प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 और 3 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जायेंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री इस दौरान प्रार्थना में शिरकत करने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा के साथ-साथ श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करेंगे।