"PM describes entire Northeast region as a "Natural Economic Zone""
"PM outlines initiatives taken for development of the Northeast"
"प्रधानमंत्री ने पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को एक "प्राकृतिक आर्थिक क्षेत्र" बताया"
"प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर के विकास के लिए उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा बनाई"

3-684

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को एक "प्राकृतिक आर्थिक क्षेत्र" एनईजेड बताया, जिसकी क्षमताओं का अब तक दोहन नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पूर्वोत्तर के लोगों के लाभ के लिए एनईजेड का विकास करने की है। कोहिमा में हॉर्नबिल त्यौहार के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने नागालैंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नागा लोगों की मजबूती, ईमानदारी, सरलता, अंदरुनी मजबूत चरित्र और कड़ी मेहनत के प्रति रुझान की सराहना की। उन्होंने इस त्यौहार के आयोजन के लिए नागालैंड के निवासियों को बधाई दी, जो राज्य के सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हैं।

2-684

प्रधानमंत्री ने नागालैंड के राज्य बनने के दिवस पर लोगों को भी बधाई दी और उनसे आग्रह किया कि वे आत्ममंथन करें और देखें कि पिछले 50 वर्षों में क्या अर्जित किया गया है तथा अभी और क्या किया जाना शेष है।

प्रधानमंत्री ने राज्य की समृद्ध जैव विविधता और अंग्रेजी बोलने वाली युवाओं की आबादी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन और निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को निश्चित रूप से वैश्विक आईटी आउटसोर्सिंग व्यवसाय का एक हिस्सा हासिल करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने मुक्केबाजी, तीरंदाजी, फुटबॉल और ताइक्वोंडो के खेलों में राज्य की क्षमता का भी जिक्र किया और कहा कि इस क्षमता का पूरा दोहन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक दशक पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नागालैंड की यात्रा की थी। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए इतना लंबा इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह यह देखने के लिए फिर से आएंगे कि जिसका उन्होंने जिक्र किया है, वह वास्तविकता में बदल गया है या नहीं।

5-6843

प्रधानमंत्री ने पिछले छह महीनों के दौरान पूर्वोत्तर के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया। उन्होंने पूर्वोत्तर के 10,000 छात्रों के लिए इशान उदय विशिष्ट छात्रवृत्तियां, हर वर्ष देश के अन्य हिस्सों की यात्रा के लिए पूर्वोत्तर के 2,000 छात्रों और महाविद्यालयों के 500 संकाय सदस्यों के लिए इशान विकास योजना का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य में एक आधुनिक अपैरल वस्त्र निर्माण केन्द्र की स्थापना की जाएगी, जिसकी शुरूआत नागालैंड, असम और सिक्किम से होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए केन्द्रीय बजट में 53,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नई रेललाइनों के निर्माण के लिए 28,000 करोड़ रुपए का निर्धारण किया गया है। अंतःराज्य बिजली पारेषण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपए और 2जी मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए इतनी ही राशि निर्धारित की गई है।

मणिपुर में एक राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय और क्षेत्र में 6 नये कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी।

नगालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव में प्रधानमंत्री के भाषण के अंश

सुप्रभात। देवियों और सज्जनों, यहां विश्व प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव मनाने के लिए एकत्र मैत्रीपूर्ण नगा समुदाय के बीच उपस्थित होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस खुशी के पर्व पर आपको शुभकामना देता हूं। मैं इस आश्चर्यजनक महोत्सव को आयोजित करने के लिए नगा समुदाय को बधाई देता हूं। जिसका उद्देश्य अनोखी सांस्कृतिक विविधता और नगालैंड की समृद्ध परंपरा को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और इसकी रक्षा करना है।

मैं नगालैंड को राज्य का दर्जा मिलने की 51 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोगों को बधाई देता हूं। इस पावन दिन, मैं नगा समुदाय से अनुरोध करता हूं कि राज्य बनने के 55 वर्ष बाद पीछे मुड़कर देखिए ! पुनरावलोकन कीजिए ! और अब तक हासिल उपलब्धियों और जो बाकी हासिल करना है, उस पर गौर कीजिए। मैंने आज आपके समाज की ताकत देखी है। यह बहुत समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। इसे प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

आपकी संस्कृति को न सिर्फ रंगारंग नृत्य और गीतों के रूप में समझाया जाना चाहिए बल्कि आपके सभी आचार-व्यवहार में झलकती मजबूती, ईमानदारी, सादगी की नगा संस्कृति को भी लोगों को समझाया जाना चाहिए। जीवन जीने का नगा समुदाय का तरीका आपके सशक्त चरित्र और आपके मेहनत भरे दृष्टिकोण में गर्व से बसा है।

मैं यह भी जानता हूं कि आपकी बहुत समृद्ध जैवविविधता है। आपका क्षेत्र दुनिया के 25 प्रसिद्ध जैव-विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है। इसे हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए। लोग निवेश या पर्याटन के लिए आपके राज्य में आएंगे और आपकी आश्चर्यजनक जैव-विविधता और स्वास्थ्यवर्धक जलवायु के कारण वे ऐसा करेंगे।

नगालैंड को अंग्रेजी भाषा में शिक्षित सबसे अधिक युवा आबादी का आशीर्वाद हासिल है। यह ऐसा लाभ है जिसका उपयोग किया जाना चाहिए। आपको देश के इस भाग में दुनिया के आईटी आउटसॉर्सिंग बिजनस में हाथ आजमाने चाहिए।

मैं नगा समुदाय में नगा महिलाओं को मिली समान हैसियत की भी प्रशंसा करता हूं। मुझे याद है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान तैनात की गई नगा युवतियों ने कितनी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाया था।

नगा खेल प्रेमी होते हैं और मुक्केबाजी, ताइ क्वांडो, फटबॉल और तीरंदाजी में खूब संभावनाएं हैं। मुझे महसूस होता है कि सही दिशा देते हुए, क्षेत्र के लोगों की इस संभावना को साकार करने के लिए व्यवस्थित ढंग से इन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

मैं जानता हूं कि एक दशक से अधिक समय पहले प्रधानमंत्री वाजपेयी नगालैंड आए थे। मैं सोचता हूं कि यदि कोई दिल्ली से नगालैंड आना चाहे या यदि कोई यहां से दिल्ली जाना चाहे तो मुश्किल से 10-15 घंटे लगते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को यहां पहुंचने में 10 से अधिक वर्ष लग गए। मैं नगालैंड के लोगों को आश्वासन देता हूं कि आपको प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए फिर से इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं अकसर नगालैंड के लोगों से मिलने में खुशी महसूस करूंगा।

मैं यह देखने के लिए वापस आऊंगा कि जो मैंने कहा है वह हकीकत में बदल जाए।

आइए हम सब मिलकर, नया गतिमान, शक्तिशाली और अधिक समृद्ध भारत के साथ-साथ नगालैंड का निर्माण करें।

मित्रों, पिछले 2-3 वर्ष से, मैं हमारे देश के इस भाग में रहा हूं। मुझे लगता है कि पहली बार भारत का प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में 3 दिन रहा है। भारत में सेज शब्द बहुत प्रचलित है। विशेष आर्थिक क्षेत्र। लेकिन पिछले तीन दिन यहां रहकर, मुझे यही कहना है कि यह सिर्फ सेज नहीं बल्कि नेज है। जब मैं नेज कहता हूं तो उसका मतलब है नेचुरल इकोनोमिक जोन यानी प्राकृतिक आर्थिक क्षेत्र। भारत के अन्य भागों में मानव निर्मित विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने होंगे लेकिन यहां प्राकृतिक आर्थिक क्षेत्र पहले ही विद्यमान है। लेकिन दुर्भाग्य से उसका पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया है।

मेरी प्राथमिकता पूर्वोत्तर के लिए इस नेज को बढ़ावा देना है। एनई यानी पूर्वोत्तर एनइजेड के लिए है। नेज एनई के लिए है।

मैंने छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री का पदभार संभाला। और मैं कुछ उन प्रयासों का उल्लेख कराना चाहूंगा जो पिछले 6 महीनों में पूर्वोत्तर के लिए किए गए हैं। मुझे यकीन है कि इन प्रयासों के उल्लेख करने का यह सही समय है क्योंकि हम हॉर्नबिल महोत्सव मना रहे हैं और क्रिसमस की तैयारी कर रहे हैं।

ईशान उदय स्कीम पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों के लिए विशेष स्कोलरशिप है जिसके तहत 10,000 विद्यार्थियों को फायदा होगा। ईशान विकास स्कीम इंटर्नशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराएगी तथा पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों को अवकाश के दौरान भारत के अन्य भागों में आइआइटी, एनआइटी, एनआइएफटी में जाने का मौका मिलेगा। प्रत्येक वर्ष 2,000 विद्यार्थी और 500 शिक्षकों को इस स्कीम से लाभ होगा।

हमने पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य में एक-एक आधुनिक अपैरल गारमेंट निर्माण केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है। हम जानते हैं कि यहां कपड़े के क्षेत्र में समृद्ध विरासत है। यहां बुनकरी के मास्टर हैं। हमारी महिलाएं इस कला को उंगलियों में रखती हैं और हमें इस क्षेत्र के विकास के लिए इस क्षमता का उपयोग करना है। और उसके लिए हमने नगालैंड, असम और सिक्किम से शुरुआत करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार इस नए कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च करेगी।

वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान, अटल जी ने अनोखा निर्णय लिया था। उस समय यह फैसला किया गया था कि वार्षिक योजना बजट का 10 प्रतिशत पूर्वोत्तर राज्यों में खर्च किया जाएगा। मेरी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 53,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 28,000 करोड़ रुपये 14 नई रेलवे लाइनों के निर्माण के लिए दिए जाएंगे। यह श्रेष्ठ पर्यटन स्थल है और यहां देश विदेश से बहुत से पर्यटक आते हैं। हमें यहां पर्यटन विकसित करने के लिए सड़क, रेल और वायु संपर्क विकसित करने की जरूरत है।

ऊर्जा जीवन रेखा है। ऊर्जा या बिजली के बिना हम कुछ नहीं कर सकते। पूर्वोत्तर क्षेत्र बिजली प्रणाली सुधार परियोजना के लिए नगालैंड सहित छह पूर्वोत्तर राज्यों में 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य साल भर रात-दिन बिजली आपूर्ति करना है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना के तहत, हमने इस क्षेत्र और दुनिया के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए 2 जी मोबाइल कवरेज के वास्ते 5,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

हमने मणिुपर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है और नगालैंड के लोग इस खेल विश्वविद्यालय के प्राथमिक लाभार्थी होंगे।

हमने पूर्वोत्तर में 6 नए कृषि महाविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि पूर्वोत्तर भारत की आर्गेनिक खेती की राजधानी बन सकता है।

मित्रों, इस हॉर्नबिल महोत्सव में हिस्सा लेना मेरे लिए बहुत अच्छा अवसर है। हम अपना पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के बारे में बहुत उत्सुक हैं।

मुझे यकीन है कि हॉर्नबिल महोत्सव नगालैंड के पर्यटन क्षेत्र में सुधार करेगा और नगालैंड की जनता इस वृद्धि के लाभार्थी होंगे। और जब नगालैंड के लोग समृद्ध होंगे तो पूरे देश को इससे फायदा होगा।

मैं आभारी हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझे इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुझे यकीन है कि इस महोत्सव के अगले 10 दिन में लाखों लोग इस महोत्सव का हिस्सा बनने आएंगे। आपका हार्दिक धन्यवाद !

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study

Media Coverage

Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 4 जनवरी 2025
January 04, 2025

Empowering by Transforming Lives: PM Modi’s Commitment to Delivery on Promises