प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर किंग अब्दुल्ला द्वितीय और हस्मिथ किंगडम के लोगों को शुभकामनाएं दीं। मंगलवार को अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के लोगों को हार्दिक बधाई दी और गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया। उन्होंने अब्दुल्ला द्वितीय के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की, जिनकी अगुआई में जॉर्डन ने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में स्थायी और समग्र विकास हासिल किया है। पश्चिम एशिया में शांति-स्थापना में किंग अब्दुल्ला द्वितीय की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन आज दुनिया में एक सशक्त आवाज के रूप में उभरा है।
भारत और जॉर्डन के बीच के गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में अब्दुल्ला द्वितीय की ऐतिहासिक भारत यात्रा को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन का यह साझा विश्वास है कि शांति और समृद्धि के लिए समभाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों पक्ष पूरी मानवता के बेहतर भविष्य के लिए अपने संयुक्त प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते रहेंगे।