प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के राजकोट जिले के अटकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है।"
केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 28, 2022
इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है: PM
महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 28, 2022
हमने बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए,
किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया,
हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे: PM
गरीबों की सरकार होती है, तो कैसे उसकी सेवा करती है, कैसे उसे सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 28, 2022
100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना महामारी के इस समय में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है: PM @narendramodi
हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 28, 2022
जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती: PM @narendramodi
हमारी सरकार मूल भूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को सैचुरेशन तक पहुंचाने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 28, 2022
हमारा ये प्रयास देश के गरीब को, देश के मध्यम वर्ग को सशक्त करेगा, उनका जीवन और आसान बनाएगा: PM @narendramodi