प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ए. आर. अन्तुले के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्री अन्तुले के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
प्रधानमंत्री ने श्री अन्तुले के सार्वजनिक जीवन के प्रति उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में से एक थे।
PM has condoled the passing away of former Maharashtra CM & Union Minister Shri AR Antulay. He extends condolences to Shri Antulay's family.— PMO India (@PMOIndia) December 2, 2014
PM recalled Shri Antulay’s contribution to public life & said that he was among the tall leaders of the Congres Party from Maharahstra.
— PMO India (@PMOIndia) December 2, 2014