"PM: Delink Religion from Terrorism"
"Japan, UK, EU welcome India-US agreement on Food Security issues with regard to the WTO"
"प्रधानमंत्री ने कहा, धर्म को आतंकवाद से न जोड़ें"
"जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने डब्‍ल्‍यूटीओ से जुड़े खाद्य सुरक्षा मसलों पर भारत-अमेरिका समझौते का स्‍वागत किया"

कल से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्‍मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिस्‍बेन में तीन द्विपक्षीय बैठकें कीं।

8 (4)-684
श्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरून और यूरोपीय संघ के अध्‍यक्ष श्री हरमन वान रॉमपाय से मुलाकात की।

8 (2)-684

इसके अलावा श्री मोदी की मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे से रात्रि भोज के दौरान हुई।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन तीनों ही बैठकों में धर्म को आतंकवाद से न जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया। यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और जापान तीनों ही पक्षों ने इसकी अहमियत पर अपनी हामी भरी।

9 (1)-684

यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और जापान ने विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) से जुड़े खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते का स्‍वागत किया और इन तीनों ने ही इसे अपना समर्थन देने की बात कही। इसे सभी के लिए लाभकारी बताया गया। उपर्युक्‍त तीनों ही बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे का आधुनिकीकरण उनके लिए एक प्राथमिकता है।

यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने व्‍यापक निवेश एवं व्‍यापार समझौते से संबन्धित मुद्दों को सुलझाने पर जोर दिया। यूरोपीय संघ की तरफ से कहा गया कि भारत और यूरोपीय संघ ने मूल्‍यों एवं हितों को साझा किया है, जिसमें इस समझौते से और तेजी आएगी। यूरोपीय संघ ने एक अंत‍राष्‍ट्रीय योग दिवस के प्रस्‍ताव का भी समर्थन किया।

10 (2)-684-CROP
जापानी पक्ष ने जापान के निवेश प्रस्तावों के वास्ते जापान-प्‍लस पहल के लिए भारत को धन्‍यवाद कहा। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्‍योतो के उप महापौर की हालिया वाराणसी यात्रा की सराहना की। दोनों ही पक्षों ने अनेक बहुपक्षीय मसलों पर विचार-विमर्श किया। इनमें वे मुद्दे भी शामिल थे जिन्‍हें जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान और संयुक्‍त राष्‍ट्र में सुधार के सिलसिले में उठाया जा सकता है।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2014

— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2014

— David Cameron (@David_Cameron) November 14, 2014

— Herman Van Rompuy (@euHvR) November 14, 2014

— Herman Van Rompuy (@euHvR) November 14, 2014

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।