प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-आसियान सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फिलीपींस के पहले द्विपक्षीय दौरे पर मनीला पहुंच गए हैं। पीएम मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और विश्व के कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अन्य कार्यक्रमों में आसियान की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह, आरसीईपी नेताओं से मुलाकात और व्यापार सम्मेलन शामिल है।