"PM to jawans: I come to celebrate my first Diwali as PM with you. Happy to be among my own."
"PM to jawans: You make it possible for 125 crore Indians to celebrate Diwali happily."
""Your dreams and responsibilities are the responsibility of us all. The entire nation stands shoulder to shoulder with you.""
"प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा : मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी प्रथम दीपावली आपके साथ मनाने आया हूं. अपनों के बीच आकर खुशी हुई "
"आपके सपने और जिम्‍मेदारियां हम सभी की जिम्‍मेदारियां हैं. समूचा राष्‍ट्र आपके साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है "

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सियाचिन का औचक दौरा किया। 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन बेस कैम्‍प में भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान न्‍यौछावर करने वाले जवानों की बदौलत ही देश के 125 करोड़ से अधिक लोग आज अपने घरों में सुरक्षित दीपावली मना रहे हैं. राष्‍ट्र को सेना के तीनों अंगों पर गर्व है.

Siachen PM 68406

उन्‍होंने कहा कि मैं जवानों के परिवार के सदस्‍यों के प्रतिनिधि के रूप में जवानों के साथ दीपावली मनाने आया हूं.

उन्‍होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं आंशिक दृष्टि से जवानों और आंशिक रूप से जम्‍मू-कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ प्रधानमंत्री के रूप में दीपावली मनाने आया हूं.

Siachen PM 2_684 02

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्‍त्र सेनाएं बेजोड़ हैं जो युद्ध के मैदान में दुश्‍मन को परास्‍त करती हैं तो किसी भी प्रकार के संकट या प्राकृतिक आपदा के समय देश के सभी लागों की सहायता करती हैं. उन्‍होंने श्रीनगर में आयी हाल की बाढ़ के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने में सेना के व्‍यापक योगदान की याद दिलायी.

प्रधानमंत्री ने इस बात के लिए भी सेना की सराहना की कि महिलाएं भी अब भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं महत्‍वपूर्ण योगदान कर रही हैं.

Siachen PM 68401

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके सपने और जिम्‍मेदारियां हम सभी की जिम्‍मेदारियां हैं. समूचा राष्‍ट्र आपके साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है. प्रधानमंत्री ने बाद में जवानों के कल्‍याण के लिए 5 लाख रुपये का चेक भेंट किया और जवानों में मिठाइयां भी वितरित कीं. उन्‍होंने आगन्‍तुक पुस्तिका में लिखा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान हमारे ऋषि - मुनियों से किसी भी तरह कम नहीं हैं. प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक सियाचिन बेस कैम्‍प में रहे.

Siachen PM 68402 Siachen PM 2_684 04

Siachen PM 68404

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025

Media Coverage

India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India