प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने वाले सभी नेताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भारत-प्रशांत द्वीपसमूह सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) के लिए भारत आने वाले सभी नेताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। मैं एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन से काफी उम्मीद रखता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे प्रशांत द्वीपसमूह के देशों के साथ भारत का संबंध मजबूत होगा।’’
I welcome all the leaders & delegates who are coming to India for the Forum for India-Pacific Islands Cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2015
I am very optimistic about FIPIC Summit. Am sure it will strengthen India's bond with the Pacific island nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2015