इससे पहले श्री एल के आडवाणी के नेतृत्व में राजग (एनडीए) नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति महोदय से मिला और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रतिनिधिमंडल ने समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा, जिसमें लिखा था कि श्री मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। श्री आडवाणी के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में श्री प्रकाश सिहं बादल, श्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अरुण जेटली, श्री उद्धव ठाकरे, श्री चंद्रबाबू नाएडू, श्री रामविलास पासवान, श्री रिओ और अन्य नेता शामिल थे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “श्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है और लोक सभा में भाजपा को बहुमत प्राप्त है इसलिए राष्ट्रपति ने श्री नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और उन्हें मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में अन्य के नामों की सलाह देने का आग्रह किया है।”
राष्ट्रपति ने श्री मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति का औपचारिक पत्र भी दिया।