"Ahead of Shri Modi’s meeting, NDA leaders, led by Shri LK Advani meet the President to convey support"
"A letter stating that Shri Modi has been elected as Leader of BJP Parliamentary Party was handed over to the President."

भारत के राष्‍ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी ने 20 मई 2014 की दोपहर को श्री नरेन्‍द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन जाकर राष्‍ट्रपति महोदय से मुलाकात की। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति को शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद भी दिया।

इससे पहले श्री एल के आडवाणी के नेतृत्‍व में राजग (एनडीए) नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्‍ट्रपति महोदय से मिला और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रतिनिधिमंडल ने समर्थन पत्र भी राष्‍ट्रपति को सौंपा, जिसमें लिखा था कि श्री मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। श्री आडवाणी के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में श्री प्रकाश सिहं बादल, श्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्‍वराज, श्री अरुण जेटली, श्री उद्धव ठाकरे, श्री चंद्रबाबू नाएडू, श्री रामविलास पासवान, श्री रिओ और अन्‍य नेता शामिल थे।

राष्‍ट्रपति कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, श्री नरेन्‍द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है और लोक सभा में भाजपा को बहुमत प्राप्‍त है इसलिए राष्‍ट्रपति ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया है और उन्‍हें मंत्रिपरिषद के सदस्‍य के रूप में अन्‍य के नामों की सलाह देने का आग्रह किया है।

राष्‍ट्रपति ने श्री मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति का औपचारिक पत्र भी दिया।

President Shri Pranab Mukherjee appoints Shri Narendra Modi 14th Prime Minister of India

president-200514-in2

president-200514-in3

Narendra Modi meets Honourable President

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।