प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'शशांकासन' का अभ्यास करते हुए एक 3डी एनिमेटेड वीडियो साझा किया है।
चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने पहले ‘त्रिकोणासन’, ‘ताड़ासन’, ‘वृक्षासन’, ‘अर्ध चक्रासन’, ‘पादहस्तासन’, ‘भद्रासन’, ‘उस्त्रासन’ और 'वज्रासन' के अभ्यास का 3डी एनिमेटेड वीडियो साझा किया था।
शशांकासन से आपके स्वास्थ्य में भरपूर सुधार आएगा। जानिए इस आसन के तरीके और फायदे। #FitIndia #4thYogaDay pic.twitter.com/epeKtrUv5i
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2018