किसान के खाते में 28 हजार रुपये तक पहुंचे हैं। अगर कांग्रेस सरकार के दौरान जो व्यवस्था थी वो आज रहती तो वह बीच में ही उसे लूट लेती।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “भाजपा सरकार का प्रयास है, गरीबों का जीवन आसान बने। जब भी आपका जीवन स्तर ऊपर उठता है, तो मुझे लगता है कि मेरा जीवन धन्य हो गया।“ हमारी सरकार की शौचालय योजना हो या सौभाग्य योजना से मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलना या फिर उज्ज्वला का मुफ्त कनेक्शन मिलना इन सभी योजनाओं से दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों की बहनों की मुश्किलें कम हुईं हैं। हाल में ही उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों के लिए गैस सिलेंडर को 400 रुपए सस्ता किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी एक और गारंटी पूरी कर दी है। लोकसभा और विधानसभा में अब बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। भाजपा सरकार में नारीशक्ति वंदन अधिनियम सच्चाई बन चुका है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 4 साल के भीतर ही, देश में 10 करोड़ ऐसे परिवारों के घर पाइप से पानी पहुंचाया है जहां कभी पानी पहुंचा नहीं था। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही से कई परिवारों के घरों में अभी तक नल से पानी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को मोदी और मोदी की योजनाएं, दोनों ही पसंद नहीं हैं। अभी तक देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब तक भाजपा सरकार थी, तो यहां भी हम तेज़ी से गरीबों के घर बना रहे थे। जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई, उसने इसमें अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने प्रदेश की जनता से वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के घर से जुड़ा होगा।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उनसे नफरत इसलिए है क्योंकि वे पिछड़े समाज से हैं। इसलिए उनके बहाने कांग्रेस पूरे समाज को गाली देने से भी नहीं चूकती। केंद्र में भाजपा सरकार बनने पर दलित समाज से रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। दूसरे टर्म में सरकार बनी तो हमने पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का भी भारी विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एससी समाज को कैसे अपमानित करती है, इसके बारे में गुरु बालदास जी प्रमुखता से आवाज उठाते रहे हैं। भाजपा के लिए सामाजिक न्याय, सबकी भागीदारी और विकसित भारत के निर्माण का है। इसी कड़ी में हाल ही में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। इस योजना से कुम्हार, लोहार, सुत्तार, सुनार, मालाकार, कपड़े धोने वाले, बाल काटने वाले, दर्जी, खिलौने बनाने वाले, राजमिस्त्री जैसे तमाम कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के भी हमारे हजारों विश्वकर्मा भाई-बहनों को लाभ मिलेगा।