यूक्रेन के राष्ट्रपति महामहिम श्री वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके हाल ही में हुए आम चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद देते हुए यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेताओं ने निरंतर घनिष्ठ संपर्क की आवश्यकता पर बात की और दोनों देशों के लोगों के हित के लिए परस्पर लाभकारी सहयोग को नए क्षेत्रों में आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर प्रधानमंत्री ने भारत के जन-केंद्रित दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला तथा वार्ता और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शीघ्र, शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान के लिए सभी प्रयासों के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया।
दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।