भाई-भाई विज्ञापन में यूपीए शासन में देश की दुर्दशा का व्यंग्यात्मक वर्णन किया गया है
अब तक आपने यह विज्ञापन रेडियो पर सुना होगा। लेकिन अब इसे वीडियो पर देखा जा सकता है।
श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने सर्वांगीण विकास किया है जिसकी तुलना में यूपीए शासन में देश का हाल बुरा हो गया है। इसका वर्णन करता विज्ञापन लोगों में खास लोकप्रिय बना है।
इस विज्ञापन में यूपीए के असली चेहरे की पोल खोली गई है। इसमें भ्रष्टाचार के ओलंपिक्स में कांग्रेस को गोल्ड मैडल मिल सकता है तथा एलपीजी सिलेंडर में कटौती करने की जनविरोधी और मनमानीपूर्ण नीतियों जैसे तमाम मुद्दों पर कटाक्ष किए गए हैं।
जाने माने कलाकार अरविंद वेगड़ा द्वारा निर्मित भाई-भाई का वीडियो विज्ञापन आपके समक्ष रख रहे हैं।