प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के एम्स मंगलागिरी द्वारा 10 लाख बाह्य रोगी परामर्श के आंकड़े को पार करने की उपलब्धि की सराहना की है। श्री मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस मुद्दे पर चर्चा की थी। इस चर्चा में एक डॉक्टर और टेली-परामर्श से लाभान्वित होने वाले एक व्यक्ति के साथ बातचीत शामिल थी।
10 लाख बाह्य रोगी परामर्श के बारे में आंध्र प्रदेश के एम्स मंगलागिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“इस संस्थान द्वारा एक अच्छी उपलब्धि। हाल ही में #MannKiBaat कार्यक्रम में मैंने इस मुद्दे पर चर्चा की थी जिसमें एक डॉक्टर और टेली-परामर्श से लाभान्वित होने वाले एक व्यक्ति के साथ बातचीत शामिल थी।”
A good achievement by the institution. In one of the recent #MannKiBaat programmes I had discussed this issue including interaction with a doctor and someone who has benefitted from tele-consultations. https://t.co/6TeyQiAhZw https://t.co/44rhMrT2KA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2023