प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कबड्डी विश्व कप जीतने पर पुरूष एवं महिला कबड्डी टीमों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘बहुत खुशी की खबर है। हमारे पुरूष एवं महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है। खिलाडि़यों को मेरी तरफ से बधाईयां। हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पुरूष टीम की यह लगातार पांचवीं और महिला टीम की लगातार चौथी जीत है। यह वास्तव में अविस्मरणीय प्रदर्शन है।‘
This is the 5th consecutive win for the men's team & 4th consecutive win for the women's team. Truly phenomenal performance.— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2014
Great news! Our men & women Kabaddi teams win Kabaddi World Cups. My congratulations to the sportspersons. We are very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2014