कजाखस्तान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत  
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री मसीमोव से मुलाकात कर भारत-कजाखस्तान संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की
प्रधानमंत्री मोदी ने असीम उत्साह के साथ योग दिवस मनाने के लिए कजाखस्तान के लोगों की प्रशंसा की #YogaDay
श्री मोदी ने अस्ताना में नजरबायेव विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया
प्रधानमंत्री ने भारत कजाखस्तान सूचना एवं संचार उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मसीमोव ने भारत-कजाखस्तान व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया

7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे जहाँ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। कजाखस्तान के प्रधानमंत्री श्री करीम मसीमोव ने स्वयं हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया।

वहां पहुंचे के तुरंत बाद श्री मोदी ने अपने हार्दिक स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मसीमोव को धन्यवाद दिया और फेसबुक पर अस्ताना शहर की कुछ तस्वीरें भी साझा की।

I am happy to be in Kazakhstan, India's very valued friend in Central Asia. Thank you PM Karim Massimov for the memorable welcome.

Posted by Narendra Modi on Tuesday, July 7, 2015

It is slightly overcast in this wonderful city of Astana, Kazakhstan.

Posted by Narendra Modi on Tuesday, July 7, 2015

दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापक वार्ता कर भारत और कजाखस्तान के बीच सहयोग बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की। श्री मोदी ने अपनी इस बैठक को अत्यंत उपयोगी एवं फलदायी बताया।

प्रधानमंत्री ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए कजाखस्तान के लोगों की तारीफ की। फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्री मोदी ने उनसे यह आग्रह किया कि वे अपने उत्साह को बनाए रखें एवं योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने अस्ताना और अल्माटी में उत्साह एवं जूनून के साथ योग दिवस मनाने के लिए वहां के लोगों की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्ताना में नजरबायेव विश्वविद्यालय के छात्रों को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रपति नजरबायेव की उस सोच को दिखाता है जिसमें शिक्षा राष्ट्र की प्रगति और नेतृत्व का आधार है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि 2011-12 में यूएन सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने में कजाखस्तान की उदारता को भारतीय कभी नहीं भूल सकते।

श्री मोदी ने कहा कि भारत और मध्य एशिया, दोनों ने एक-दूसरे को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के साथ राजनीति, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में कजाखस्तान के बढ़ते सहयोग पर अपना संतोष जताया।

प्रधानमंत्री ने एक ऐसी एशियाई सदी बनाने का आह्वान किया जिसमें पूरा एशिया एकजुट हो न कि अलग-अलग, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व या मध्य एशिया। श्री मोदी ने अपने भाषण के अंत में अब्दुर्रहीम ओत्कुर की कुछ पंक्तियां दोहराईं।

At Nazarbayev University, I talked about the need to work together to build the Silk Route of 21st century. https://nm4.in/1fk5T7p

Posted by Narendra Modi on Tuesday, July 7, 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-कजाखस्तान सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया उन्होंने एलएन गुमिलेव यूरेशिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भी दौरा किया।

भारत-कजाखस्तान व्यापार गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और व्यापार जगत के अन्य प्रमुखों से बातचीत की। उन्होंने भारत और कजाखस्तान के बीच आर्थिक संबंधों को और आगे बढ़ाने की बात कही। श्री नरेन्द्र मोदी ने कजाखस्तान की कंपनियों से भारत में निवेश करने का भी आग्रह किया। इस व्यापार सम्मलेन में अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर भी वार्ता हुई।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने ओवीएल और काज़मुनेगाज द्वारा सतपायेव तेल ब्लॉक के प्रथम समन्वेशी ड्रिलिंग का भी शुभारंभ किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।