कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से लौटते समय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मई 2022 को फ्रांस की आधिकारिक यात्रा की।
पेरिस में प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आमने सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष, नीली अर्थव्यवस्था, असैन्य परमाणु और लोगों के लोगों से संबंधों में सहयोग सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के पहलू पर भी बात की और वैश्विक भलाई के लिए भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को एक ताकत बनाने के लिए मिलकर काम करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे ने न केवल दोनों देशों बल्कि दोनों नेताओं के बीच मजबूत मित्रता और सद्भाव को प्रदर्शित किया है।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों को जल्द भारत आने का न्योता भी दिया।
बातचीत के बाद एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया, जिसे यहां देखा जा सकता है।