प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर 2014 को भारत की जनता के साथ अपने विचारों को रेडियो के जरिये साझा करेंगे। प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम तीन अक्टूबर की सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। इस दिन विजयदशमी भी है।
इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। आगामी रेडियो कार्यक्रम को लेकर नागरिकों द्वारा अपनी राय देने के लिए मायगव पर अलग से एक ओपेन फोरम की शुरुआत की गई है।
नागरिकों को विकास, सुशासन और अन्य मुद्दों पर अपने विचार एवं सर्वश्रेष्ठ तरीकों को साझा करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ओपेन फोरम का जिक्र करेंगे और वो फोरम पर आए कुछ बिंदुओं का उल्लेख भी कर सकते हैं।
इससे पहले छह सितंबर 2014 को प्रधानमंत्री ने रेडियो के जरिये लोगों से जुड़ने की बात कही थी और इस पर लोगों की राय जाननी चाही थी। उन्होंने ट्वीट किया था-
Let's connect on the Radio…want your ideas. https://t.co/9C4URtOP6t
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2014
अभी तक रेडियो कार्यक्रम के विचार को लेकर अत्यधिक सकारात्मक फीडबैक मिला है। पूरे भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों ने इस विचार का स्वागत किया है।
रेडियो कार्यक्रम को इस बात के एक और उदाहरण के रूप में देखा गया कि प्रधानमंत्री लोगों के साथ इनोवेटिव तरीकों की मदद से संवाद स्थापित कर रहे हैं। हाल में, 17 सितंबर के दिन गुजराज में दो बेहद व्यस्त और कार्यक्रमों से भरे दिन के बाद प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से एक घंटे से अधिक का समय उनके जन्मदिन पर उन्हें भेजी गई शुभकामनाओं का जवाब देने में बिताया। प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा करते ही ट्विटर पर उत्साह का माहौल बन गया।
Received many ideas & suggestions for my forthcoming Radio programme. Have decided to hold the first programme on 3rd October at 11:00 AM.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2014
3 अक्टूबर को आप सभी से रेडियो पर कुछ मन की बातें करूँगा... https://t.co/No6X3IpkPs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2014